do you see what i see Review Hindi:नेटफ्लिक्स पर do you see what i see नाम की एक हॉरर मूवी रिलीज की गई है कुछ हॉरर मूवी ऐसी होती है जिनको देखकर डरने की जगह हंसी आती है। पर यह फिल्म उस तरह की बिल्कुल भी नहीं है।
यह खतरनाक हॉरर मूवी है जिसे अभी हिंदी में रिलीज नहीं किया गया है। फिल्म में किसी भी तरह के एडल्ट और वल्गर कंटेंट नहीं डाले गये है जिससे आप इस फिल्म को अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं। यह एक इंडोनेशियाई फिल्म है जो की इंग्लिश सबटाइटल के साथ आप लोग देख सकते हैं।
कहानी ‘हमारा’ नाम की एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है यह हर साल अपने बर्थडे के दिन मां-बाप के कब्रिस्तान में जाकर उनकी कब्रों पर फूल चढ़ती है कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब यह लड़की अपने बीसवे बर्थडे पर कब्रिस्तान में जाती है और एक विश मांगती है वह अपनी विश में एक बॉयफ्रेंड को मांग लेती है अब इसकी इस कामना को पूरा करने के लिए कोई इंसान तो नहीं आता है पर उस कब्रिस्तान का एक भूत इसके पीछे पड़ जाता है।
यहां पर सबसे अच्छी बात यह है कि इस लड़की को भी उस भूत से प्यार हो जाता है फिल्म के कांसेप्ट को देखते हुए इसकी प्रेजेंटेशन पर बहुत ज्यादा काम नहीं किया गया क्या यह भूत हमारा की जान ले लेता है यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर जाकर इंग्लिश सबटाइटल में देखना होगा।

pic credit imdb
फिल्म के पहले के 50 मिनट आपको बोरियत फील कराने लगते हैं क्योंकि फिल्म में कुछ भी इंटरेस्टिंग होता हुआ दिखाई नहीं देता इस फिल्म में वह हॉरर और टेंशन का माहौल नहीं बन पाता जो की इसके कॉन्सेप्ट के अनुसार इसमें डाला जा सकता था। प्रोडक्शन वैल्यू काफी वीक है।
अगर एक्टिंग की बात करी जाए तो फिल्म के किसी भी एक्टर ने बहुत अच्छा परफॉर्म नहीं किया है। 1 घंटे 50 मिनट की इस फिल्म का बीजीएम भी कोई खास नहीं है जो हॉरर फिल्मों में बीजीएम सुनने को मिलता है उस तरह का बीजीएम फिल्म से गायब है।
फिल्म का क्लाइमेक्स अनप्रिडिक्टेबल है जो आपको सरप्राइज कर देगा यहां वह होता हुआ दिखाई देता है जो आपने कभी सोचा भी ना था। बस इस फिल्म का यह एक प्लस पॉइंट है। इसके अलावा फिल्म में कुछ भी इंटरेस्टिंग जैसा नहीं है।
फिल्म का कॉन्सेप्ट इतना अच्छा था के इसे और भी एंगेजिंग बनाया जा सकता था पर मेकर की नादानी की वजह से एक अच्छी फिल्म बनते-बनते कहीं रह गई फिल्मी ड्रिप की टीम की तरफ से इस फिल्म को पांच में से दो स्टार दिए जाते हैं।