डेयरी मिल्क और गार्नियर के एड से करियर की शुरुआत करने वाले दिशा पाटनी मनाएंगी अपना 33वा जन्मदिन

By Anam
Published: Thu Jun, 2025 12:29 PM IST
Disha Patani Birthday 2025

Follow Us On

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी जिन्हें फिटनेस क्वीन के नाम से भी जाना जाता है। अपना 33 व जन्मदिन मनाने जा रही हैं। उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर से आई दिशा ने एक्ट्रेस बनने के लिए अपनी पढ़ाई बीच से ही छोड़ दी। उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

मॉडलिंग के लिए छोड़ी पढ़ाई:

दिशा पाटनी का जन्म 13 जून 1992 में उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में हुआ था। जब वह अपनी पढ़ाई कर रही थी इस दौरान उन्होंने फेमिना मिस इंडिया इंदौर में पार्टिसिपेट किया और इस शो में फर्स्ट रनर अप रही। इसके बाद से ही दिशा ने मॉडलिंग की तरफ रुख कर लिया था।

Disha Patani Pic

जब वह लखनऊ में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में बीटेक कर रही थी तभी मॉडलिंग के ऑफर आना शुरू हो गए और उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच से ही छोड़ दी। दिशा के पिता जगदीश सिंह पाटनी उत्तर प्रदेश में डीएसपी थे जो अब रिटायर हो गए हैं वहीं उनकी बहन खुशबू पाटनी आर्मी में थी।और उनके परिवार वाले दिशा से भी कुछ ऐसी ही उम्मीद लगाए थे पर उन्हें एक्ट्रेस बनना था।

डेरी मिल्क गार्नियर के किए एड:

दिशा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की।उन्होंने टीवी पर डेरी मिल्क,गार्नियर और लक्स जैसे कई एडवर्टाइजमेंट में अपने अभिनय की झलक दिखाई।जिसके बाद से उन्हें फिल्म के ऑफर मिले और उनकी पहली फिल्म तेलुगु सिनेमा की ‘लोफर’ थी जो साल 2015 में आई थी इस फिल्म में वह वरुण तेज के साथ नजर आई थी।

Disha Patani Pic 3

28 भाषाओं वाली फिल्म:

दिशा को साल 2016 में बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिला।वह दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में दिखी जहां उनके अभिनय को खूब सराहना मिली और बेस्ट डेब्यू अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।दिशा ने जैकी चैन के साथ 2017 में इंडो चाइनीज फिल्म ‘कुंग फू योगा’ में भी काम किया जिसे 28 भाषाओं में रिलीज किया गया था।इस फिल्म ने दिशा को और ज्यादा पहचान दिलाई इसके बाद वह मलंग,भारत और कल्कि जैसी फिल्मों में नजर आई।

Disha Patani Pic 2

फिटनेस क्वीन:

दिशा बॉलीवुड में अपनी फिटनेस से भी जानी जाती है।वह योगा और एक्सरसाइज के अलावा जिम्नास्टिक और मार्शल आर्ट की भी ट्रेनिंग करती है।उनका यूट्यूब पर एक चैनल भी है जिसमें वह अपने वर्कआउट रूटीन और डांस की फोटो शेयर करती है।इस चैनल की शुरुआत उन्होंने साल 2019 में की थी उनके यूट्यूब चैनल पर अब तक 568k सबस्क्राइबर हो गए हैं वहीं उनके इंस्टाग्राम पर 61.3 मिलियन फॉलोवर्स है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Kajol Maa film:अजय देवगन आर माधवन का नहीं होगा माँ फिल्म में कैमियो जाने क्या कहा काजोल ने ?

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Also Read