Kajol Maa film:अजय देवगन आर माधवन का नहीं होगा माँ फिल्म में कैमियो जाने क्या कहा काजोल ने ?

Kajol Maa Promotion Pinkvilla

Kajol Maa film: विशाल फुरिया के निर्देशन में बनने वाली माँ फिल्म जिसको प्रोडूस कर रहे है अजय देवगन और ज्योति देशपाण्डे फिल्म के मेंन रोल में काजोल और रोनित रॉय नज़र आने वाले है। 27 जून 2025 को माँ सिनेमा घरो में रिलीज़ की जानी है। पिंकविला को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में काजोल ने बताया की उनकी फिल्म MAA में अजय देवगन या आर माधवन कैमियो करने वाले है या नहीं।

माँ के पोस्टर में लिख कर आता है फ्रॉम द वर्ड आफ शैतान जिससे दर्शक ये कयास लगाने लगे के शायद काजोल की माँ फिल्म में हमें शैतान फिल्म के अजय देवगन या आर माधवन देखने को मिले क्युकी शैतान को भी अजय देवगन ने ही प्रोडूस किया था।

अभी हाल ही में काजोल माँ के प्रमोशन के लिए पिंकविला को इंटरव्यू देने गयी थी वह एंकर ने काजोल से जब पूछा के क्या हमें माँ फिल्म में अजय देवगन या आर माधवन देखने को मिलेंगे इस सवाल का जवाब देते हुए काजोल ने कहा नहीं नहीं काश आपने ये राय मुझे पहले दी होती अगर ये सुझाव हमें पहले दिया जाता तो हो सकता था इसे फिल्माया जाता।आगे काजोल जवाब देती हुई कहती है के अब काफी देर हो गयी शूटिंग खत्म हो चुकी फिल्म रिलीज़ होने वाली है हम इतना कुछ फिल्म में अब नहीं जोड़ सकते।

विशाल फुरिया और काजोल रोनित रॉय की हालिया फिल्मे

माँ के निर्देशक विशाल फुरिया ने माँ से पहले भी एक मराठी हॉरर फिल्म लपाछपी बनाई थी छोरी और छोरी २ प्राइम विडिओ के लिए इसके साथ ही क्राइम थ्रिलर फॉरेंसिक फिल्म जो की ज़ी 5 पर स्ट्रीम हुई थी।

काजोल के साथ फिल्म में रोनित रॉय भी नज़र आएंगे अंतिम बार रोनित अक्षय कुमार टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मिया छोटे मिया में दिखाई दिए थे। वही अगर काजोल की बात करे तो वो अंतिम बार निर्देशक शशांक चतुर्वेदी की फिल्म कृति सेनन के साथ दो पत्ती में नज़र आयी थी। जिसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था।

VIDEO CREDIT PINKVILLA

READ MORE

Nikita Roy Trailer: सोनाक्षी सिन्हा और परेशरावल की हुई टक्कर आ गया है निकिता रॉय का खौफनाक ट्रेलर

Avika Gor Boyfriend: बलिका वधू की आनंदी ने कर ली है सगाई।

Salon De Holmes release date:क्या ली सी यंग और किम दा सोम मिलकर रहस्य को सुलझा पाएंगी?

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now