Disha Patani Birthday 2025: बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी जिन्हें फिटनेस क्वीन के नाम से भी जाना जाता है। अपना 33 व जन्मदिन मनाने जा रही हैं। उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर से आई दिशा ने एक्ट्रेस बनने के लिए अपनी पढ़ाई बीच से ही छोड़ दी। उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
मॉडलिंग के लिए छोड़ी पढ़ाई:
दिशा पाटनी का जन्म 13 जून 1992 में उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में हुआ था। जब वह अपनी पढ़ाई कर रही थी इस दौरान उन्होंने फेमिना मिस इंडिया इंदौर में पार्टिसिपेट किया और इस शो में फर्स्ट रनर अप रही। इसके बाद से ही दिशा ने मॉडलिंग की तरफ रुख कर लिया था।

जब वह लखनऊ में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में बीटेक कर रही थी तभी मॉडलिंग के ऑफर आना शुरू हो गए और उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच से ही छोड़ दी। दिशा के पिता जगदीश सिंह पाटनी उत्तर प्रदेश में डीएसपी थे जो अब रिटायर हो गए हैं वहीं उनकी बहन खुशबू पाटनी आर्मी में थी।और उनके परिवार वाले दिशा से भी कुछ ऐसी ही उम्मीद लगाए थे पर उन्हें एक्ट्रेस बनना था।
डेरी मिल्क गार्नियर के किए एड:
दिशा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की।उन्होंने टीवी पर डेरी मिल्क,गार्नियर और लक्स जैसे कई एडवर्टाइजमेंट में अपने अभिनय की झलक दिखाई।जिसके बाद से उन्हें फिल्म के ऑफर मिले और उनकी पहली फिल्म तेलुगु सिनेमा की ‘लोफर’ थी जो साल 2015 में आई थी इस फिल्म में वह वरुण तेज के साथ नजर आई थी।

28 भाषाओं वाली फिल्म:
दिशा को साल 2016 में बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिला।वह दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में दिखी जहां उनके अभिनय को खूब सराहना मिली और बेस्ट डेब्यू अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।दिशा ने जैकी चैन के साथ 2017 में इंडो चाइनीज फिल्म ‘कुंग फू योगा’ में भी काम किया जिसे 28 भाषाओं में रिलीज किया गया था।इस फिल्म ने दिशा को और ज्यादा पहचान दिलाई इसके बाद वह मलंग,भारत और कल्कि जैसी फिल्मों में नजर आई।

फिटनेस क्वीन:
दिशा बॉलीवुड में अपनी फिटनेस से भी जानी जाती है।वह योगा और एक्सरसाइज के अलावा जिम्नास्टिक और मार्शल आर्ट की भी ट्रेनिंग करती है।उनका यूट्यूब पर एक चैनल भी है जिसमें वह अपने वर्कआउट रूटीन और डांस की फोटो शेयर करती है।इस चैनल की शुरुआत उन्होंने साल 2019 में की थी उनके यूट्यूब चैनल पर अब तक 568k सबस्क्राइबर हो गए हैं वहीं उनके इंस्टाग्राम पर 61.3 मिलियन फॉलोवर्स है।
READ MORE
Kajol Maa film:अजय देवगन आर माधवन का नहीं होगा माँ फिल्म में कैमियो जाने क्या कहा काजोल ने ?
Nikita Roy Trailer: सोनाक्षी सिन्हा और परेशरावल की हुई टक्कर आ गया है निकिता रॉय का खौफनाक ट्रेलर