Dil Dosti Aur Dogs trailer cast release date:रिलेशनशिप के उधड़े हुए तानोंबानो,करियर सेट करने की होड़ और अकेलेपन से जूझ रही महिला। इन तीन तरह की टाइमलाइन में ढली हुई, 28 फरवरी को आने वाली नई फिल्म “दिल दोस्ती और डॉग्स” (Dil Dosti Aur Dogs) के ट्रेलर को आज दोपहर 12:00 यूट्यूब पर लॉन्च कर दिया गया है।
जिसके मुख्य किरदारों में कई दिग्गज चेहरे शामिल हैं जिनमें’ नीना गुप्ता, शरद केलकर,कीर्ति केलकर, कुनाल रॉय कपूर,टीनू आनंद, एहान भट और त्रिधा चौधरी हैं।
दिल दोस्ती और डॉग्स को सिनेमाघरों में नहीं बल्कि सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘जिओहॉटस्टार‘ पर रिलीज किया जाएगा। जिसे डायरेक्टर “विरल शाह” ने डायरेक्ट किया है, जिन्हें ‘राष्ट्रीय पुरस्कार’ से भी सम्मानित किया जा चुका है। आईए जानते हैं “रिश्तो के आटे में गुंधी हुई, यह दिल दोस्ती और डॉग्स नाम की रोटी” अर्थात फिल्म की कहानी संक्षिप्त में और करते हैं इसका ट्रेलर रिव्यू।
4 different journeys of Love, Healing & second chances- all with a help from the furry friends & wagging tails!#DilDostiAurDogs streaming from February 28 only on @JioHotstar#DilDostiAurDogsOnJioHotstar pic.twitter.com/9HBDu094QR
— JioHotstar (@JioHotstar) February 25, 2025
दिल दोस्ती और डॉग्स सारांश:
फिल्म में तीन अलग-अलग कहानी देखने को मिलेगी जिनमें पहली ‘संजय’ (शरद केलकर)
उनकी वाइफ ‘नीलिमा’ (कीर्ति केलकर) और उनकी छोटी बेटी को दिखाया गया है। संजय जिन्होंने नीलिमा से दूसरी शादी की है,
जिस कारण उनकी बेटी संजय को पिता के रूप में एक्सेप्ट नहीं करती। पर संजय की फैमिली में बड़ा ट्विस्ट तब आता है, जब यह परिवार एक पालतू ‘डॉग’ (किमोन) को अडॉप्ट करता है।
अपने इस फिल्मी एक्सपीरियंस को “शरद केलकर” ने सोशल मीडिया हैंडल पर भी साझा किया जिसमें उन्होंने दिल दोस्ती और डॉग्स फिल्म में निभाई हुए अपने रोल के बारे में बात की। और यह भी बताया कि असल जिंदगी में भी वे डॉग्स के काफी करीब रहते हैं।
तो वहीं फिल्म की अगली कहानी में ‘अर्जुन’ (कुणाल रॉय कपूर) और ‘रेबिका’ (त्रिदा चौधरी) नाम के दो कपल्स नज़र आते हैं जिनकी आवास में बिल्कुल भी नहीं बनती। और अपने रिलेशनशिप को सुधारने के लिए दोनों ही ‘थैरेपिस्ट’ “टीनू आनंद” का सहारा ले रहे हैं।
और फिल्म की तीसरी और आखिरी कहानी में ‘नीना गुप्ता’ नजर आती हैं जो अकेलेपन से जूझ रही हैं। अब कैसे यह तीनों कहानी आपस में टकराती हैं और कहानी में क्या नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं इन्हें जानने के लिए करना होगा थोड़ा इंतजार और देखनी होगी 28 फरवरी को यह फिल्म।