Devra Hindi Ott Release: साल की बेस्ट तेलुगु फिल्मों में से एक, इस दिन ओटीटी पर

Published: Wed Nov, 2024 12:50 AM IST
Devra Hindi Ott Release on Netflix

Follow Us On

दोस्तों, इस साल की बेस्ट तेलुगु फिल्मों में से एक देवरा ने रिलीज़ होने से पहले ही फैन्स को अपना दीवाना बना दिया था। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी समुद्र के रखवाले पर आधारित है, जो लुटेरों से समुद्र को बचाने के लिए सामने आता है।

इस फिल्म ने IMDb पर 6.2 की रेटिंग हासिल की है। इसे 27 सितंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज़ किया गया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा कलेक्शन किया।

फिल्म के डायरेक्टर और सह-लेखक हैं कोरटाला शिवा। फिल्म का प्रोडक्शन युवा सुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स के बैनर तले पूरा किया गया है। मुख्य कलाकार के रूप में नजर आए हैं जूनियर एनटीआर और उनके अपोजिट नकारात्मक किरदार में हैं बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान।

फिल्म की हीरोइन हैं जाह्नवी कपूर, जिनकी केमिस्ट्री एनटीआर के साथ कमाल की थी। इन दोनों की जोड़ी ने मिलकर फिल्म की कहानी में एक शानदार लव और रोमांस का तड़का लगाया, जिससे कहानी और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग बन गई।

इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को बनाने के लिए 300 करोड़ का बजट लगाया गया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा कलेक्शन किया।

फिल्म ने शुरुआती दिनों में लगातार तीन दिनों तक बढ़त के साथ बॉक्स ऑफिस पर कारोबार किया, लेकिन चौथे दिन से कलेक्शन में कमी आने लगी। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 469.15 करोड़ का कारोबार किया।

एक्शन और थ्रिलर लवर्स के लिए यह एक बेस्ट फिल्म है, जिसमें आपको दिल को दहला देने वाले मार-काट और खून-खराबे वाले सीन देखने को मिलेंगे। बात करें इस फिल्म के OTT रिलीज़ की, तो यह तेलुगु भाषा में पहले ही नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हो चुकी है।

लेकिन जो लोग फिल्म के हिंदी डब का इंतज़ार कर रहे हैं, उनके लिए यह आर्टिकल बनाया गया है, जिसमें आपको फिल्म के हिंदी डब रिलीज़ से जुड़ी सारी जानकारी मिलने वाली है।

देवरा फिल्म हिंदी रिलीज़ फुल जानकारी

आप लोग अगर फिल्मों के शौकीन हैं, तो अच्छी तरह जानते हैं कि किसी भी फिल्म के साउथ वर्जन और हिंदी डब वर्जन के रिलीज़ कॉन्ट्रैक्ट और प्रक्रिया में काफी अंतर होता है।

इसीलिए आपको देवरा साउथ वर्जन में तो OTT पर मिल गई है, लेकिन अगर बात करें इसके हिंदी डब OTT रिलीज़ की, तो फिल्म के थिएटर रिलीज़ से दो महीने का समय जोड़ते हैं। इस हिसाब से यह फिल्म हमें 21 नवंबर 2025 को नेटफ्लिक्स के OTT प्लेटफॉर्म पर हिंदी भाषा में देखने को मिलेगी।

देवरा नेटफ्लिक्स हिंदी OTT रिलीज़ का समय

देवरा फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 8 नवंबर 2024 से सभी साउथ भाषाओं में रिलीज़ कर दिया गया था, लेकिन 8 नवंबर को देवरा को हिंदी में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ नहीं किया गया। तब नेटफ्लिक्स की ओर से बताया गया था कि इस फिल्म को 21 नवंबर 2025 से हिंदी में रिलीज़ किया जाएगा। अब नेटफ्लिक्स की ओर से आधिकारिक तौर पर पुष्टि हो चुकी है कि देवरा फिल्म को 21 नवंबर 2025 को रिलीज़ कर दिया जाएगा। अगर बात करें फिल्म की रिलीज़ टाइमिंग की, तो जैसे ही 21 नवंबर 2025 की रात 12:00 बजेगी, इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दिया जाएगा।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

सिद्धार्थ रॉय तेलुगु मूवी रिव्यू हिंदी में

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read

Leave a Comment