Devra:दोस्तों इस साल की बेस्ट तेलुगु फिल्मों में से एक देवरा, जिसने रिलीज़ होने के बाद से ज़्यादा रिलीज़ से पहले ही फैन्स को अपना दीवाना बना दिया था।ये एक एक्शन थ्रीलर फ़िल्म थी जिसकी कहानी समुद्र के रखवाले पर आधारित है जो लुटेरों से समुद्र को बचाने के लिए सामने आता है।
इस फ़िल्म ने imdb पर 6.3* की रेटिंग हासिल की थी जिसको को 27 सितम्बर 2024 को थिएटर्स रिलीज़ किया गया था और फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन किया था।
फ़िल्म के डायरेक्टर और सह लेखक है कोराताला शिवा, फ़िल्म के प्रोडक्शन को पूरा किया गया है युवा सुधा प्रोडक्शन हाउज के द्वारा जिसमे मुख्य कलाकार के रूप में नज़र आये थे जूनियर एन टी आर और इनके अपोजिट नेगेटिव रोल में थे बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान।
ये भी पढ़े
जानिये “Kishkindha Kaandam” के ये Hidden Secrets दिमाग हिलाने वाले
फ़िल्म की हीरोइन है जानवी कपूर जिनकी केमिस्ट्री एन टी आर के साथ कमाल की थी। इन दोनों की जोड़ी ने मिलकर फ़िल्म की कहानी में एक अच्छा लव और रोमांस का तड़का दिया था जिससे कहानी और भी ज़्यादा इंट्रेस्टिंग बन गयी थी।
इस एक्शन थ्रीलर फ़िल्म को बनाने के लिए 300 करोड़ का बजट लगाया गया था और फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी अच्छा खासा किया था।
फ़िल्म ने शुरुआती दिनों में लगातार तीन दिनों तक बढ़त के साथ बॉक्स ऑफिस पर कारोबार किया था लेकिन चौथे दिन से कलेक्शन डाउन जाने लगा था। सैकनिल्क के अनुसार फ़िल्म ने वर्ल्ड वाइड 421.63 करोड़ का कारोबार किया था।
एक्शन और थ्रीलर लवर्स के लिए तो ये एक बेस्ट फ़िल्म है जिसमे आपको दिल को दहला देने वाले मर काट खून खराबे वाले सीन्स देखने को मिलेंगे। बात करें इस फ़िल्म के ott रिलीज़ की तो वो तो पहले ही नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर तेलुगु लैंग्वेज में हो चुकी है।
लेकिन जो लोग फ़िल्म के हिंदी डब का इंतज़ार कर रहे है, आज का ये आर्टिकल उन्ही के लिए बनाया गया है जिसमे आपको फ़िल्म के हिंदी डब रिलीज़ से जुडी सारी इनफार्मेशन मिलने वाली है।

pic credit imdb
देवरा फ़िल्म हिंदी रिलीज़ फुल इनफार्मेशन –
आप लोग अगर फिल्मों के शौक़ीन है तो आप लोग अच्छी तरह जानते है कि किसी भी फ़िल्म के साउथ वर्जन और हिंदी डब वर्जन के रिलीज़ कॉन्ट्रैक्ट और फुल मेथड में काफ़ी अंतर होता है।
इसी लिए आपको देवरा साउथ वर्जन में तो मिल गयी है ott पर लेकिन अगर बात करें इसके हिंदी डब ott रिलीज़ की तो फ़िल्म के थिएटर रिलीज़ से अगर दो महीने का समय जोड़ते है तो 22 नवंबर को ये फ़िल्म हमें नेटफ्लिक्स के ott प्लेटफार्म पर हिंदी लैंग्वेज में देखने को मिल जाएगी।
देवारा नेटफ्लिक्स हिंदी ओटीटी रिलीज का समय (Devara Netflix Hindi OTT Release Time)
देवरा फिल्म को नेटफ्लिक्स पर पहले ही 8 नवंबर से सभी साउथ लैंग्वेज में रिलीज कर दिया गया था पर 8 नवंबर को देवरा को हिंदी में नेटफ्लिक्स पर रिलीज नहीं किया गया था ,तब नेटफ्लिक्स की तरफ से यह बताया गया था कि इस फिल्म को 22 नवंबर से हिंदी में रिलीज कर दिया जाएगा पर अब नेटफ्लिक्स की तरफ से आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि कर दी गई है कि देवरा फिल्म को 21 नवंबर को ही रिलीज कर दिया जाएगा बात करें अगर देवरा फिल्म की रिलीज के टाइमिंग की तो जैसे ही 21 नवंबर लगेगा रात 12: 00 इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दिया जाएगा।