Siddharth Roy Telugu movie review in Hindi:23 फरवरी 2024 को एक तेलुगू फिल्म थिएटर्स में रिलीज की गई थी और अब इस फिल्म का हिंदी डब वर्जन भी हम सबके लिए रिलीज़ कर दिया गया है जो आपको आहा Aha के प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगी ।
फिल्म की हिंदी डब बहुत ही बेहतरीन की गई है। इस फ़िल्म की स्टोरी रोमांस और सच्ची मोहब्बत पर आधारित है जो प्यार की एक बेहतरीन लेकिन आपके मन को अशांत करने वाली कहानी हमारे सामने प्रस्तुत करती है।फ़िल्म में आपको डायरेक्टर “वी यशस्वी” का डायरेक्शन देखने को मिलेगा और फ़िल्म की कहानी के लेखक है लुधीर बायरेड्डी,वी यशस्वी।
इस फ़िल्म के कलाकारों में आपको मुख्य रूप से 5 कलाकार नज़र आएंगे जिनके नाम है गौरव माहौर,कल्याणी नटराजन,तन्वी नेगी,दीपक सरोज,मैथयु वरगिस आदि।
फ़िल्म की कहानी –
बात करें अगर फ़िल्म की कहानी की तो इसमें आपको सिद्धार्थ नाम का करैक्टर देखने को मिलेगा जो बहुत ही अमीरज़ादा टाइप का लड़का है, जिसे आप एक बिगड़ा हुआ लड़का कह सकते है।इस पैसे वाले लडके की मुलाक़ात एक दिन इंदुमती नाम की लड़की से होती है।
जिससे मिलने के बाद अब इसका जीवन पूरी तरह से बदल जाता है। अब सिद्धार्थ के दिमाग़ पर दिन रात सिर्फ और सिर्फ इंदुमती ही छायी रहती है। इंदुमती के प्यार में सिद्धार्थ पूरी तरह से पागल हो जाता है और किसी भी हद तक जाने के लिए मजबूर हो जाता है।
कहानी में आपको एक बार फिर से खूब सारे ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे ज़ब सिद्धार्थ को अपने प्यार में पागल कर के इंदुमती कहीं गायब हो जाती है और सिद्धार्थ के द्वारा बहुत ढूंढने पर भी इंदुमती का कहीं पता नहीं चलता है।इस फ़िल्म में सिद्धार्थ और इंदुमती के द्वारा प्यार की एक नई मिसाल देखने को मिलेगी।
फ़िल्म के प्लस पॉइंट –
इस फ़िल्म को उन लोगो के लिए बनाया गया है जिन्हें पागलपन वाली प्यार भरी स्टोरी देखना पसंद है जिसमे कुछ एडल्ट कॉन्टेन्ट भी ऐड हो।अगर आपको कबीर सिंह और अर्जुन रेड्डी जैसी फ़िल्में पसंद आयी थी और आप उन फिल्मों के फैन है तो ये फ़िल्म आपके लिए ही बनी है जिसमे प्यार के लिए पागलपन और एक जूनून देखने को मिलेगा।
फ़िल्म के माईनस पॉइंट –
फ़िल्म की स्टोरी में कोई नयापन नहीं मिलेगी आपको फ़िल्म पूरी की पूरी संदीप रेड्डी वांगा की फ़िल्म कबीर सिंह की डिट्टो कॉपी करने की नाकाम कोशिश फील होगी। फ़िल्म में आपको वही कबीर सिंह वाला पागलपन, और कुछ इर्रिटेटिंग सीन्स भी देखने को मिलेंगे। प्यार और रोमांस को इस तरह से दिखाया गया है जो कहानी को पॉजिटिव वे की बजाए नेगेटिव वे में ले जाते है।
निष्कर्ष –
अगर आपके पास कुछ अच्छा देखने को नहीं है तो एन्जॉयमेंट के लिए और अपने टाइम को पास करने के लिए इस फ़िल्म को फन टू वॉच के परपज से एक बार देख सकते है।फ़िल्म की IMDB रेटिंग है 6.8* और मेरी तरफ से इस फ़िल्म को दिए जाते है 5 में से 2*।