देवा:2025 की पहली मसाला एंटरटेनर बनने की तैयारी

Deva Trailer Review HINDI

Deva Trailer Review HINDI:शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म देवा का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है शाहिद कपूर की देवा ने अपने छोटे से टीज़र के साथ ही पहले ही हाइप बना ली थी। ट्रेलर के आने के बाद अब इस फिल्म की और भी चर्चाएं होना शुरू हो गई हैं।

कबीर सिंह से शाहिद कपूर का एग्रेसिव लुक लोगों को ऐसा पसंद आया कि उन्हें “रोशन एन्ड्रूज” ने देवा फिल्म के लिए रोल ऑफर कर दिया। देव एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे हम मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की मुंबई पुलिस का अनऑफिशियल वर्जन भी कह सकते हैं।

शाहिद कपूर अपने एग्रेसिव रोल में दर्शकों के द्वारा बहुत पसंद किए जाते हैं। उड़ता पंजाब हैदर कबीर सिंह कमीने जैसी अच्छी फिल्में देने वाले शाहिद कपूर की देवा फिल्म का ट्रेलर जिस तरह से कट किया गया है वह काफी इंप्रेसिव है।

जिस तरह से ट्रेलर में शाहिद कपूर का पुलिस वाले के रूप में प्रेजेंटेशन की गई है उसे कॉप यूनिवर्स के रोहित शेट्टी को कुछ सीखना चाहिए बिना किसी ग्लैमर के साथ 2 मिनट 18 सेकंड में हमें यह पता चलता है कि 2025 की पहली मांस मसाला एंटरटेनमेंट फिल्म देवा होने वाली है।

वैसे तो ट्रेलर से फिल्म का अंदाजा लगाया नहीं जा सकता, कई बार ट्रेलर बहुत अच्छा होते हुए भी फिल्म उतनी अच्छी नहीं निकलती पर देवा का ट्रेलर इतना तेज तर्रार तरीके से लाया गया है जिसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है की फिल्म हमारे सामने किस तरह से पेश की जाने वाली है।

ट्रेलर के “आई एम माफिया” जैसे दमदार डायलॉग के साथ थिएटर में तालियां और सीटियों की बौछार होने वाली है। टीज़र और ट्रेलर को देखकर एक बात तो कंफर्म है के जैक विजय का बीजीएम फिल्म में दमदार होने वाला है जैक ने पहले भी बहुत सारी मलयालम फिल्म में अपना म्यूजिक दिया है।

एक्शन और एनर्जी से भरे हुए इसके एक्शन सीन इनको और भी प्रभावी बना रहे हैं ट्रेलर देखकर एक बात तो कंफर्म है कि मुंबई पुलिस के किसी एक ऑफिसर को किसी गैंग के द्वारा मार दिया जाता है अब इस ऑफिसर के मौत का बदला लेने के लिए शाहिद कपूर और उनकी टीम पूरी मुंबई के माफियाओं को चुन-चुन कर ढूंढ-ढूंढ कर मारते हैं।

शाहिद कपूर हमेशा से अंडररेटेड एक्टर के रूप में जाने जाते हैं जिन्होंने बहुत सारी फ्लॉप फिल्म देने के बाद भी अपने आप को इंडस्ट्री में जमा रखा है। वह भी सिर्फ और सिर्फ अपनी एक्टिंग के बल पर। देवा फिल्म को देखना इसलिए भी जरूरी होता है की पहली बार मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के रोशन एन्ड्रूज डायरेक्टर बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।

2024 से मलयालम फिल्म ने अपनी रफ़्तार कुछ इस तरह से पकड़ रखी है जो कि 2025 में भी रुकने का नाम नहीं ले रही है मलयालम फिल्म का प्रजेंटेशन ही इतना तगड़ा होता है कि वह मांस एक्शन एंटरटेनमेंट बन जाती है। अमित राय की सिनेमैटोग्राफी फिल्म को और भी शानदार बनाने का काम कर रही है जो बड़े पर्दे पर देखने में और भी मजेदार लगेगी।

शाहिद कपूर ने अपनी फिल्मों की शुरुआत इश्क विश्क के चॉकलेटी बॉय से की कौन जानता था किसे पता था कि वह अचानक से एक एक्शन अवतार के रूप में हमारे सामने आएगा इसके सफल होने के लिए फिल्मी ड्रिप की ओर से देवा फिल्म की पूरी कास्ट को अग्रिम बधाई ।

READ MORE

Power Of Paanch Review:सुपरनेचुरल पावर वाला ये शो जो देगा आपको मिस्ट्री और सस्पेंस का नया एक्सपीरियंस

Mission Grey House: सस्पेंस और थ्रिलर की धज्जियां उड़ाती फ़िल्म मिशन ग्रे हाउस।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts