Deva Trailer Review HINDI:शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म देवा का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है शाहिद कपूर की देवा ने अपने छोटे से टीज़र के साथ ही पहले ही हाइप बना ली थी। ट्रेलर के आने के बाद अब इस फिल्म की और भी चर्चाएं होना शुरू हो गई हैं।
कबीर सिंह से शाहिद कपूर का एग्रेसिव लुक लोगों को ऐसा पसंद आया कि उन्हें “रोशन एन्ड्रूज” ने देवा फिल्म के लिए रोल ऑफर कर दिया। देव एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे हम मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की मुंबई पुलिस का अनऑफिशियल वर्जन भी कह सकते हैं।
शहीद कपूर की फ़िल्म देवा हैं इस साउथ मूवी का रीमेक #DevaTeaser #Deva #ShahidKapoor #SHAHID #viralvideo #TrendingNow pic.twitter.com/buXMSYAVhw
— FilmyDrip (@filmydrip) January 5, 2025
शाहिद कपूर अपने एग्रेसिव रोल में दर्शकों के द्वारा बहुत पसंद किए जाते हैं। उड़ता पंजाब हैदर कबीर सिंह कमीने जैसी अच्छी फिल्में देने वाले शाहिद कपूर की देवा फिल्म का ट्रेलर जिस तरह से कट किया गया है वह काफी इंप्रेसिव है।
जिस तरह से ट्रेलर में शाहिद कपूर का पुलिस वाले के रूप में प्रेजेंटेशन की गई है उसे कॉप यूनिवर्स के रोहित शेट्टी को कुछ सीखना चाहिए बिना किसी ग्लैमर के साथ 2 मिनट 18 सेकंड में हमें यह पता चलता है कि 2025 की पहली मांस मसाला एंटरटेनमेंट फिल्म देवा होने वाली है।
वैसे तो ट्रेलर से फिल्म का अंदाजा लगाया नहीं जा सकता, कई बार ट्रेलर बहुत अच्छा होते हुए भी फिल्म उतनी अच्छी नहीं निकलती पर देवा का ट्रेलर इतना तेज तर्रार तरीके से लाया गया है जिसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है की फिल्म हमारे सामने किस तरह से पेश की जाने वाली है।
ट्रेलर के “आई एम माफिया” जैसे दमदार डायलॉग के साथ थिएटर में तालियां और सीटियों की बौछार होने वाली है। टीज़र और ट्रेलर को देखकर एक बात तो कंफर्म है के जैक विजय का बीजीएम फिल्म में दमदार होने वाला है जैक ने पहले भी बहुत सारी मलयालम फिल्म में अपना म्यूजिक दिया है।
क्या शाहिद कपूर की देवा इस मलयालम ब्लॉकबस्टर का है हिंदी रीमेक https://t.co/NbIrEKJzuR
— FilmyDrip (@filmydrip) January 5, 2025
एक्शन और एनर्जी से भरे हुए इसके एक्शन सीन इनको और भी प्रभावी बना रहे हैं ट्रेलर देखकर एक बात तो कंफर्म है कि मुंबई पुलिस के किसी एक ऑफिसर को किसी गैंग के द्वारा मार दिया जाता है अब इस ऑफिसर के मौत का बदला लेने के लिए शाहिद कपूर और उनकी टीम पूरी मुंबई के माफियाओं को चुन-चुन कर ढूंढ-ढूंढ कर मारते हैं।
शाहिद कपूर हमेशा से अंडररेटेड एक्टर के रूप में जाने जाते हैं जिन्होंने बहुत सारी फ्लॉप फिल्म देने के बाद भी अपने आप को इंडस्ट्री में जमा रखा है। वह भी सिर्फ और सिर्फ अपनी एक्टिंग के बल पर। देवा फिल्म को देखना इसलिए भी जरूरी होता है की पहली बार मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के रोशन एन्ड्रूज डायरेक्टर बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।
2024 से मलयालम फिल्म ने अपनी रफ़्तार कुछ इस तरह से पकड़ रखी है जो कि 2025 में भी रुकने का नाम नहीं ले रही है मलयालम फिल्म का प्रजेंटेशन ही इतना तगड़ा होता है कि वह मांस एक्शन एंटरटेनमेंट बन जाती है। अमित राय की सिनेमैटोग्राफी फिल्म को और भी शानदार बनाने का काम कर रही है जो बड़े पर्दे पर देखने में और भी मजेदार लगेगी।
शाहिद कपूर ने अपनी फिल्मों की शुरुआत इश्क विश्क के चॉकलेटी बॉय से की कौन जानता था किसे पता था कि वह अचानक से एक एक्शन अवतार के रूप में हमारे सामने आएगा इसके सफल होने के लिए फिल्मी ड्रिप की ओर से देवा फिल्म की पूरी कास्ट को अग्रिम बधाई ।
READ MORE
Mission Grey House: सस्पेंस और थ्रिलर की धज्जियां उड़ाती फ़िल्म मिशन ग्रे हाउस।