31 जनवरी 2025 को रिलीज़ होने वाली अपकमिंग फिल्म ‘देवा’ जो शाहिद के करियर की काफी मुख्य फिल्म साबित होने वाली है। भले ही इसे साउथ फिल्म मुंबई पुलिस का रीमेक बताया जा रहा हो पर जिस तरह से फिल्म का ट्रेलर देखने को मिला उससे तो यह साफ जाहिर हो रहा है कि देवा साउथ का रीमेक ना होकर उससे इंस्पायर्ड जरूर हो सकती है।
क्योंकि जिस तरह से शाहिद की पिछली फिल्म जर्सी फ्लॉप हुई,उसकी भरपाई सिर्फ देवा ही कर सकती है हालांकि 2024 में शाहिद की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया भी देखने को मिली थी जो कि काफी हिट रही।
देवा के टिकट की एडवांस बुकिंग आज से शुरू कर दी गई है भले ही इसे रिलीज़ होने में अभी चार दिन का वक्त बाकी हो, पर शाहिद के फैंस की इस फिल्म के प्रति दीवानगी इसकी एडवांस बुकिंग के भरते स्लॉट को देखकर ही जाहिर हो रही है।
हाल ही में शाहिद का यूट्यूब पर एक पॉडकास्ट देखने को मिला जिसमें उन्होंने अपनी लाइफ की बहुत सारी चीजें और अपनी फिल्मी जर्नी को शेयर किया है साथ ही अपनी आने वाली फिल्म देवा के बारे में भी कई खुलासे किए। आइए जानते हैं क्या हैं वे खुलासे हमारे इस आर्टिकल में।
इंसान को असली होना चाहिए
एक बड़े यूट्यूबर से बातचीत के दौरान शाहिद कपूर ने बताया कि कैसे वे मुश्किल परिस्थिति में भी अपने आप को कूल रखते हैं। उनका मानना है कि इंसान को हमेशा सच्चा बन के रहना चाहिए और जैसा वह अंदर से है बाहर से भी उसे वैसा ही होना चाहिए।
अगर इन सभी चीजों को इंसान अपनी जिंदगी में इंप्लीमेंट कर दे तो उसका बुरा दौर कभी नहीं आ सकता और अगर आप एक फर्जी चरित्र के इंसान हैं तो वह लोगों को दिख जाता है।
शाहिद कपूर की पिछली हिट फिल्में और उनके कलेक्शन
विवाह
साल 2006 में आई फिल्म विवाह जिसके मुख्य किरदार में शाहिद कपूर और अमृता राव नजर आए थे। जिसका बजट 8 करोड़ था और रिलीज़ के बाद इसने तकरीबन 44 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था। जोकि फिलहाल नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
जब वी मेट
साल 2008 में आई फिल्म जब वी मेट जिसके मुख्य किरदार में शाहिद कपूर और करीना कपूर दिखाई दिए थे,जिसका टोटल बजट 15 करोड़ रुपए था और इसने अपने लाइफटाइम में दुनियाभर से 49 करोड़ की कमाई की। शाहिद की यह बेहतरीन लव स्टोरी फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
कबीर सिंह
2019 में आई शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह का बजट 60 करोड़ था। जिसने अपने लाइफटाइम में टोटल 379 करोड़ की कमाई की।
जो कि शाहिद के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सोलो फिल्म है। एक डॉक्टर के जुनून और प्यार की यह कहानी आप नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Marco Malayalam OTT: मलयालम फिल्म मार्को को 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था।







