Dev Kharoud Majhail क्या यह 2025 की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म है?

Dev Kharoud Majhail Review hindi

Dev Kharoud Majhail Review hindi:देव खरौद की मझाइल को सिनेमा घरो में रिलीज़ कर दिया गया है। इसके मुख्य कलाकारों में देव खरौद,गुग्गु गिल,मार्क रंधावा दिखाई दे रहे है। ट्रेलर देख कर जैसा लग रहा था के इस फिल्म की कहानी क्या होने वाली है पर ट्रेलर से यह फिल्म बिलकुल अलग निकली।

इसकी शुरुवात में एकडिस्क्लेमर देखने को मिलता है जिसमे बताया गया है के इस फिल्म के द्वारा माझा को किसी भी तरह से गलत दिखाने की कोशिश नहीं की गयी है।

आमतौर पर माझा लोग अपने योद्धा जैसे स्वभाव के लिए ऐतिहासिक रूप से जाने जाते हैं।यह पूरी कहानी एक काल्पनिक घटना है जिसका किसी भी जीवित या मर्त्यु व्यक्ति से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।16 साल से कम आयु के लोगो के लिए यह नहीं है या ये कह ले के यह फैमली के साथ बैठ कर देखने लायक नहीं है।

कहानी

कहानी शेर सिंह संधू जिनका रोल गग्गू गिल प्ले कर रहे है। जो माझे का राजा बना हुआ है। इसका दाया हाथ बलदेव सिंह देव खरौद है।

रूपी गिल एक पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखायी दे रही है। मझाइल वुमेन इम्पॉरवमेन्ट को बढ़ावा देने वाली फिल्म है।

रूपी गिल के द्वारा बोले गए सभी डायलॉग कठोर के साथ सत्य भी है जो आजकल के बच्चो पर खासा असर डालने वाले है जिस तरह से माँ बाप की आज़ादी का गलत फायदा उठा कर शोशल मिडिया पर फूहड़ भद्दे विडिओ डाल कर अपना टाइम खराब कर रहे है। इन सभी चीज़ो की यहाँ कठोर शब्दों में निंन्दा की गयी है।

मझाइल ख़ास कर के लड़कियों के लिए इंस्प्रेशन साबित होने वाली है। गग्गू गिल का लड़का नशेड़ी होता है बलदेव इसके लड़के को खतम करना चाहता है।

देव खरोद गग्गू गिल के वहा काम इस लिए करने जाता है क्युकी इसका एक जुड़वा भाई है यहाँ देव खरोद डबल रोल में दिखने वाले है। देव खरोड का भाई एक पुलिस इस्पेक्टर के रोल में है जिसे गग्गू गिल के नशेड़ी लड़के के द्वारा मार दिया जाता है।

इसी का बदला लेने के लिए देव खरोद गग्गू गिल के साथ काम करता है।अब क्या गग्गू गिल का बदला पूरा हो पाता है या नहीं यह सब फिल्म देखने के बाद ही पता लगेगा।

मझाइल के पॉजिटव और निगेटिव पॉइंट

जहा इंटरवल से पहले मझाइल फ़ास्ट फेज़ में चलती दिखती है तो वही इंटरवल के बाद यह स्लो हो जाती है जो थोड़ा बोर फील कराता है। फिल्म का म्यूज़िक बहुत अच्छा है बीजीएम से इसके हर एक सीन को अलग अंदाज़ मे पेश किया गया है। मझाइल की पूरी सिनेमाटोग्राफी हमें गाँधी ४ के जैसी दिखाई दे रही है।
पर कहानी रोमांच से भरी हुई है जो समय-समय पर सरप्राइज़ देती है।

मझाइल 2025 की पहली एक्शन फिल्म है। कहानी के माधयम से नशे के बारे में जो चीज़े बताई गयी है वह बहुत अच्छी है। एक तरह से समझ लें के नशे के खिलाफ इस फिल्म के ज़रिये युद्ध चलाया गया है।मझाइल का दूसरा पार्ट भी जल्द देखने को मिलेगा जिसका क्लू फिल्म के लास्ट में दे दिया गया है।

निष्कर्ष

अच्छी एक्टिंग और कहानी के साथ मझाइल एक बार देखि जा सकती है जहा आपको समय-समय पर नए-नए सरप्राइजेस देखने को मिलते है फ़िल्मीड्रिप की ओर से इसे दिये जाते है पांच में से तीन स्टार।

READ MORE

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट, क्या अब हैं तीसरे रिलेशनशिप में,यहाँ जानिए सच्चाई

पांचवा एलिमेंट मिलने के बाद क्या होगा आगे, जानने के लिए इस डेट में देखें अगले एपिसोड

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment