Power Of Paanch Episode 17 18 19 20 Release Date: पांचवा एलिमेंट मिलने के बाद क्या होगा आगे, जानने के लिए इस डेट में देखें अगले एपिसोड

Power Of Paanch Episode 17 18 19 20 Release Date

Power Of Paanch Episode 17 18 19 20 Release Date:डिज्नी + हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रेजेंट में स्ट्रीम हो रहा शो जिसका नाम है पॉवर ऑफ़ 5 अब तक इस शो के 12 एपिसोड रिलीज किए गए थे जिसमें कहानी आपको काय की मौत तक लेकर गई थी। अपनी फर्स्ट डेट पर जाने के बाद काय बहुत ही गंभीर हालत में एक घने जंगल में मिलता है इसके बाद डॉक्टर उसे मृत घोषित कर देते हैं।

31 जनवरी 2025 को इस शो के आगे के चार एपिसोड भी रिलीज कर दिए गए हैं जिसमें कहानी आपको पांचवे एलिमेंट से मिलाती है। कहानी के इस ट्विस्ट को जानने के बाद लोग इसके आगे के एपिसोड देखने के लिए बेकरार है और जानना चाहते हैं कि अगले एपिसोड कब और कितने रिलीज किए जाएंगे।

आज हम अपने इस आर्टिकल में पावर ऑफ़ 5 के अगले एपिसोड की रिलीज डेट से जुड़ी इनफॉरमेशन लेकर आए हैं। यह आर्टिकल उनके लिए काफी हेल्पफुल होने वाला है जिन्हें पावर ऑफ़ पांच के नेक्स्ट एपिसोड की रिलीज का इंतजार है।आईए जानते हैं –

पावर ऑफ़ पांच की कहानी पांच तत्वों पर आधारित है जो इस दुनिया में मौजूद सभी जीव जंतु का अस्तित्व दर्शाते हैं।शो के मुख्य कलाकारों में आपको उर्वशी ढोलकिया, बरखा बिष्ट,अनुभा अरोड़ा, रीवा अरोरा, उमर कांधारी,यश सहगल, जयवीर जुनेजा, आदित्य राज अरोड़ा, तन्वी गडकरी और पंकज विष्णुपुरीकर जैसे कलाकारों की एक्टिंग बहुत ही लुभावने ढंग से देखने को मिलेगी।

कहानी इतनी ज्यादा इंटरेस्टिंग है कि जब आप इसका कोई भी एक एपिसोड देख लेंगे तो पूरी कहानी जानने के लिए उत्सुक रहेंगे।

17,18,19,20 एपिसोड रिलीज डेट-

बात करें अगर आगे आने वाले एपिसोड की रिलीज डेट की तो अब तक इस शो के जो भी एपिसोड रिलीज हुए हैं वह पूरी तरह ठुकरा के मेरा प्यार की रिलीज़ स्ट्रैटेजी के अनुसार रिलीज किए गए हैं और इस हिसाब से अब इसके आने वाले एपिसोड भी अगले हफ्ते देखने को मिल जाएंगे।

अभी तक तीन फेज़ में इसके एपिसोड रिलीज किए गए हैं अब चौथी बार में फाइनल एपिसोड रिलीज होने चाहिए। क्योंकि इस हफ्ते आए 13 एपिसोड में दिखा दिया गया है कि पांचवा तत्व भी मिल गया है अब यह पांचो तत्व मिलकर आगे क्या करेंगे यह सब जानने के लिए आपको इसके आगे आने वाले एपिसोड जिसे 7 फरवरी 2025 को रिलीज कर दिया जाएगा,देखना होगा।

READ MORE

Power Of Paanch 13 14 15 16 Episode Release Date:जानना चाहते है काय की मौत से जुड़े राज, तो ज़रूर देखें ये 4 एपिसोड

Power Of Paanch:जानिये क्या है ख़ास 9 से 12 तक के एपिसोड में

Power Of Paanch cast name:सुपरनैचुरल पावर फोर एलिमेंट्स, कुछ है एक्टिंग की दुनिया में पुराने तो कुछ ने की है शुरुआत

Power Of Paanch Review:सुपरनेचुरल पावर वाला ये शो जो देगा आपको मिस्ट्री और सस्पेंस का नया एक्सपीरियंस

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment