होश उड़ाने वाले डाकू महारज के 8 दिन का टोटल कलेक्शन

Published: Mon Jan, 2025 12:48 PM IST
Daku Maharaj collection of 8 days

Follow Us On

नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म डाकू महाराज जिसके रिलीज से पहले हिंदी दर्शकों को इसके बारे में पता भी नहीं था।पर आज वही हिंदी दर्शकों को इसकी हिंदी डबिंग का बेसब्री से इंतजार है।

डाकू महाराज में बॉबी देओल एक अहम किरदार में देखने को मिल रहे हैं। एनिमल के बाद बॉबी देओल की दूसरी पारी में यह दूसरी बड़ी फिल्म होने वाली है। इससे पहले वह कंगूवा में दिखाई दिए थे पर कंगूवा से बॉबी को कुछ ज्यादा फायदा मिलता नहीं दिखा,क्योंकि इसने उस तरह से कलेक्शन नहीं किया जैसा कि इससे उम्मीद की जा रही थी।

डाकू महाराज में बॉबी देओल ठाकुर बादल सिंह का रोल काफी इम्प्रेसिव है। नंदमुरी बालकृष्ण और बॉबी देओल की इस फिल्म ने अपने आठ दिनों में बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की है।

डाकू महाराज आठ दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सोर्स sacnilk डाटा के अनुसार

  • १-35.25 करोड़
  • २-12.8 करोड़
  • ३-12.25 करोड़
  • ४- 9.75 करोड़
  • ५-6.25 करोड़
  • ६-4.2 करोड़
  • ७- 4 करोड़
  • ८-4 करोड़ शुरुवाती आंकड़ा

टोटल- 78.60 करोड़

बजट 100 करोड़

कब तक रिलीज होगी हिंदी में ओटीटी पर

सात में से सात की आईएमडीबी ओरिजनल रेटिंग पाने वाली फिल्म डाकू महाराज को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाना है ,पर अभी नेटफ्लिक्स ने इसके सभी वर्जन के ही राइट्स को ग्रहण किया है। हिंदी के राइट्स भी नेटफ्लिक्स के पास हैं। डाकू महाराज को 21 फरवरी को सभी भाषाओं में नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया जाएगा।

फिल्म के मेकर ने इस बात को कन्फर्म कर दिया है कि डाकू महाराज फरवरी में ही हिंदी डब्ड के साथ ओटीटी पर उतार दी जाएगी।

क्या बॉबी एनिमल के बाद दोबारा से चमकेंगे

अभी डाकू महाराज की हिंदी डबिंग सिनेमा रिलीज की डेट मेकर की ओर से कन्फर्म नहीं की गई है जब भी यह हिंदी में रिलीज होती है और एक बड़ा कलेक्शन करती है इससे बॉबी देओल को जरूर फायदा मिलता दिखेगा।एनिमल के 15 मिनट के रोल से पूरी फिल्म का लाइम लाइट बॉबी देओल ले गए थे।

जिस तरह से बॉबी का प्रभावशाली रोल डाकू महाराज में देखने को मिल रहा है उसे देख कर तो ऐसा ही लग रहा है कि डाकू महाराज एनिमल के जैसा ही बॉबी के करियर को एक बार फिर से बुलंदी पर ले जाने का काम कर सकती है बॉबी ने डाकू महाराज को एनिमल फिल्म से पहले साइन किया था।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Wolf Man Movie Review: आदमखोर भेड़िए की कहानी,जिसके चंगुल में फंसी उसी की फैमिली।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read

Leave a Comment