होश उड़ाने वाले डाकू महारज के 8 दिन का टोटल कलेक्शन

Daku Maharaj collection of 8 days

Daku Maharaj collection of 8 days:नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म डाकू महाराज जिसके रिलीज़ से पहले हिंदी दर्शको को इसके बारे में पता भी नहीं था।पर आज वही हिंदी दर्शको को इसकी हिंदी डबिंग का बेसब्री से इंतज़ार है।

डाकू महाराज में बॉबी देओल एक अहम किरदार में देखने को मिल रहे है। एनिमल के बाद बॉबी देओल की दूसरी पारी में यह दूसरी बड़ी फिल्म होने वाली है। इससे पहले वह कंगूवा में दिखाई दिए थे पर कंगुवा से बॉबी को कुछ ज़ादा फायदा मिलता नहीं दिखा,क्युकी इसने उस तरह से कलेक्शन नहीं किया जैसा की इससे उम्मीद की जा रही थी।

डाकू महाराज में बॉबी दिओल ठाकुर बादल सिंह का रोल काफी इम्प्रेसिव है। नंदमुरी बालकृष्ण और बॉबी देओल की इस फिल्म ने अपने आठ दिनों में बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमायी की है।

डाकू महारज आठ दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सोर्स sacnilk डाटा के अनुसार

१-35.25 करोड़
२-12.8 करोड़
३-12.25 करोड़
४- 9.75 करोड़
५-6.25 करोड़
६-4.2 करोड़
७- 4 करोड़
८-4 करोड़ शुरुवाती आकड़ा

टोटल- 78.60 करोड़

बजट 82 करोड़

कब तक रिलीज़ होगी हिंदी में ओटीटी पर

दस में से सात की आईएमडीबी ओरिजनल रेटिंग पाने वाली फिल्म डाकू महाराज को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाना है ,पर अभी नेटफ्लिक्स ने इसके सिर्फ साऊथ वर्जन के ही राइट्स को ग्रहण किया है। हिंदी के राइट्स अभी किसी भी ओटीटी के पास नहीं है। डाकू महाराज को फ़रवरी के दूसरे हफ्ते में साऊथ भाषा में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दिया जायेगा।

फिल्म के मेकर ने इस बात को कन्फर्म कर दिया है के डाकू महाराज फ़रवरी में ही हिंदी डब्ड के साथ ओटीटी पर उतार दी जाएगी।

क्या बॉबी एनिमल के बाद दोबारा से चमकेंगे

अभी डाकू महाराज की हिंदी डबिंग सिनेमा रिलीज़ की डेट मेकर की ओर से कन्फर्म नहीं की गयी है जब भी यह हिंदी में रिलीज़ होती है और एक बड़ा कलेक्शन करती है इससे बॉबी देओल को ज़रूर फायदा मिलता दिखेगा।एनिमल के 15 मिनट के रोल से पूरी फिल्म का लाइम लाइट बॉबी देओल ले गए थे।

जिस तरह से बॉबी का प्रभावशाली रोल डाकू महाराज में देखने को मिल रहा है उसे देख कर तो ऐसा ही लग रहा है के डाकू महाराज एनिमल के जैसा ही बॉबी के करियर को एक बार फिर से बुलंदी पर ले जाने का काम कर सकती है बॉबी ने डाकू महाराज को एनिमल फिल्म से पहले साइन किया था।

READ MORE

6 साल में बनी मोहनलाल की फ़िल्म बर्रोज़ अब घर बैठे देखे, बर्रोज़ ओटीटी रिलीज़ डेट

Power Of Paanch cast name:सुपरनैचुरल पावर फोर एलिमेंट्स, कुछ है एक्टिंग की दुनिया में पुराने तो कुछ ने की है शुरुआत

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment