पिछले कई महीनों से हमें कोई बड़ी वेब सीरीज देखने को नहीं मिली है। पर अब फाइनली अमेज़न प्राइम पर आने वाली है सिटाडेल हनी बनी, जिसका ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया गया है, और आज हम अपने इस आर्टिकल में इसी का ट्रेलर रिव्यू करने जा रहे हैं।
सिटाडेल हनी बनी एक स्पाई थ्रिलर ड्रामा सीरीज है, इस शो के तार कुछ हद तक ओरिजिनल शो से जुड़े हुए हैं। सिटाडेल ओरिजिनल शो भी कुछ बहुत ज़्यादा ख़ास नहीं था, काफी बोरियत महसूस होती है इस शो को देखते हुए, शो में न ही किसी तरह का एक्साइटमेंट था, न ही कोई थ्रिल था।
अभी हाल ही में रिलीज़ किया गया सिटाडेल डायना वो भी कुछ खास नहीं था। पर आज वरुण धवन और सामंथा का जो ट्रेलर देखने को मिला है, उसे देख कर ऐसा लग रहा है कि राज और डीके ने इस शो में कुछ ख़ास किया है, एक स्पाई थ्रिलर शो को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए।
ट्रेलर में 90 के दशक के टाइम को दर्शाया गया है, और इस दशक की जो चीज़ें ट्रेलर में देखने को मिलती हैं, वो काफी अच्छी हैं। ट्रेलर की सबसे अच्छी बात ये है कि इस बार वरुण धवन कुछ अलग करते हुए नज़र आ रहे हैं। वरुण को देख कर ऐसा लग रहा है कि इनमें एक्टिंग पोटेंशियल भरा हुआ है। बस इन्हें एक अच्छा डायरेक्टर मिलना चाहिए, जो इनके पोटेंशियल को निकाल कर हमारे सामने पेश कर सके।
सामंथा काफी अच्छी दिखाई दे रही हैं, और केके मेनन के बारे में जितना भी कहा जाए वो सब इनके लिए कम है। ट्रेलर को देख कर ऐसा लग रहा है कि प्रियंका चोपड़ा के माता-पिता वरुण धवन और सामंथा होने वाले हैं। कुछ इसी तरह का कनेक्शन ट्रेलर में फील होता दिखाई पड़ रहा है, क्योंकि जो नाम इसमें लिया गया है, वही प्रियंका चोपड़ा का नाम था ओरिजिनल सीरीज के अंदर। ओरिजिनल सीरीज में प्रियंका चोपड़ा को भारतीय दिखाया गया था, और ये बच्ची भी भारतीय है। ट्रेलर की एक अच्छी बात ये है कि इसकी मिस्ट्री को पूरी तरह से एक्सपोज़ नहीं किया गया है, और ये सीरीज के लिए अच्छा है, ताकि दर्शकों का सीरीज के प्रति रोमांच बना रहे।
निष्कर्ष
ट्रेलर अच्छा है, सीरीज में ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे, कहानी रिवील नहीं की गई है। जो एक ट्रेलर देख कर सीरीज के लिए एक्साइटमेंट होना चाहिए, वो देखने को मिल रही है। अब आगे देखते हैं कि ये शो कैसा होने वाला है, इस शो को रिलीज़ किया जाना है प्राइम वीडियो पर 7 नवंबर से।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Red Room Series Review: एक इरॉटिक थ्रिलर जो आपको आकर्षित करेगी