Citadel Hunny Bunny Trailer Review:पिछले कई महीनो से हमें कोई बड़ी वेब सिरीज देखने को नहीं मिली है। पर अब फाइनली अमेज़न प्राइम पर आने वाला है सिटाडेल हन्नी बन्नी जिसका ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया गया है और आज हम अपने इस आर्टिकल में इसी का ट्रेलर रिव्यु करने जा रहे है।
सिटाडेल हन्नी बन्नी एक स्पाई थ्रिलर ड्रामा सीरीज है,इस शो के तार कुछ हद तक ओरिजनल शो से जुड़े होने वाले है। सिटाडेल ओरिजनल शो भी कुछ बहुत ज़ादा ख़ास नहीं था काफी बोरियत महसूस होती है इस शो को देखते हुए ,शो में न ही किसी तरह का एक्साइटमेंट थी न ही कोई थ्रिल था।
अभी जल्दी रिलीज़ किया गया सिटाडेल डायना वो भी कुछ खास नहीं था। पर आज वरुण धवन और सामंथा का जो ट्रेलर देखने को मिला है।उसे देख कर ऐसा लग रहा है के राज और डीके ने इस शो में कुछ ख़ास किया है,एक स्पाई थ्रिलर शो को इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए।
ट्रेलर में 70 के दशक के टाइम को दर्शाया गया है और इस दशक की जो चीज़े ट्रेलर में देखने को मिलती है,वो काफी अच्छी है। ट्रेलर की सबसे अच्छी बात ये है के इस बार वरुण धवन कुछ अलग करते हुए नज़र आरहे है। वरुण को देख कर ऐसा लग रहा है के इनमे एक्टिंग पोटेंशन भरा हुआ है। बस इनको एक अच्छा डायरेक्टर मिलना चाहिए जोकि इनके पोटेंशल को निकाल कर हमारे सामने पेश कर सके।
सामंथा काफी अच्छी दिखायी दे रही है और केके मेमन के बारे में जितना भी कहा जाए वो सब इनके लिए कम है। ट्रेलर को देख कर ऐसा लग रहा है के प्रियंका चोपड़ा के पिता वरुण धवन और सामंथा होने वाले है। कुछ इसी तरह का कनेक्शन ट्रेलर में फील होता दिखायी पड़ रहा है ,क्युकी जो नाम इसमें लिया गया है।
वही प्रियंका चोपड़ा का नाम था ओरिजनल सीरीज के अंदर। ओरिजनल सीरीज में प्रियंका चोपड़ा को भारतीय दिखाया गया था और ये बच्ची भी भारतीय है। ट्रेलर की एक अच्छी बात ये है की इसकी मिस्ट्री को पूरी तरह से एक्सपोस नहीं किया गया है,और ये सीरीज के लिये अच्छा है,ताकि दर्शको का सीरीज के प्रति रोमांच बना रहे।
निष्कर्ष
ट्रेलर अच्छा है सीरीज में ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे कहानी रिवील नहीं की गयी है। जो एक ट्रेलर देख कर सीरीज के लिये एक्साइटमेंट होना चाहिये वो देखने को मिल रही है।अब आगे देखते है के ये शो कैसा होने वाला है इस शो को रिलीज़ किया जाना है प्राइम विडिओ पर 7 नवम्बर से।
ये भी पढिये
VVKWWV REVIEW:राजकुमार राव का टैलेंट हुआ बर्बाद “फिल्म ने किया निराश”
Gorre Puranam:जब भेड़ पहुंची जेल क्या आपने देखी है ऐसी अनोखी फिल्म?”
Raat jawan hai:”मैरिज लाइफ के उतार-चढ़ाव क्या ये आपकी शादीशुदा जिंदगी बदल देगा?
Who Is Succha Singh Soorma : कैसे बना सुच्चा सिंह, सुच्चा सिंह से सूरमा?? यहां जानिए सब कुछ
Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Breakdown ओवर एक्टिंग की दुकान जल्दी का काम शैतान का
Sabari Movie Review In Hindi : एक माँ, जिसकी बेटी के है दो बाप,क्यों और कैसे देखिये इस फिल्म में
अलग-अलग कहानियों का एक संगम,क्या यह वेब सिरीज़ आपका दिल जीत पाएगी?
Extra ordinary:कॉमेडी और हॉरर का परफेक्ट मिश्रण,क्या यह फिल्म आपको डराने में कामयाब होगी?