Chaava Day 6 Advance Collection:छावा बनी मिल का पत्थर, शिवाजी महाराज के बर्थडे पर टूटे एडवांस बुकिंग के सभी रिकॉर्ड

Chaava Day 6 Advance Collectionछावा बनी मिल का पत्थर, शिवाजी महाराज के बर्थडे पर टूटे एडवांस बुकिंग के सभी रिकॉर्ड

14 फरवरी 2025 को विकी कौशल की मुख्य भूमिका वाली फिल्म थिएटर्स में रिलीज की गई थी। यह फिल्म दिनेश विजान के मैडडॉक प्रोडक्शन द्वारा बनाई गई है। फिलहाल दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस में बनी लगभग सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कामयाब साबित हो रही है।

इन्हीं फिल्मों में एक नाम छावा फिल्म का भी जुड़ चुका है। मैडडॉक फिल्म के द्वारा बनाई गई फिल्मों का कंटेंट ही इतना ज्यादा बेहतरीन होता है जिसकी वजह से इनके द्वारा बनाई गई सभी फिल्में कामयाब फिल्मों की लिस्ट में शामिल है।

जिसमें पिछले साल की रिलीज हुई स्त्री 2 और इस साल की स्काई फोर्स फिल्म में शामिल है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन किया है। और अगर बात करें छावा फिल्म की तो इसने तो अपनी रिलीज के तीसरे दिन ही यह अचीवमेंट हासिल कर ली है।

क्योंकि यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज की बायोपिक है जो मुंबई के किंग माने जाते है,इसी वजह से फिल्म नॉर्थ के साथ-साथ महाराष्ट्र के सभी शहरों में तबाही मचाए हुए है।

माना जा रहा है की छावा को 130 करोड़ के आसपास के बजट में बनाया गया है इसके हिसाब से फिल्म ने एप्रोक्सीमेटली 90% के आसपास की रिकवरी कर ली है। छावा फिल्म अपनी रिलीज के 5वें दिन ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने की कगार पर पहुंच चुकी है।

छावा फिल्म की 18 की शाम की एक्युपेंसी 52 रही है जिसे अगर मंडे की एक्युपेंसी से कंपेयर किया जाए तो बहुत ज्यादा है और जाहिर सी बात है जब एक्यूपेंसी बढ़ी है तो कलेक्शन भी बढ़ता हुआ ही दिखेगा।

सेक्निल्क के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट की माने तो अच्छा हुआ फिल्म ने अपने रिलीज के छठे दिन भारत में 2.2 करोड़ की कमाई की है।अगर वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अपनी रिलीज के छठे दिन छत्रपति शिवाजी जयंती के अवसर पर 25 करोड़ के आसपास की कमाई की है।

200 करोड़ का आंकड़ा पूरा करने से बस कुछ ही कदम पीछे है ये फिल्म।विकी कौशल के करियर की पहले इतनी ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बना चुकी है छावा फिल्म।

READ MORE

Offline Love:10 जोड़ियां,जो ऑफलाइन कर रहे हैं प्यार की तलाश, क्या इनकी तलाश होगी पूरी?

School Friends Season 3:स्कूल के पुराने दिनों को याद कराती हुई सीरीज स्कूल फ्रेंड्स सीजन 3 का ट्रेलर आ गया है

Kanneda teaser review:तबाह के बाद परमिश वर्मा एक नए स्वेग के साथ आ रहे फिल्म कनेडा लेकर

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment