Boby deol birthday:बॉबी देओल बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे है साथ ही वह फ़िल्म इंडस्ट्रीज मे 90 के दशक से अपने फैंस का दिल जीत ते आये है।बॉलीवुड मे उभर के फिर गायब होने वाले बॉबी देओल एक बार फिर से फ़िल्मी दुनिया में अपनी पकड़ बना चुके हैं।
पर वह इस बार किसी हीरो के किरदार में नहीं बल्कि विलेन रूप से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं।बॉबी देओल का जन्म 27 जनवरी 1969 में हुआ था और अब वह अपना 56वां जन्मदिन मनाने जा रहे है चलिए जानते है कैसे किया उनके कमबैक और अपकमिंग फिल्मो के बारे मे।
फ़िल्म बरसात से छा गए
बॉबी देओल ने अपने करियर के शुरुआत 1995 की फ़िल्म बरसात मे की थी जिसमे इनके साथ बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना नज़र आयी थी और यह फ़िल्म इन दोनो की डेब्यू फ़िल्म थी जो सुपरहिट साबित हुई। इसके बाद उन्होंने बादल,सोल्जर, यमला पगला और हॉउसफुल जैसी सुपर हिट फिल्मो मे काम कर चुके है।
फ्लॉप फिल्मो के बाद बने विलेन
बॉबी देओल की फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआत तो काफी अच्छी हुई थी, पर उनकी फिल्मो मे हिट फिल्मे कम और फ्लॉप और एवरेज फिल्मो का सिलसिला चलता रहा पर उन्होंने हार नहीं मानी और एक के बाद एक फिल्मो मे काम करते रहे पर उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन करती नहीं दिख रही थी।
इसके बाद बॉबी देओल ने एक्टर बनने की बजाय विलन का किरदार करने का फैसला किया बतौर विलन बॉबी 2001 में आई ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर वेब सीरीज आश्रम में किया जिसमें दर्शकों ने उनके विलन अवतार को काफी पसंद किया, और उसके बाद 2023 में आई रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल जो उसे साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी इसमें बॉबी देओल ने विलन का किरदार निभाया और उनके खूंखार किरदार को देखकर फैंस शॉक्ड रह गए।
बॉबी देओल अपकमिंग फिल्मे
बॉबी देओल ने फिल्म इंडस्ट्री में विलेन के रूप में कम बैक किया जिसमे इन्हे दर्शकों से काफी सराहना मिली और उनकी फिल्मों का सिलसिला फिर से शुरू हो गया, पर उनको बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि साउथ की फिल्मों में भी विलेन के रूप में डायरेक्टर और प्रोड्यूसर लेना चाहते हैं।
एनिमल के बाद बॉबी देओल कँगवा और डाकू महाराज मे अपनी एक्टिंग और खूखार विलेन के जलवे दिखा रहे है और इसके बाद वह अपनी आने वाली फिल्म ‘अल्फ़ा’ जो एक स्पाई थ्रीलर फ़िल्म है , ‘हरी हरा वीरा मल्लू’ जो मुग़ल एम्पायर पर बेस्ड है जिसमे बॉबी औरंगजेब के किरदार मे होंगे , ‘थलापति 69’ एक पोलिटिकल एक्शन थ्रीलर और nvk109 जैसी बड़ी फिल्मो मे नज़र आने वाले है।
READ MORE
Jana Nayagan Poster Review:आ गया थलापति विजय छा गया थलापति विजय।