Didi movie review in hindi:ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ सिनेमा पर एक नई चाइनीज़ फिल्म हिंदी भाषा में रिलीज़ की गई है जिसका नाम ‘दीदी‘ है।
फिल्म का जोनर ड्रामा और कॉलेज लाइफ कैटेगरी के अंतर्गत आता है,जिसकी लेंथ तकरीबन एक घंटा 33 मिनट की है,इसका डायरेक्शन सिआन वांग ने किया है,जोकि इससे पहले बहुत सारी चाइनीस शॉर्ट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। मूवी की स्टोरी मुख्य रूप से दीदी नाम के लड़के पर आधारित है। जिसकी कॉलेज लाइफ और पर्सनल लाइफ को कहानी में मुख्य रूप से दर्शाया गया है।
समीक्षा-
दीदी फिल्म की कहानी काफी सिंपल है जिसमें किसी भी प्रकार का एक्शन वा खून खराबा देखने को नहीं मिलेगा। कहानी मुख्य रूप से दीदी (ईजैक वान) नाम के टीनएजर लड़के पर फोकस करती है। जो फिलहाल अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई कर रहा है और जिंदगी को इंजॉय करने में व्यस्त है।
अब क्योंकि इसकी उम्र काफी कम है और इस उम्र में सभी टीनएजर अपनी आने वाली लाइफ के बारे में नहीं सोचते। और ठीक इसी तरह का व्यवहार दीदी भी करता है। पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब यह अपने हाई स्कूल को कंप्लीट करने वाला है
और कैसे हो चीजों को समझता है और अपने परिवार के प्रति प्यार जताना सीखता है। जिसमें किस तरह से दीदी अपनी अल्हड़ नादानियों से समझदारी भरा सफर तय करता है,इसी पर फिल्म की कहानी को बुना गया है, जिसे जानने के लिए आपको देखनी होगी दीदी।
टेक्निकल एस्पेक्ट-
फिल्म के तकनीकी पहलुओं की बात करें तो क्योंकि यह एक ड्रामा और सीरियस मूवी है जिसमें किसी भी तरह का एक्स्ट्रा कैमरा एंगल देखने को नहीं मिलता। “हालांकि जिस तरह से फिल्म में साल 2008 के समय को दर्शाया गया है वह देखने में काफी असली फील होता है”। मूवी का बैकग्राउंड म्यूजिक बढ़िया है,फिल्म के दृश्यों में जिस प्रकार से लाइटिंग की गई है वह भी देखनी में काफी सुंदर लगती है।
फिल्म की खामियां-
मूवी की सबसे बड़ी कमी इसकी टीनएज कहानी है जिसमें अधिकतर सीरियसनेस ही झलकती है, इसकी दूसरी कमी की बात करें तो फिल्म की कहानी से बड़ी उम्र के लोग जुड़ाव नहीं महसूस कर सकेंगे, क्योंकि कहानी मुख्य रूप से टीनएज ज़िंदगी पर फोकस करती है।
अच्छी चीजें-
फिल्म पूरी तरह से डीसेंट वॉच कटेरी के अंतर्गत आता है जिससे आप बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं लगा सकते। दीदी की कहानी आपको जीना सिखाती है और अगर आप टीनएजर हैं तो जीवन के अस्तित्व को अच्छे से जान सकेंगे। परिवार के प्रति जिम्मेदारियां और योगदान को कहानी बखूबी हमारे समझ रखती है।
फाइनल वर्डिक्ट-
अगर आप एक टीनएजर हैं तब यह फिल्म आपको ज़रूर देखनी चाहिए जिससे आप बहुत सारी अच्छी चीज है सीख सकेंगे। साथ ही उन कमियों को भी जान सकेंगे जो इस मूवी के मुख्य किरदार दीदी में पाई जाती हैं और कैसे वह अपने बुरे स्वभाव को अच्छे स्वभाव में बदलता है जिसे देखकर आप काफी आनंदित महसूस करेंगे।
फिल्मीड्रिप की ओर से इस फिल्म को दिए जाते हैं 5/2 ⭐ ⭐.