इस हफ्ते OTT पर ये फिल्मे सांसे रोक देगी,Bhaiyya JI KILL SLEEP Tales of the Walking Dead OTT release 26 JULY

Bhaiyya JI KILL SLEEP Tales of the Walking Dead OTT release 26 JULY

ना सामी रांगा

11

नागार्जुन की तेलगु फिल्मं जिसे डायरेक्ट किया है विजय बिन्नी ने इस फिल्म को आप जिओ सिनेमा के OTT प्लेटफार्म पर हिंदी डब्ड में देख सकते है। इस फिल्म को 14 जवारी 2024 को रिलीज़ किया गया था और इसको क्रिटिक्स के मिक्स रिव्यू मिले थे ये फिल्म बेस्ड है मलयालम फिल्म Porinju Mariam Jose पर जो की 2019 में रिलीज़ हुई थी। अगर इसकी हिंदी डबिंग की बात की जाये तो वो ठीक है।

स्लीप

साउथ कोरियन होर्रोर कॉमेडी फिल्म स्लीप जो की 2023 में रिलीज़ की गयी थी अब आप इस फिल्म को अमेज़न प्राइम के प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होता हुआ हिंदी में देख सकेंगे डेढ़ घंटे की ये फिल्म है फिल्म की कहानी एक महिला पर आधारित है जो की प्रेग्नेंट है और इनके पति को रात में चलने की बीमारी होती है और वो जो भी सपने में देखता है असल ज़िंदगी में भी वही करने लग जाता है। फिल्म में बहुत से ट्विस्ट और टर्म है जो की आप इस फिल्म को देख कर ही पता लगा सकते है।

टेल्स आफ द वाकिंग डेथ

ऐ एम सी की होर्रोर ड्रामा सीरीज इस सीरीज को अब आप अमेज़न प्राइम विडिओ पर इंग्लिश में देख सकते है। 2022 में ऐ एम सी पर इस वेबसिरिज को रिलीज़ किया गया था।

रामपेज

11 1

जॉन सीना की फिल्म जो की बेस है गोरिल्ला पर इस फिल्मं को रिलीज़ किया गया था 2018 में अब आप इस फिल्म को नेटफिलिक्स पर हिंदी में देख सकते है।

किल

किल फिल्म को जो की धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई गयी थी आप इस फिल्म को अब विडिओ आन डिमांड पर हिंदी में देख सकते है।

बैड बॉयज फोर राइड एंड डाई

इस फिल्म को भी आप हिंदी में अमेज़न प्राइम पर विडिओ रेंटल बेस पर देख सकते है इसे हिंदी,तमिल,तेलगू में रिलीज़ किया जायेगा ये एक एक्शन एडवेंचर कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। 300 रूपये देकर आप इस फिल्म को देख सकते है।

dirty pop the boy band scam netflix 24 जुलाई

11

ये एक क्राइम डॉक्यूमेंट्री नेटफिलिक्स की ओरिजनल सीरीज है। जिसको नेटफिलिक्स पर हिंदी और इंग्लिश में 24 जुलाई में रिलीज़ किया जायेगा।

शायर पंजाबी फिल्म 25 जुलाई

शायर पंजाबी फिल्म को चौपाल टीवी पर देख सकते है 25 जुलाई से ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है।

2020 अतरंगी 25 जुलाई

MBC ओरिजनल अरेबिक स्पाई एक्शन ड्रामा TV सीरीज 2020 को अतरंगी के प्लेटफार्म पर हिंदी में रिलीज़ किया जाना है।

द कैमरॉन 2024 नेटफिलिक्स 25 जुलाई

ये एक कॉमेडी बेस सीरीज है जिसे हम नेटफिलिक्स पर हिंदी और इंग्लिश में 25 जुलाई से स्ट्रीम कर सकते है।

टाइम बैंडिड एप्पल टीवी 24 जुलाई

इस टीवी सीरीज को 24 जुलाई से एप्पल टीवी पर रिलीज़ किया जाना है ये एक टाइम ट्रेवल बेस सीरीज होने वाली है।

राजू यादव आहा विडिओ OTT प्लेटफार्म 24 जुलाई

राजू यादव एक तेलगु कॉमेडी फिल्म है जिसे आप 24 जुलाई से देख सकते है वो भी हिंदी में।

वन लाइफ बुक मई शो 25 जुलाई

ये फिल्म आप अभी हिंदी में नहीं देख पाएगे इसे सिर्फ इंग्लिश में ही बुक मई शो पर रिलीज़ किया जायेगा।

घोस्ट बस्टर फ्रोज़न एम्पायर नेटफिलिक्स 26 जुलाई

इस फिल्म को सिनेमा घरो में रिलीज़ किया गया था फिल्म रिलीज़ के बाद इसको विडिओ आन डिमांड के माध्यम से हिंदी में रिलीज़ कर दिया गया था अब आप इस फिल्म को नेटफिलिक्स पर 26 जुलाई से हिंदी में देख सकेंगे।

भैया जी 26 जुलाई ज़ी 5

मनोज बाजपाई की ये 100 फिल्म है इसको मल्टीप्लेक्स में कुछ ज़ादा अच्छा रेस्पोंस नहीं मिला था पर सिंगल थियेटर में इस फिल्म ने खूब वह वाही बटोरी थी।

आसान भाषा में समझना हो तो जहा पर एक बच्चे के दो बाप हो

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment