कन्नड़ फिल्म “भैरथी रानागल” जो की नार्थन के निर्देशन में बनाई गई थी और इसे 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघर में रिलीज कर दिया गया था 18 से 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 24 करोड रुपए का कलेक्शन किया था।
केजीएफ,सिंघम,अगेन,सालार,जेब्रा,मार्को जैसी फिल्मों में म्यूजिक देने वाली रवी बसरूर ने भैरथी रानागल को भी अपने म्यूजिक से सजाया है फिल्म की मुख्य कास्ट में हमें देखने को मिलते हैं शिवराज कुमार राहुल, बोस,रुक्मणी वसंत।
2 घंटे 14 मिनट की यह फिल्म अभी तक किसी भी ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज नहीं की गई है आईए जानते हैं कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भैरथी रानागल को हिंदी डबिंग के साथ रिलीज किया जाना है।
भैरथी रानागल हिंदी डब्ड रिलीज ओटीटी प्लेटफॉर्म
आईएमडीबी की ओर से भैरथी रानागल को 7.4 की रेटिंग दी गई है इसके रिलीज से पहले ऐसी खबरें निकल कर आ रही थी की डॉक्टर शिवराज कुमार की यह फिल्म हिंदी,तमिल,तेलुगू,मलयालम,कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाना है। पर किन्हीं कारणवश इस फिल्म को पेन इंडिया रिलीज नहीं किया गया खबरों की माने तो इसके हिंदी डबिंग के राइट्स बिक चुके हैं जिसको आरकेडी स्टूडियो के द्वारा लिया गया है।
आरकेडी स्टूडियो के द्वारा ही इसके डबिंग का काम पूरा किया जा रहा है इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इसे आरकेडी के यूट्यूब चैनल पर एकदम मुफ्त में या फिर जिओ टीवी के ओटीटी प्लेटफार्म पर हिंदी डबिंग के साथ जल्द ही रिलीज किया जाना है।

राहुल बोस भी दिखाई दे रहे है भैरथी रानागल में
बर्लिन,आमरण,दिल कबड्डी,झंकार बीट्स,चमेली जैसी फिल्मों में नजर आने वाले राहुल बोस का भी काम इसमें अच्छा देखने को मिल रहा है हिंदी दर्शकों को राहुल बोस समय-समय पर अपनी फिल्मों के माध्यम से एंटरटेन करते आ रहे हैं। जल्द ही राहुल बोस अपनी आगामी फिल्म मेट्रो इन दिनों में एक मुख्य कलाकार के रूप में दिखाई देंगे।
मेट्रो इन दिनों लाइफ इन मेट्रो का सीक्वल है जिसे अनुराग बसु के द्वारा ही निर्देशित किया जा रहा है यह एक रोमांटिक ड्रामा होने वाली है इसमें हमें राहुल बोस के साथ सारा अली और आदित्य राय कपूर भी देखने को मिलेंगे।
अनुराग बसु की लाइफ इन मेट्रो को 2007 में रिलीज किया गया था और इसके गाने आज भी वही फ्रेशनेस लाते हैं जो की 2007 में सुनने पर लाते थे। लाइफ इन मेट्रो 2007 की एक सक्सेसफुल फिल्म थी लाइफ इन मेट्रो की तरह ही मेट्रो इन दिनों में प्रीतम का ही म्यूजिक होने वाला है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Goblin K Drama Review:एमएक्स प्लेयर पर देखें ये के-ड्रामा, बिल्कुल फ्री में
The StoryTeller Review: सिम्पल सी कहानी में छिपा बड़ा रहस्य।