खजाने से जुडी फिल्मे देखना पसंद है तो देखे इसे नेट्लिक्स पर

Bandidos Season 2 Netflix Review Hindi

Bandidos Season 2 Netflix Review Hindi:बैंडिडोस सीज़न 2 नेटफ्लिक्स पर अपने सात एपिसोड के साथ रिलीज कर दी गयी है यह शो अपने पिछले सीजन की तरह हिंदी में ही उपलब्ध किया गया है मार्च 2024 में इसके पहले सीजन को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था उस सीजन के 9 महीने के बाद अब इसके सीजन 2 को रिलीज किया गया है।

बैंडिडोस का सीजन 1 दर्शकों के द्वारा बहुत पसंद किया गया था। जबकि इसे एक मिनी सीरीज की तरह ही पेश किया गया था। सीजन वन की सक्सेस को भुनाने के लिए मेकर ने दोबारा से इसके सीजन 2 को लाने की घोषणा की और अब फाइनली यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो चुका है।

सीजन वन में हमें लिली के किरदार के बारे में बहुत कुछ जानने को नहीं मिला था अब इस बार सीजन 2 को लिली के अतीत से जोड़कर दिखाया गया है। लिली के पास्ट का उसके प्रेजेंट पर किस तरह से असर होता दिखता है यही सब आपको इस सीरीज में देखने को मिलेगा। पूरी सीरीज में हमें लिली के पुराने फ्रेंड भी दिखाई देंगे। जो कुछ भी इन लोगों ने सीजन वन में किया था अब सीजन 2 में उसकी भरपाई करना पड़ रही है।

सीजन वन में लिली और मेघल जिस हीरे से जुड़े खजाने की बात करते है उसी से जुड़ी हुई कहानी अब आपको सीजन 2 में दिखाई जाएगी अगर आपने पहले भी इस तरह के खजाने से जुडी फिल्मे देख रक्खी हैं तब इस की कहानी में कुछ ज्यादा देखने को नहीं मिलने वाला।

पॉजिटिव ओर नेगेटिव पॉइंट

शो के सभी कैरेक्टर इंटरेस्टिंग है इसके ट्विस्ट एंड टर्न और एक्शन कहानी को और भी आकर्षित बनाते हैं सीजन वन में जो भी आपको पसंद आया था वह सब कुछ आपको सीजन 2 में वैसा ही देखने को मिलता है

कहानी में वही पुराने कैरेक्टर और उनके अजीबोगरीब हरकतें वैसे ही दिखाई देगी जैसे की सीजन 2 में दिखाई गई थी। सीजन 1 वन की तुलना सीजन 2 की प्रोडक्शन क्वालिटी काफी अच्छी है एक्शन सीक्वेंस और बीजीएम को फिल्म में अच्छे से डाला गया है।

कहानी में हमें कुछ नया देखने को नहीं मिलता है इस तरह की कहानियों पर बनी पहले भी बहुत सारी फिल्में देखी जा चुकी है। फिल्म की राइटिंग उतनी अच्छी नहीं है जितनी अच्छे से बनाई जा सकती थी। शो में सब कुछ होते हुए भी आपको थ्रिलर महसूस नहीं होता जो इस तरह के शो से होना चाहिए था कुछ एक्शन सीक्वेंस और ट्विस्ट और टर्न को छोड़कर बाकी सभी कहानी में रोमांच पैदा करने में असफल साबित होते हैं।

निष्कर्ष

शो आपको पूरी तरह से इंगेज नहीं कर पाता है जिस कारण शो को देखते हुए वक्त आप कहीं कहीं पर बोरियत भी महसूस कर सकते हैं सीरीज को अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठकर ना देखें हमारी तरफ से इसे 5 में से 2 स्टार दिया जाता है।

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment