बघीरा OTT रिलीज डेट हिंदी

Bagheera OTT Release Date hindi

2024 की कन्नड़ सुपरहीरो फिल्म बघीरा 31 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। 2 घंटे 38 मिनट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 29 करोड़ का कलेक्शन किया।

होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित और प्रशांत नील द्वारा लिखित इस फिल्म को 21 नवंबर 2024 को नेटफ्लिक्स पर साउथ भाषाओं में रिलीज किया गया, पर अभी बघीरा फिल्म का हिंदी डब्ड वर्जन रिलीज नहीं किया गया है। कब तक आपको यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी डब्ड वर्जन में देखने को मिलेगी, जानते हैं।

बघीरा नेटफ्लिक्स हिंदी डब

21 नवंबर 2024 से बघीरा फिल्म को नेटफ्लिक्स पर साउथ भाषाओं में रिलीज कर दिया गया, पर पिछली साउथ फिल्मों की तरह इस बार भी इस फिल्म को हिंदी डब में रिलीज नहीं किया गया। प्रशांत नील द्वारा लिखित और होम्बले फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म के हिंदी दर्शकों को इसके OTT रिलीज डेट का इंतजार है।

जिन्होंने भी इस फिल्म को देखा है, उन्हें यह फिल्म काफी पसंद आई है। इस तरह की फिल्में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम देखने को मिलती हैं। फिल्म के रिलीज से पहले ही नेटफ्लिक्स ने इसके सभी राइट्स खरीद लिए थे, पर जब नेटफ्लिक्स ने इसे अपने OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया, तो उसमें हिंदी डब्ड वर्जन शामिल नहीं था।

कब तक आएगा इसका हिंदी डब्ड वर्जन

बघीरा फिल्म के हिंदी राइट्स अभी आरकेडी स्टूडियोज के पास हैं, क्योंकि इन्हीं लोगों ने इसकी हिंदी डबिंग पर काम किया है। आरकेडी एक इंडियन फिल्म प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है। इनका एक यूट्यूब चैनल भी है। कई बार ऐसा देखा गया है कि हिंदी डबिंग के राइट्स किसी के पास भी हों, पर अगर नेटफ्लिक्स किसी फिल्म को साउथ भाषाओं में रिलीज करता है, तो इसके बाद उसके हिंदी डब्ड वर्जन को भी एक्वायर कर ही लेता है।

यह हो सकता है कि कुछ समय बाद यह फिल्म आरकेडी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मुफ्त में देखने को मिल जाए। यह एक बड़ी फिल्म है और लोगों को पसंद भी आई है, इसलिए नेटफ्लिक्स इस फिल्म का स्ट्रीमिंग पार्टनर बना रहेगा।

अब तक इस फिल्म को हिंदी में डब करके रिलीज कर देना चाहिए था, क्योंकि इसका OTT टाइम पीरियड पूरा हो चुका है। हमारा मानना है कि यह फिल्म आपको जनवरी 2025 के मध्य में देखने को मिल सकती है, पर एक बात तो स्पष्ट है कि इसे आरकेडी के यूट्यूब चैनल पर अभी रिलीज नहीं किया जाएगा।

कैसी है बघीरा फिल्म

इस फिल्म में आपको एक ईमानदार पुलिस वाले की कहानी देखने को मिलेगी, जो अपने काम को बहुत ईमानदारी से करता है। पर इसके साथ कुछ ऐसा हो जाता है, जिस वजह से उसे सुपरहीरो बनना पड़ता है।

अब वह जितने भी गुंडे हैं, उन्हें तबाह करने की ठान लेता है। वह अपने इस मिशन को किस तरह से पूरा करता है, इन सब चीजों को जानने के लिए आपको बघीरा फिल्म देखनी पड़ेगी।

बघीरा को हम एक इंटरेस्टिंग फिल्म की कैटेगरी में रख सकते हैं। फिल्म से हमें कुछ ज्यादा उम्मीदें तो नहीं थीं, पर यह फिर भी अपनी उम्मीदों पर खरी उतरी है। फिल्म अपनी बहुत सारी कमियों के साथ-साथ हमें एंटरटेन भी करती है।

बघीरा का पहला एक घंटा काफी अच्छा है। किरदार और एक्शन सीन कमाल हैं। फिल्म के पहले हिस्से में दिखाए गए सभी एक्शन सीन की सिनेमैटोग्राफी बहुत अच्छे से की गई है।

फिल्म में एक इमोशनल एंगल भी डाला गया है, जो अपना प्रभाव छोड़ता है। बीजीएम थोड़ा लाउड है, जिसे थोड़ा कम होना चाहिए था। पर फिर भी यह फिल्म आपको पूरी तरह से एंटरटेन करती है, बस फिल्म का सेकंड हाफ बहुत लंबा और लेंथी रखा गया है।

फिल्म के VFX और CGI पर भी अच्छे से काम नहीं किया गया है। फिल्म के विलेन को इतना ताकतवर नहीं दिखाया गया, जितना दिखाया जाना चाहिए था।

फिल्म में जिस तरह से अवास्तविक चीजों को दिखाया गया है, उसे देखने के लिए आपको अपना दिमाग इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। श्री मुरली ने फिल्म में बहुत अच्छा काम नहीं किया है, बस औसत अभिनय करते हुए दिखाई दिए हैं। आप इस फिल्म को अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Pimpinero: Blood and Oil Review: रिफ्यूजी और डंकी जैसी फ़िल्मों के फैन्स के लिए बनी ये स्पेनिश फ़िल्म

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment