अगर आपको साउथ फिल्मों में इंटरेस्ट है, तो आप अल्लारी नरेश के 100% फैन होंगे। फिल्म इंडस्ट्री का यह वह कलाकार है, जिसका कोई भी हेटर नहीं है, और इनके चाहने वालों की एक लंबी लाइन है। साउथ इंडस्ट्री के मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर हैं अल्लारी नरेश। हाल ही में इनकी एक फिल्म रिलीज़ हुई है, जिसका नाम है “बच्चाला मल्ली”।
एस्पेशली कॉमेडी फिल्मों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए इस कलाकार को जाना जाता है। सालों पहले, जब ऑनलाइन का ज़माना नहीं था, तब लोग डीवीडी पर शौक से बैठकर इनकी फिल्में देखा करते थे। आप कह सकते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री का एक बहुत ही मजबूत एक्टर, जिसके चाहने वालों की लंबी लिस्ट एक पुराने ज़माने से है।
साउथ के टॉप कॉमेडी एक्टर
अल्लारी नरेश ने अपने करियर में इतनी सारी कॉमेडी फिल्में बनाई हैं कि जब भी साउथ की कोई कॉमेडी फिल्म रिलीज़ होती है, तो टॉप में सबसे पहले अल्लारी नरेश का नाम होना बहुत ही ज़रूरी हो जाता है। यह वह कलाकार हैं, जिनकी कॉमेडी फिल्में आज भी यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में चलती हैं।
कैसे बने एक ऑलराउंडर, वर्सेटाइल एक्टर?
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अल्लारी नरेश फिल्म इंडस्ट्री के वह कॉमेडी स्टार हैं, जिन्होंने एक कॉमेडियन एक्टर से धीरे-धीरे अपनी पहचान एक मास हीरो की तरह बना ली है।
अपने कॉमेडी ज़ोनर से निकलकर पहली एक्शन फिल्म महेश बाबू के साथ बनाई थी, जिसमें इनका एक अहम रोल था। अपने नॉर्मल ज़ोनर से निकलकर एक स्पेशल टच अपनी एक्टिंग में इन्होंने दिया था। इस नए अंदाज़ में भी लोगों ने अल्लारी नरेश को बहुत ज़्यादा पसंद किया था।
वन ऑफ द बेस्ट फिल्म “बच्चाला मल्ली”
तेलुगु लैंग्वेज की एक फिल्म, जिसमें अल्लारी नरेश मुख्य भूमिका में नज़र आए हैं। फिल्म में आपको एक्शन और ड्रामा के साथ खूब सारा रोमांस भी देखने को मिलेगा। इसे 20 दिसंबर 2024 को थिएटर में रिलीज़ किया गया है। फिल्म के डायरेक्टर हैं सुब्बु मंगादेवी, और कहानी लिखी है विश्वनाथ शास्त्री, मधु विप्परथी, और सुब्बु मंगादेवी ने।
फिल्म के मुख्य कलाकारों में आपको राव रमेश, राजशेखर अनिंगि, साईं कुमार, रोहिणी आदि कलाकार नज़र आएंगे।
बच्चाला मल्ली स्टोरी
फिल्म की कहानी की शुरुआत अल्लारी नरेश के बचपन से होती है। अपने पिता के एक छोटे से गाँव में स्कूल में पढ़ने वाले छोटे बच्चे की तरह इनका फर्स्ट लुक दिखाया गया है।
अपने स्कूल का होशियार और टैलेंटेड बच्चा, जिसकी सभी जानने वाले तारीफ करते हैं, उसके पिता की एक छोटी सी गलती की वजह से पूरा जीवन एकदम से बदल जाता है। जिस वे में इस होशियार बच्चे को आगे बढ़ना चाहिए था, वह अपने पाथ से पूरी तरह से अलग हो जाता है।
क्यों बना होशियार बच्चा, बिगड़ा हुआ जिद्दी लड़का?
अल्लारी नरेश के फैन हैं, तो आपको यह फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए, इस बात का पता लगाने के लिए कि आखिर क्यों एक होशियार बच्चा, जो अपने स्कूल में सबसे ज़्यादा इंटेलिजेंट था, पिता के द्वारा आखिर ऐसा क्या कांड किया जाता है, जिसकी वजह से उसकी ज़िंदगी पूरी तरह से बर्बाद हो जाती है, और वह एक बिगड़ा हुआ लड़का बनकर तैयार होता है।
फिल्म के प्लस और माइनस पॉइंट
अल्लारी नरेश की इस फिल्म में आपको कनेक्टिविटी वाला प्यार देखने को मिलेगा। अगर आपने किसी से सच्चा प्यार किया है, तो आप इस फिल्म से पूरी तरह से कनेक्ट हो जाएंगे। एक अच्छी कहानी, अच्छा रिप्रेजेंटेशन, और साथ में एक्टर्स की बेहतरीन एक्टिंग इस फिल्म को बेस्ट फिल्म बनाते हैं।
फिल्म में आपको कुछ भी नेगेटिविटी वाला देखने को नहीं मिलेगा। एक फैमिली फ्रेंडली फिल्म है, जिसे आप अपनी फैमिली के साथ इंजॉय कर सकते हैं।
निष्कर्ष
अगर आप अल्लारी नरेश के फैन हैं, तो यह फिल्म किसी भी हाल में मिस न करें, जिसमें आपको एक सीरियस कहानी, अच्छे लव एंगल के साथ देखने को मिलेगी। 2 घंटे 20 मिनट की इस फिल्म को JioHotstar पर देखा जा सकता है। मेरी तरफ से 5 में से 4 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Gunaah Season 2 Trailer: प्यार में होगा फिर से धोखा,आशिक लेगा फिर से इंतकाम।