क्या ‘बेबी जॉन’ में सलमान का कैमियो बदल सकता है खेल

baby john 5 success points

क्रिसमस के मौके पर वरुण धवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म जिसमें पहली बार वरुण धवन एक एक्शन हीरो की तरह नजर आएंगे, फैन्स को इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।

लेकिन फिल्म के रिलीज के साथ-साथ एक सवाल और फैन्स के दिलों में बना हुआ है कि, क्या बेबी जॉन दर्शकों की अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी?

अगर इस फिल्म को कामयाब फिल्मों की कैटेगरी में शामिल होना है तो फिल्म में कुछ पॉइंट्स का होना बहुत ज्यादा जरूरी है। आज इस आर्टिकल में हम बेबी जॉन फिल्म की उन विशेषताओं के बारे में जानेंगे जिनका होना फिल्म की कामयाबी के लिए बेहद जरूरी है।

1- फिल्म में नो ओवर ड्रामा-

जैसा कि आप जानते होंगे कि बेबी जॉन फिल्म विजय थलपथी की एक फेमस फिल्म थेरी का रीमेक है तो फिल्म की कहानी भी दर्शकों को पहले से ही पता होगी और यही वजह है।

कि बहुत जरूरी हो जाता है कि फिल्म में कुछ भी ओवर ड्रामा के साथ ना दिखाया जाए। जो कुछ भी दिखाया जाना है उसका तरीका एकदम यूनिक और दमदार होना चाहिए।

2- वरुण धवन का एकदम नया अवतार-

इस फिल्म में आपको वरुण धवन का एकदम नया और अलग अंदाज देखने को मिलेगा। और यह भी एक वजह है जो फिल्म को कामयाब बनाने में सहायक सिद्ध हो सकती है। फैन्स वरुण धवन का एकदम नया माचो लुक देखने के लिए काफी उत्साहित हैं, लेकिन अगर यह दर्शकों का मन मोहने में कामयाब रहा तो फिल्म का हिट होना पक्का है।

3- दमदार स्क्रीनप्ले-

फिल्म की कामयाबी की पूरी कहानी फिल्म के स्क्रीनप्ले पर टिकी हुई है। यह बहुत ज्यादा जरूरी है कि फिल्म में एक बेहतरीन स्क्रीनप्ले देखने को मिले ताकि ऑडियंस का इंटरेस्ट अपनी ओर आकर्षित कर सके।

फिल्म की कहानी तो लोगों को पहले से ही पता होगी लेकिन अगर स्क्रीनप्ले में कुछ नया और आकर्षक डाला गया तो फिल्म को कामयाबी की तरफ ले जा सकता है फिल्म का स्क्रीनप्ले।

4- फिल्म में नयापन होना-

फिल्म की कहानी तो बिल्कुल भी नई नहीं है ऐसे में बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है कि फिल्म का रिप्रेजेंटेशन बहुत ही बेहतरीन तरीके से यूनिकनेस के साथ किया जाए ताकि फैन्स फिल्म को देखने के लिए रुक सकें।

5- उपयुक्त जगह पर सलमान का कैमियो लाना-

ज्यादातर फिल्मों में बड़े-बड़े स्टार्स का कैमियो रोल दिया जाता है लेकिन उपयुक्त जगह और टाइम पर कैमियो ना देना फिल्म के लिए फायदे की बजाय नुकसानदायक सिद्ध होता है।

ऐसे में बहुत जरूरी है कि बेबी जॉन फिल्म में सलमान खान जैसे सुपरस्टार का कैमियो एकदम उपयुक्तता के साथ दिया जाए ताकि फिल्म को इसका फायदा मिल सके।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

फिर चलेगा दृश्यम का जादू इस बार उठेंगे रहस्यों से पर्दे।

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Related Post

Leave a Comment