Logout: बॉलीवुड इंडस्ट्री के चमकते हुए सितारे इरफान खान ने जिस तरह की फिल्में अपने करियर में बनाईं हैं,वे यादगार साबित हुईं। हालांकि अब भले ही वह हम सबके बीच मौजूद नहीं हैं पर फिर भी इरफान की झलक उनके बेटे “बाबिल खान” (Babil khan) में बहुत दिखाई देती है।
फिर चाहे वह उनकी एक्टिंग हो या फिर लुक्स,हर एक चीज में बाबिल अपने पिता के कदमों को फॉलो करते हुए दिखाई देते हैं। और इस क्रम में 8 अप्रैल 2025 के दिन बाबिल खान की आने वाली नई फिल्म “लॉग आउट” (Logout) का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है। जिसकी कहानी मुख्य रूप से सोशल मीडिया एडिक्शन जैसे मुद्दों पर फोकस करती हुई दिखाई दे रही है। चलिए जानते हैं फिल्म से जुड़ी हुई कुछ और दिलचस्प बातें।
क्या है फिल्म “लॉग आउट” का कॉन्सेप्ट:
बाबिल खान की नई फिल्म “लॉग आउट” की कहानी सोशल मीडिया एडिक्शन जैसे मुद्दे पर आधारित है। जोकि इससे पहले भी कई हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों में देखी जा चुकी है। इनमें कुछ मुख्य फिल्मों की बात करें तो इनमें पिछले दिनों आई अनन्या पांडे की फिल्म “सीटीआरएल” (CTRL) शामिल है।
हालांकि इसके अलावा हॉलीवुड में भी इस मुद्दे पर बनी कई फिल्में हैं, जिनमें “द सोशल डिलेमा” आती है। अब देखने वाली बात होगी कि इतनी सारी एक ही मुद्दे पर बनी फिल्मों से किस तरह बाबिल की “लॉग आउट” अलग नजर आती है।
ओटीटी रिलीज डेट:
बाबिल खान की फिल्म “लॉग आउट” 18 अप्रैल 2025 के दिन ज़ी5 (Zee5) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाइव कर दी जाएगी। जिसे देखने के लिए आपको चाहिए होगा इसका मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान, जिसके लिए आपको खर्च करने होंगे मात्र 149 रुपए।
बाबिल खान के करियर की अहम फिल्में:
“लॉग आउट” से पहले भी बाबिल कई फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं जिनमें “फ्राइडे नाइट प्लान” “किला” और “उमेश क्रॉनिकल्स” जैसी फिल्में शामिल हैं। साथ ही बाबिल साल 2023 में आई सीरीज “द रेलवे मैन” के एक अहम रोल में नजर आए थे,जिसमें उनके किरदार को खासा सराहा गया और एक अलग पहचान मिली।
निष्कर्ष:
बाबिल के करियर में अब तक की गई सभी फिल्मों और वेब सीरीज को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि इस बार भी वे जनता के दिलों पर अपनी और भी गहरी छाप छोड़ने में कामयाब हो सकेंगे। क्योंकि जिस तरह के सब्जेक्ट पर “लॉग आउट” की कहानी गढ़ी गई है,उससे हर एक व्यक्ति रिलेट कर सकेगा।
क्योंकि वर्तमान समय में सोशल मीडिया सभी की जिंदगी का एक अहम हिस्सा है। भले ही इससे पहले इसी सब्जेक्ट पर कई फिल्में देखने को मिल चुकी हों, पर कुछ ऐसी भी चीजें हैं जो “लॉग आउट” को खास बनाती हैं। जिनमें सबसे पहली,इस फिल्म में मौजूद कलाकार बाबिल खान और दूसरी फिल्म की गजब वाईब वाली सिनेमैटोग्राफी और इसका दमदार बीजीएम हैं।
READ MORE
kunal kamra Boycot:कुनाल कामरा को किसने किया बैन?
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट