Annu Kapoor Birthday Movies and Biography:अन्नू कपूर एक भारतीय अभिनेता गायक और निर्देशक हैं, अंताक्षरी से प्रसिद्धि पाने वाले अन्नू कपूर का पूरा नाम अनिल कपूर है, उन्होंने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनिल कपूर की वजह से अपना नाम चेंज कर दिया ताकि एक ही नाम होने से कंफ्यूजन ना हो, 20 फरवरी 1956 में जन्मे अन्नू कपूर आज 69 साल के हो गए हैं, उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
चाय और चूरन बेच कर पाया यह मुकाम:
अन्नू कपूर का जन्म भोपाल मध्य प्रदेश में हुआ था, इनके पिता का नाम मदन लाल कपूर और माता का नाम कमल शबनम कपूर था इनके पिता एक पंजाबी परिवार से थे तो वही उनकी मां एक बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती थी, पिता का एक थिएटर ग्रुप था और वह सब लोग मिलकर एक शहर से दूसरे शहर नाटक करने जाया करते थे,
शायद यही से अन्नू कपूर मे एक्टिंग का कीड़ा जागा वहीं दूसरी तरफ उनकी मां क्लासिकल संगीत में निपुण थी जहां से इन्होंने संगीत की बारीकियों को समझा पर पिता की कमाई इतनी नहीं थी के अच्छे से घर खर्च चल सके घर का खर्च ठीक-ठाक चल सके इसलिए उन्होंने चाय भी बेचीं और चूरन भी बेचीं ताकि वह घर गृहस्ती में अपने पिता का हाथ बटा सके।
22 साल की उम्र में 70 वर्ष के बूढ़े व्यक्ति का किरदार निभाया:
पिता की सलाह से दिल्ली नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा सी ट्रेनिंग लेने के बाद साल 1981 में अन्नू कपूर ने एक नाटक में 70 वर्षीय बूढ़े बुजुर्ग का किरदार निभाया उस समय वह महज़ 20-22 साल के थे, उनके इस अभिनय को खूब सराहना मिली, इस नाटक को देखने पहुंचे मशहूर डायरेक्टर शाम विनेगर भी पहुंचे थे उन्हें अन्नू कपूर की का अभिनय बहुत पसंद आया और घर वापस जाते ही उन्होंने उन्हें पत्र लिखकर अपने पास बुलाया और अपनी आगामी फिल्म ‘मंडी’ में एक जबरदस्त रोल दिया इसके बाद ही उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हो गई।
दो बीवियों से की तीन बार शादी:
अन्नू कपूर की शादीशुदा जिंदगी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है इन्होंने साल 1992 में अनुपमा कपूर से शादी की थी, पर यह रिश्ता केवल एक साल ही चला और साल 1993 में दोनों ने तलाक ले ली इसके बाद अनुपमा अमेरिका चली गई, अंताक्षरी के सेट पर अन्नू कपूर की मुलाकात अरूणिता मुखर्जी से हुई जो इनके साथ इस शो को होस्ट करती थी दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया साल 1995 में इन्होंने अरूणिता से शादी कर ली
फिर उनकी जिंदगी में एक नया ट्विस्ट आया उनकी पहली पत्नी अनुपमा से उनकी फिर से बातचीत होने लगी और उनका अफेयर फिर से शुरू हो गया उनकी दूसरी पत्नी अरूणिता के अनुसार वह उनसे रोज बहाना करके अनुपमा से होटल में मिलने जाया करते थे और इसी कारण अरूणिता ने अनु कपूर को 2005 में तलाक दे दिया और अन्नू कपूर ने एक बार फिर साल 2008 में अपनी पहली पत्नी अनुपमा से शादी कर ली।
इनकी पहली पत्नी से तीन बेटे और दूसरी पत्नी से एक बेटी है।
जौली एलएलबी 3 में आएंगे नजर
अनु कपूर ने शोस होस्ट करने और निर्देशन करने के अलावा कई हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय की निपुणता दिखाई है जिसमे मिस्टर इंडिया, राम लखन, चालबाज, एतराज ,यमला पगला दीवाना2 ,जौली एलएलबी 2, ड्रीम गर्ल 2 और खुदा हाफिज जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है।
और अब वह अपनी आगामी फिल्म जौली एलएलबी 3 को लेकर काफी सक्रिय हैं इस फिल्म में मुख्य किरदार में अक्षय कुमार और अरशद वारसी हैं, साथ ही अमृता राव और हुमा कुरैशी जैसी बॉलीवुड अभिनेत्री भी शामिल है इस फिल्म मे अन्नू कपूर प्रमोद माथुर का किरदार निभा रहे हैं।
यह फिल्म साल 2025 के अप्रैल महीने में रिलीज होने वाली थी पर कुछ कारणवश इस फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया और अब यह फिल्म 2025 के सितंबर महीने में सिनेमाघर में दस्तक देगी इस फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्साहित है क्योंकि इससे पहले जौली एलएलबी एक और जौली एलएलबी 2 को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और अब इसके तीसरे पार्ट को लेकर भी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल सकती हैं।
READ MORE
Offline Love:10 जोड़ियां,जो ऑफलाइन कर रहे हैं प्यार की तलाश, क्या इनकी तलाश होगी पूरी?
Kanneda teaser review:तबाह के बाद परमिश वर्मा एक नए स्वेग के साथ आ रहे फिल्म कनेडा लेकर