मैं अनंत अंबानी और तैमूर की नैनी नहीं हूं, ललिता डी सिल्वा ने की अपने  दिल की बात,बढ़े बढ़े स्टार किड्स की रह चुकी है केयर टेकर।

by Anam
Anant Ambani and Taimur's nanny Lalita de Silva:

Anant Ambani and Taimur’s nanny Lalita de Silva:दोस्तो काफ़ी समय से ललिता डी सिल्वा मीडिया की नज़र में आ  चुकी है और मीडिया उनको कवर करने का मौका ढूंढती है।अपने भी कुछ वीडियो में तैमूर के साथ उनकी केयर टेकर ललिता को देखा होगा,एक इंटरव्यू के दौरान ललिता से अनंत और तैमूर को लेकर कुछ सवाल पूछे गए और ललिता ने अपना अनुभव साझा किया।

मैं अनंत तैमूर की नैनी नहीं हूं

मीडिया में हर तरफ लोगो ने ललिता डी सिल्वा को तैमूर की नैनी के नाम से बुलाना शुरू कर दिया, इस पर ललिता ने बताया कि वो एक बाल चिकित्सा नर्स है,ना की कोई नैनी और ललिता ने कहा नैनी और नर्स में काफी अंतर होता है, लोग मुझे गलत नाम से बुलाते हैं।
ललिता से पूछा गया कि जब आपको मीडिया में तैमूर की नैनी के नाम से बुलाया गया तो आपको कैसा लगेगा उन्हें बोला कि मुझे बहुत बुरा लगेगा क्योंकि मैं एक प्रोफेशनल पीडियाट्रिक नर्स हूं लोग मुझे सिसटर ललिता कहते तो ज्यादा अच्छा था।

अनंत अंबानी से हुई केयर टेकर की शुरुआत

ललिता ने बताया कि वे एक अस्पताल में नौकरी करती थीं, उन्हें किसी ने जानने वाले  अंबानी हाउस में अनंत अंबानी के केयर टेकर के लिए रेफरेंस दिया था और जब वे अंबानी हाउस गई तो ललिता को  एक केयर टेकर के रूप में चुना लिया गया।
ललिता ने बताया अनंत बचपन से ही बहुत अच्छे दिल के हैं और साथ ही वे पशु प्रेमी भी हैं। अनंत ललिता का बहुत सम्मान करते हैं और ललिता को भी अनंत से काफी लगाव है।

तैमूर का फेस छुपाने में मेरा फेस मीडिया में आ गया

ललिता डी सिल्वा ने जो की अनंत अंबानी की केयर टेकर रह चुकी है उसके बाद उन्हें करीना और सैफ ने अपने बेटे तैमूर अली खान के लिए नियुक्त किया,उनको बताया करीना अपने बच्चे को पूरा टाइम देती हैं और उनके घर में जितने भी वर्कर्स हैं सबके साथ बहुत अच्छी है यहां तक कि कई बार ललिता ने करीना और सैफ के साथ लंच भी किया है।
जब ललिता को तैमूर के लिए अपॉइं किया गया तो करीना और सैफ ने बोला की तैमुर का फेस मीडिया में नहीं आना चाहिए,इसलिये वे जब भी तैमुर को लेकर बाहर निकलती थी तो मीडिया से तैमुर का चेहरा छुपाती थी।और तैमूर का चेहरा छुपाते-छुपाते उनका चेहरा मीडिया में आ गया।

अपने बच्चे को नहीं दे पाती समय

ललिता ने बताया कि कभी-कभी उनको गिल्ट होता है कि वे अपने बच्चे को समय नहीं दे पाती थी उनका एक बेटा है और वे अपने काम के चलते अपने बच्चे को समय नहीं दे पाती थी पर अपने बेटे के भविष्य के लिए उनको ये काम करना जरूरी था ताकि वे अच्छे से अपने बेटे को पडा लिखा सकें।

स्टार किड्स को भी समझती है नॉर्मल किड्स


ललिता अपने काम को लेकर काफी गंभीर है और वह पूर्ण समर्पण के साथ काम करती है।सैफ और करीना ने भी उनसे बोला था कि वे उनके बच्चे को एक सामान्य बच्चे की तरह देखे ना कि स्टार किड्स की तरह,इसीलिये वे तैमुर को एक सामान्य बच्चों की तरह ही ट्रीट करती हैं और तैमुर उन्हें प्यार से सी सी बुलाते हैं।

आप को मरने से डर लगता है तो देखे एक ऐसी इमोशनल कहानी जिसे देख कर tissue paper भी कम पड़ जाए,Drawing Closer Review hindi

Rate this post

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment