साल 2007 में आई आमिर खान की फिल्म तारे ज़मीन पर का सीक्वल पार्ट सितारे ज़मीन पर आमिर खान की अपकमिंग फिल्मों में से एक है जिसका इंतज़ार फैंस को बेसब्री से है। ये फिल्म आर. एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनाई जा रही है
जिसकी कहानी लिखी है दिव्य निधि शर्मा ने। आमिर खान ने इस फिल्म को बनाने की घोषणा 2023 में ही कर दी थी जिसके प्री प्रोडक्शन वर्क में काफी समय लगा और अब जाकर फिल्म की शूटिंग कंप्लीट हो गई है और अब यह फिल्म अपने पोस्ट प्रोडक्शन वर्क में है जिसकी रिलीज़ डेट की कन्फर्मेशन खुद आमिर खान ने हाल ही में दे दी है। ये फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस हाउस में बनने वाली फिल्म है जिसके प्रोड्यूसर आमिर खान और अपर्णा पुरोहित हैं।
18 साल बाद आमिर खान का इस कलाकार के साथ कॉलेबोरेशन
साल 2007 में आई फिल्म तारे ज़मीन पर के मुख्य बाल कलाकार के रूप में दर्शील सफरी देखने को मिले थे। आप कह सकते हैं कि फिल्म के भले ही यह बाल कलाकार थे लेकिन पूरी कहानी इन्हीं के चारों ओर घूमती नज़र आई थी, इन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से
सबको अपना दीवाना बना दिया था। ऐसे ही बेहतरीन कलाकार के साथ एक बार फिर पूरे 18 सालों के बाद आमिर खान नज़र आएंगे। यह देखना बहुत ही इंटरेस्टिंग होगा कि उस समय के बाल कलाकार को 18 साल बाद किस तरह से फिल्म की कहानी में प्रस्तुत किया जाएगा।
गुजरात में दी गई आने वाली फिल्म की रिलीज़ कन्फर्मेशन
भारत की आज़ादी का जश्न मनाते हुए गुजरात के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के स्पेशल इवेंट को इंजॉय करते हुए अपनी आने वाली फिल्म से जुड़े कई तथ्यों को शेयर किया।
जिसमें उन्होंने बताया कि क्योंकि आने वाली फिल्म सितारे ज़मीन पर का क्लाइमेक्स वडोदरा में ही शूट किया गया है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज़ डेट भी कन्फर्म की। यह फिल्म 20 जून 2025 को रिलीज़ हो चुकी है।
ये साल है आमिर खान के लिए खास
आपको बता दें कि यह साल आमिर खान के लिए बहुत ही खास रहा है क्योंकि इसी साल उनके बेटे जुनैद खान फिल्मी दुनिया में अपना डेब्यू कर चुके हैं। खुशी कपूर के साथ उनकी फिल्म लवयापा इसी साल रिलीज़ हो चुकी है और आमिर खान की भी एक बहुत बड़ी फिल्म साल के अंत तक रिलीज़ हो चुकी है। तो दो बड़ी फिल्में जिनके साथ आमिर खान का नाम जुड़ा हुआ है इस साल दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार थीं।
READ MORE











