अजय देवगन की दे दे प्यार दे 2 इस दिन हो रही है रिलीज़

Ajay Devgan's De De Pyaar De 2 is releasing on this day

भूषण कुमार और लव रंजन दोनों मिलकर एक बार फिर से हँसा हँसा के लोटपोट कर देंगे अपनी आने वाली फिल्म दे दे प्यार दे २ के जरिये बॉलीवुड में एक ट्रेंड ये चल गया है के कोई भी कॉमेडी फिल्म अब दर्शको को नहीं भाएगी आज के दर्शक सिर्फ एक्शन फिल्मे ही पसंद करेंगे पर अगर एक अच्छी स्टोरी और डीसेंट कॉमेडी को लेकर फिल्म बनाई जाए तो फिल्म का सक्सेस रेट हाइ रहता है लव रंजन ने पहले भी तू झूठी मै मक्कार,प्यार का पंचनामा जैसी हमें अच्छी कॉमेडी फिल्मे दी है दे दे प्यार दे का पहला पार्ट लव रंजन ने लिखा था और इस फिल्म का निर्देशन किया था आकिव अली ने इनकी लास्ट फिल्म थी तू झूठी मै मक्कार जो बॉक्स ऑफिस पर खूब चली थी और इस फिल्म ने अच्छे कलेक्शन भी किये थे

दे दे प्यार दे 2 कब तक रीलीज़ की जाएगी

निर्देशक भूषण कुमार और लव रंजन ने इस फिल्म को लेकर एक बात कन्फर्म कर दी है के ये फिल्म मई 2025 में रिलीज़ कर दी जाएगी इस फिल्म के निर्देशन का कार्यभार संशुल शर्मा के कंधो पर डाला गया है फिल्म में हमें एक बार फिर से रकुल प्रीत सिंह और अजय देवगन दिखाई देने वाले है इस जून 2024 में दे दे प्यार दे की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। रिपोर्ट की माने तो इस फिल्म का बजट 60 से 70 करोड़ रूपये का होने वाला है.

अजय देवगन तब्बू और रकुल प्रीत सिंह की दे दे प्यार दे फिल्म आयी थी 17 मई 2019 में और इस फिल्म के अगर बजट की बात करे तो ये 40 से 50 करोड़ के बीच में था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इंडिया नेट कलेक्शन किया था 94.5 करोड़ रूपये का ये एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी जो लोगो को खूब पसंद आयी थी।

दे दे प्यार दे २ की स्टार कास्ट

अजय देवगन पहले की तरह ही इस फिल्म में लीड रोल में हमें दिखाई देने वाले है अभी हाल ही में अजय देवगन की एक फिल्म शैतान सिनेमा घरो में रिलीज़ की गयी है और ये फिल्म काफी चर्चा में भी है फिल्म लगभग हिट हो चुकी है।अगले महीने अप्रेल में अजय देवगन की एक और फिल्म मैदान भी रिलीज़ होना है जो की एक इंडियन फुटबॉलर की बायोपिक होने वाली है उसके बाद इनकी सिंघम और रेड २ भी इसी साल रिलीज़ होना है तो ये पूरा का पूरा साल अजय देवगन के नाम ही होने वाला है। अजय देवगन के साथ फिल्म में हमे रकुल प्रीत भी दिखाई देने वाली है रकुल प्रीत सिंन्ह ने हिंदी के साथ ही बहुत सी तमिल और तेलगु फिल्मे भी की है आने वाले दिनों में रकुल प्रीत सिंह कमल हसन की आने वाली फिल्म इंडियन २ में भी दिखाई देने वाली है।

तब्बू भी दिखाई देंगी दे दे प्यार दे २ में

बहुत से लोगो को ऐसा लग रहा है के दे दे प्यार दे २ में तब्बू को नहीं लिया गया है पर दे दे प्यार दे पार्ट १ में अजय देवगन के साथ तब्बू को दिखाया गया था तब्बू अजय देवगन की वाइफ बनी थी तो अब दे दे प्यार दे २ में भी हमें तब्बू दिखाई दे सकती है दे दे प्यार दे फिल्म के एन्ड में दिखाया गया था के किस तरह से रकुल प्रीत कहती है के अब मेरे घर वालो को मालूम चलेगा के मैंने एक 50 साल के आदमी से शादी कर ली है तब क्या होगा तो अब दे दे प्यार दे २ में रकुल प्रीत के घर वालो की एनट्री होने वाली है अब फिलम में इतने सारे लोग एक साथ आ जाने से आपस में क्या खिचड़ी पकती है इसको जानने के लिए हमें थोड़ा इंतज़ार करना होगा।

READ MORE

तो ये वजह है Zara hatke zara bachke फिल्म को OTT पर रिलीज़ न करने की

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment