Zara hatke zara bachke OTT:ज़रा हटके ज़रा बचके तेरी बातो में ऐसा उलझा जिया के सिनेमाटोग्राफर लक्षमण उतेकर द्वारा बनाई गयी दो जून 2023 मे रिलीज़ की गयी थी एक छोटे से बजट में बनाई गयी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शंन कर लिया था विक्की कौशल और सारा अली खान की जोड़ी को इस फिल्म में बहुत पसंद किया गया। और दर्शको को भी ये फिल्म खूब पसंद आयी थी।
अब जिन लोगो ने इस फिल्म को सिनेमा घरो में मिस कर दिया था उन सभी लोगो को ज़रा हटके ज़रा बचके फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है पर बार -बार इस फिल्म को रिलीज़ करने के बात की जाती है अलग अलग OTT प्लेटफार्म पर लेकिन हर बार ये फिल्म टल जाती है किसी न किसी कारण वश।
आखिर कौन सी वो वजह है के ये फिल्म OTT पर रिलीज नहीं हो पा रही है जब की इस फिल्म के OTT राइट्स जिओ सिनेमा के पास थे फिर भी जिओ सिनेमा इस फिल्म को रिलीज़ क्यों नहीं कर पा रही है।
क्यों रिलीज़ नहीं हो रही है OTT पर ज़रा हटके ज़रा बचके
ज़रा हटके ज़रा बचके फिल्म को रिलीज़ हुए काफी टाइम हो गया है पर अभी तक ये फिल्म OTT पर रिलीज़ नहीं की गयी है ज़रा हटके ज़रा बचके फिल्म को प्रोडूस किया है मैडडॉक फिल्म और जीओ स्टूडियो ने तो इस बात की जानकारी तो हमारे पास फिल्म रिलीज़ के पहले ही थी के इस फिल्म के OTT राइट्स जिओ सिनेमा के पास ही जाने वाले है फिल्म रिलीज़ के बाद इतनी बड़ी हिट होगी ऐसा किसी ने भी नहीं सोचा था पर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर sacnilk के अनुसार ₹ 116 करोड़ का वर्ड वाइड कलेक्शन किया था और इस फिल्म का बजट 35 से 38 करोड़ के बीच का था ये एक सुपर हिट फिल्म बनी।
अगर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी कमाई न करती तो अब तक इस फिल्म को जिओसिनेमा पर रिलीज किया जा चुका होता पर फिल्म के हिट हो जाने पर जिओसिनेमा ने सूत्रों से मिली खबर के अनुसार ज़रा हटके ज़रा बचके फिल्म की डील नेटफिल्क्स से करना चाहा नेटफ्लिक्स इस फिल्म को लेने के लिए तैयार था पर इस फिल्म की डील के लिए जिओसिनेमा ने हाइ अमाऊंट की डिमांड कर दी उस पर नेटफ्लिक्स राजी नहीं हुआ वजह ये भी थी के उस टाइम पर नेटफ्लिक्स के पास और बड़ी-बड़ी फिल्मे OTT रिलीज़ के लिए आने वाली थी
फिर खबर आयी के इस फिल्म को ज़ी 5 पर रिलीज़ होना है पर वहा पर भी जिओसिनेमा और ज़ी 5 में बात नहीं बन सकी इन सब के बीच बेचारा दर्शक जो इस फिल्म के इंतज़ार में था उसको बस इंतज़ार ही करना पड़ रहा था अब जिओसिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार मर्ज होने वाले है इन दोनों OTT प्लेटफार्म के मर्ज होने के बाद आप इन दोनों OTT प्लेटफार्म के कोलोब्रेशन से बने नए OTT प्लेटफार्म पर ज़रा हटके ज़रा बचके फिल्म को OTT पर देख सकेंगे मतलबा अब इस फिल्म को जिओसिनेमा ही रिलीज़ करेगा।
आखिर क्यों इस फिल्म के OTT रिलीज़ का इंतज़ार है
ज़रा हटके ज़रा बचके एक फुल रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है जिसको प्रोडूस किया है मैडडोक ने जिनकी पिछली जितनी फिल्मे है सब की सब फिल्मो में हमें भर भर के मनोरजन मिलता रहा है।
फिल्म के कुछ डायलॉग जैसे “ईट और सीमेंट से तो सिर्फ मकान बनाये जाते है पर उन में रहने वाले लोगो से घर बनता है”ऐसे डायलॉग आपके कानो से होकर दिल में उतर जाते है। अगर आप एक मीडियम फैमली में रहते है तब इस फिल्म से आप प्यार कर बैठेंगे वो सब कुछ इस फिल्म में आपको देखने को मिलेगा जो आप को लगेगा के आपके आस पास या आपके घर में हुआ है ।
विक्की कौशल और सारा अली खान प्यार करते है और शादी कर लेते है विक्की की फैमिली बड़ी और घर में जगह कम ऊपर से घर में मामा मामी का डेरा, मामी के ताने सुन सुन कर परेशान सारा चाहती है अलग घर लेना पर पैसो की किल्लत,अब इंट्री होती है एक जन आवास योजना की पर इसको लेने के लिये इनके पास दो ऑप्शन थे या तो विक्की कौशल के पिता इनको घर से बेदखल कर दे या फिर विक्की और सारा एक दूसरे से तलाक ले ले क्युके तलाक लेने के बाद सारा अकेली हो जायगी और उसको घर मिल सकता है ।
तब ये दोनों नकली तलाक लेने की योजना बनाते है फिल्म और इंट्रेस्टिंग तब होती है जब ये नकली तलाक असली तलाक में बदल जाती है आगे फिल्म में बहुत से ट्विस्ट और टर्म आते है जिनको देख कर कोई भी रो देगा और परिवार की अहमियत को समझेगा।
READ MORE
LAHORE 1947 आमिर खान की फिल्म में बाप बेटे की जोड़ी क्या करेगी धमाल