Ajay Devgan and Tabbu:अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी बॉलीवुड में एक खूबसूरत जोड़ी है जिसे दर्शकों के द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। इन दोनों ने एक साथ कई फ़िल्में की है जैसे विजयपथ 1994,हकीकत 1995,तक्षक 1999,दृश्यम 2015, फितूर 2016,गोलमाल अगेन 2017,दे दे प्यार दे 2019 और दृश्यम 2। इन सभी फिल्मों में दोनों के अभिनय को लोगों ने खूब पसंद किया है।यही वजह है की एक बार फिर अजय और तब्बू की जोड़ी को लेकर मेकर्स एक नई फिल्म बनाने जा रहे है जिसका नाम है औरों में कहाँ दम था।आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे अजय और तब्बू की फिल्म से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में।
कौन है फिल्म के डायरेक्टर?
अजय देवगन और तब्बू की इस आने वाली फिल्म को डायरेक्ट कर रहे है बॉलीवुड के एक बेहतरीन डायरेक्टर जिन्होंने इससे पहले भी कई सफल फ़िल्में बनाई है जैसे – अ वेडनेसडे,स्पेशल 26,एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी आदि। ये सभी फ़िल्में अपने समय की बेस्ट फिल्मों में गिनी जाती है और इसी बेस्ट डायरेक्टर नीरज पाण्डेय के साथ एक बार फिर अजय और तब्बू की फिल्म आने वाली है।इससे पहले अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी दृश्यम 2और भोला फिल्म में साथ काम कर चुकी है अब बारी है औरों में कहाँ दम था फिल्म,की जिसमें ये जोड़ा एक साथ काम करने को तैयार है।
क्या होने वाली है कहानी?
अजय और तब्बू की आने वाली इस फिल्म की कहानी एक प्रेम कहानी पर आधारित होने वाली है। ये एक रोमांटिक लव स्टोरी होने वाली है जो साल 2002 से शुरू होकर कहानी पूरे 20 साल तक का सफर पूरा करती है और 2023 में जाकर पूरी होती है। इससे जादा बताना फिल्म स्पोयलर होगा इस लिए क्या है कहानी, कहाँ से शुरू होती है और कहाँ खत्म ये जानने के लिए आपको ये फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए।
कब होगी रिलीज –
इस फिल्म की रिलीज डेट पहले तो अप्रैल महीने की आयी थी लेकिन जो भी वजह रही हो, उसके कारण इस फिल्म की नई रिलीज डेट के लिए कन्फर्मेशन आचुकी है और बहुत जल्द फिल्म का टीज़र भी रिलीज कर दिया जायेगा दर्शकों के लिए।टीजर की बात करें तो इस महीने के लास्ट तक औरों में कहाँ दम था, फिल्म का टीजर रिलीज होने की खबर ट्रस्टेड सूत्रों से मिली है और इस फिल्म की रिलीज डेट अप्रैल से बढ़ कर 5 जुलाई 2024 कन्फर्म कर दी गयी है।
फिल्म की कास्ट –
औरों में कहाँ दम था फिल्म अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी पसंद करने वाले फैन्स के लिए एक बहुत ही बेहतरीन कॉमेडी फिल्म होने वाली है जिसमें आपको दोनों कलाकारों के बीच रोमांस देखने को मिलेगा। इस फ़िल्म की कास्ट में अजय देवगन और तब्बू के अलावा जिमि शेरगिल,साई मांजरेकर, शांतनु माहेश्वरी,बेनिडिक्ट गैरेट,दीपक राय, फरहीन फलक,पुष्पेंद्र सिंह,देव राज, शिवांशु मेहता,गौरव राय,संदीप कुमार और भूपेंद्र सकलय जैसे नाम शामिल है।
तब्बू और अजय देवगन की ये एक साथ 9वीं फिल्म होने वाली है –
अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी फैन्स के द्वारा पसंद की जाने वाली जोड़ियों में से एक है। इन दोनों ने एक साथ आठ फिल्मों में काम किया है और अब ये फिल्म इनके फिल्मी करियर की 9वीं फिल्म होने वाली है। इस जोड़ी की एक साथ 8 फ़िल्में इस प्रकार है –
1- विजयपथ 1994
2- हकीकत 1995
3- तक्षक 1999
4- दृश्यम 2015
5- गोलमाल अगेन 2016
6- दे दे प्यार दे 2019
7- दृश्यम 2 2022
8- भोला 2023
अजय देवगन और तब्बू की इस फिल्म का टाइटल “औरों में कहाँ दम था” अजय देवगन की एक बहुत ही फेमस फिल्म दिलवाले के डायलॉग से लिया गया है जो उस समय खूब लोकप्रिय हुआ था। ये फिल्म 1994 में रिलीज हुई थी और मुख्य कलाकारों में सुनील शेट्टी और रवीना टंडन का नाम अजय देवगन के साथ जुड़ा हुआ था।