“Our Secret Review by filmydrip”

Our Secret Review by filmydrip

Our Secret:आज हम अपने इस आर्टिकल में रिव्यू करने जा रहे है अवर सीक्रेट का ये एक चाइनीज़ ड्रामा शो है इस पूरी सीरीज में 24 एपिसोड है और बात करे अगर इस के एपिसोड की लेंथ की तो हर एपिसोड की लेंथ है लगभग चालीस से पैतालिस मिनट की है । इस शो को आप मिनी टीवी पर देख सकते है। सबसे अच्छी बात इस शो की ये है के इसे हिंदी डबिंग में उतारा गया है। हिंदी डबिंग की अगर बात की जाए तो वो बहुत टॉप कुवालटी की,की गई है।

Our Secret Review by filmydrip 1

फिल्म की डबिंग पर काफी पैसा खरचा किया गया है। फिल्म की डबिंग सुन कर आपको कही से भी नहीं लगने वाला है के आप कोई सस्ती डबिंग सुन रहे है। इसकी कहानी एक यूथ ड्रामा को दिखाती है। फिल्म की मेंन एक्ट्रेस अपने हीरो के मोहल्ले में आती है और रहने लगती है दोनों फैमिली मेंबर एक दूसरे को अच्छे से जानते है फिर ये दोनों करैक्टर आपस में मिलने जुलने लगते है और प्यार की शुरुवात होने लगती है ।

अब यहाँ पर आपको बहुत सारे ट्विस्ट और टर्म देखने को मिलने वाले है। जिसका आप फिल्म को देख कर ही पता लगा सकते है इसके लिए आप को ये फिल्म देखनी होगी। फिल्म में आपको हिडेन लव करेक्टर देखने को मिलता है। सीरीज के दोनों ही करेक्टरो ने बहुत ज़बरदस्त परफॉर्मेंस दी है। दोनों ही कपल फिल्म में बहुत क्यूट दिखाई दे रहे है।

दोंनो की कमेस्ट्री को डायरेक्टर ने बखूबी ढंग से हमारे सामने पेश किया है वो देखते ही बनता है। अगर आप रोमांटिक ड्रामा सीरीज देखने के शौक़ीन है या आप प्यार में पड़े हुए एक आशिक़ है तो ये फिल्म आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं होने वाली है। प्रोडक्शन वैलु ,bgm,सिनेमाटोग्राफी सब कुछ अच्छे से पेश किया गया है कही से भी इनमे कोई कमी देखने को नहीं मिलती है।

Our Secret Review by filmydrip

फिल्म की स्टोरी को ऐसे दिखाया गया है जिसे देखते टाइम आप को ऐसा लगने वाला है के ये एक सच्ची घटना है इस तरह से सभी करेक्टरो ने परफॉर्मेंस दिया है जिसका कोई जवाब नहीं है।

फिल्म में बहुत से फनी सीन भी है फिल्म में स्कूल के रोमांस को भी दिखाया गया है जिसको देख कर आप को अपने हाईस्कूल की याद तो जरूर आने वाली है। फिल्म की अगर ड्रॉ बैक की बात की जाये तो इस सीरीज में बहुत से करेक्टर ऐसे भी है जिनके होने न होने से इस सीरीज पर कोई फर्क नहीं पड़ता है।

ऐसा लगता है के इनको सीरीज को लम्बा करने के लिए ही लिया गया था पर अगर छोटी-छोटी चीज़ो को इग्नोर किया जाए तो ये एक बढ़िया सीरीज है। अगर आप को स्कूल यूथ एडल्ट ड्रामा देखना अच्छा लगता है तब आप इस सीरीज पर अपना टाइम दे सकते है।

Upcoming Korean Drama in may

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment