Ae Watan Mere Watan: आम आदमी के दिल में आजादी की क्रांति पैदा करने वाली उषा मेहता के रोल में दिखेंगी सारा

Ae Watan Mere Watan review HINDI

Ae Watan Mere Watan:भारत की आजादी की बात करें तो न जाने कितने नाम क्रांतिकारियों और बलिदानियों के हम सबके जहन में आजाते है लेकिन लगभग उससे जादा नामों से तो हम सब अनजान है जिनके बारे में हमे कुछ नहीं पता, उनका हमारी आजादी में कितना सहयोग रहा है और इसके लिए उन क्रांतिकारियों को किन किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।


हम सबकी जानकारी से अनजान इन्ही आजादी के लिए क्रांतिकारियों में एक नाम शामिल है, पदम् विभूषण उषा मेहता का। ये एक ऐसी महिला क्रांतिकारी थी जिन्होंने भारत में आजादी की क्रांति भड़काने के लिए एक रेडियो स्टेशन की शुरुआत की थी और इस रेडियो संचारण के ज़रिये भारत के नागरिकों तक घर बैठे देश को आज़ाद कराने और अपने हक़ के लिए लड़ने के लिए प्रोत्साहित किया था।


इसी महान भारतीय क्रन्तिकारी महिला के जीवन और किस प्रकार उषा मेहता ने भारत को आजादी के लिए त्यार करने में सहयोग किया, इस पर आधारित है Ae Watan Mere Watan फिल्म की कहानी।इस फिल्म के डायरेक्टर है कन्नन आईयर

1- Sara Ali Khan दिखेंगी Usha Mehta जैसी महान शख्सियत के रोल में –

अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम की जा रही सारा खान के लीड रोल वाली फिल्म जिसमें आपको भारत को आजादी की तरफ लीड करती हुई उषा मेहता के जीवन से रूबरू कराया जा रहा है उषा मेहता भारत की वो शख्सियत है जिन्होंने 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान अपने प्राइवेट रेडियो स्टेशन की शुरुआत करके हर भारतीय नागरिक तक आजादी के लिए जागरूक करने का मैसेज पहुंचाया था और कैसे आजादी को पा सकते है इसके लिए मार्गदर्शन भी किया था। ये फिल्म देश भक्ती से जुड़ी एक अलग तरह की कहानी के साथ हम सबके सामने लायी गयी है जिसमें आपको भारत और पाकिस्तान की कहानी से हट कर भारत की ऐतिहासिक जानकारी मिलेगी न की बॉलीवुड की जादा तर देशभक्ति फिल्मों की तरह जैसे फाइटर, उरी,पठान, टाइगर 3 जैसी फिल्में जिसमें आपको सिर्फ और सिर्फ भारत पाकिस्तान से जुड़ी कहानियाँ दिखाई जाती है।

Ae Watan Mere Watan review HINDI

2- 2 घंटे की फिल्म में दिखाया गया है आजादी का किस्सा –

सारा अली खान की इस पैट्रियोटिक फिल्म के रनिंग टाइम की बात करें तो ये फिल्म सिर्फ 2 घंटे में आपको भारत की बहुत बड़ी उपलब्धि, भारत की आजादी की कहानी दिखाती है। बहुत जादा लम्बे समय की फिल्म नहीं बनाई गई है जो इसका प्लस पॉइंट है मात्र 2 घंटे की फिल्म है जिसकी वजह से ये फिल्म आपको बिलकुल भी बोर नहीं करेगी उसके साथ ही अगर इसके दूसरे प्लस पॉइंट की बात करें तो वो है इसका सेट डिज़ाइन जो 1940s के लिए एक दम एप्रोप्रिएट है जिसको देखने के बाद आप आजादी के समय को महसूस कर सकेंगे।1940s के ज़माने के कॉसट्युम, सडके और गलियां लोगों की लाइफ स्टाइल सब कुछ बिलकुल उसी टाइम का दिखाने की कोशिश की गई है।

3- Ae Watan Mere Watan की कास्ट में कौन कौन नज़र आने वाला है –

Ae Watan Mere Watan एक देश भक्ती पर आधारित फिल्म है तो जाहिर सी बात है की इस फिल्म में दिखने वाले सभी कलाकार किसी न किसी महान व्यक्तित्व के रोल में आपको नज़र आएंगे। फिल्म की मेन लीड रोल में सारा खान तो महान उषा मेहता के रोल में नज़र आही रही है उसी के साथ इमरान हाश्मी महान राम मनोहर लोहिया के केमियो रोल में नज़र आएंगे। उसके बाद एक और फिल्म का महत्वपूर्ण रोल जो है स्पर्श श्रीवास्तव , ये आपको इससे पहले लापता लेडीज के हीरो की तरह नज़र अए थे इस फिल्म में भी किसी हीरो से कम नहीं है।इसके साथ और भी कई साइड कलाकार आपको देखने को मिलेंगे।

4- देशभक्ति फिल्म की तरह इमोशंस को पैदा करने की रही थोड़ी कमी –

फिल्म की कहानी, फिल्म के कलाकर, फिल्म का जो संदेश है लोगों तक पहुंचाने का, भारत की आजादी से जुड़ी कहानी वो सब तो एक दम बेहतरीन है लोगों तक भारत की आजादी से जुड़ी ऐतिहासिक कहानी को दिखाने का एक अच्छा जरिया है ये फिल्म लेकिन अगर किसी चीज़ की थोड़ी सी कमी महसूस हुई है तो वो है एक्टिंग में इमोशंस को दिखाने के लिए ओवर एक्टिंग करना। जिस तरह की फिल्म ये है उस करैक्टर में खुद को ढालने की जद्दोजहद एक्टिंग में साफ नज़र आरही है।


इस बात को अगर साफ तौर पर बोले तो फिल्म में इमोशन की कमी आपको नज़र आयेगी जिस तरह की देशभक्ति फिल्म को देखकर आपको फीलिंग आनी चाहिए जो आपको इमोशनली हर्ट करे उसकी कमी इस फिल्म में महसूस होगी।
फिल्म के कलाकार अपने करैक्टर से जूझते हुए नज़र आरहे है।

मेन करैक्टर से लेकर साइड करैक्टर्स तक सभी कलाकार इतने बड़े ऐतिहासिक घटना से जुड़ी कहानी को दिखाने में जितना जादा फ्री और कम्फटेबल जोन में नज़र आरहे है वो थोड़ा सा डिसअपॉइंटेड है।जिस तरह आसानी से एक ट्रांसमीटर लगाकर एक प्राइवेट रेडियो स्टेशन को शुरु करते हुए दिखाया है वो और भी जादा कॉम्प्लिकेटेड दिखाया जा सकता था तो और भी बेहतर होता।


ओवर ऑल एक अच्छी कहानी है उनलोगो के लिए जो इतिहास से जुड़ी जानकारी लेना पसंद करते है। फैमिली के साथ आप इस फिल्म को एन्जॉय कर सकते है।7.5/10 स्टार्स इस फिल्म को मेरी तरफ से।

एक ऐसी फिल्म जो डर और ख़ुशी से आपके शरीर में कपकपी लादे

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment