Aashram 3 part 2 trailer:डाकू महाराज के बाद बॉबी देओल फिर से आ रहे है पॉपुलर सीरीज आश्रम के सीजन 3 के पार्ट 2 के साथ

by Anam

Aashram 3 Part 2 Trailer Review In Hindi:एक बदनाम आश्रम के ढोंगी बाबा की कहानी को उजागर करती एम एक्स प्लेयर की मोस्ट पॉपुलर सीरीज आश्रम के सीजन 3 का पार्ट आने वाला है जिसका ट्रेलर बुधवार 19 फरवरी को रिलीज कर दिया गया है।

इसका निर्देशन प्रकाश झा ने किया है वहीँ इस सीरीज के निर्माता भी प्रकाश झा ही है, सीरीज मे मुख्य किरदार बाबा निराला के किरदार मे बॉबी देओल नज़र आते है, अगर आप इस सीरीज को सीजन वन से फॉलो कर रहे हैं तो इस बार भी इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे, आज के आर्टिकल में हम सीजन 3 के पार्ट 2 के ट्रेलर और रिलीज़ डेट के बारे में बात करेंगे।

कैसा है ट्रेलर:

ट्रेलर मे एक बार फिर बॉबी देओल अपने पुराने विलेन अवतार मे नज़र आ रहे है और इस बार बाबा ने पम्मी को रिहा करवा कर एक बार फिर से आश्रम मे एंट्री दे दी है इसमें उसकी कौन सी साजिश छुपी है यह तो रिलीज़ के बाद पता चलेगा वहीँ दूसरी तरफ पम्मी(अदिति पोहनकर)का एक नया रूप इस बार देखने को मिल रहा है,

पम्मी बाबा से बदला लेने के लिए कुछ भी करने को तैयार है और बाबा की तबाही के लिए भूपेंद्र(चन्दन रॉय सन्याल) को अपने जाल मे फंसाती है और उसका सहारा लेती है इसी के साथ बबिता(त्रिधा चौधरी) उसे सतर्क करती है की वह आग से खेल रहीं है और जल जाएगी अब देखना यह है की क्या इस बार पम्मी बाबा को हरा पायेगी, क्या भोपा का सच बाबा के सामने आ पायेगा यह सब देखने के लिए यह सीरीज देखनी होंगी।

इस बार क्या है नया:

2 मिनट और 18 सेकंड के ट्रेलर मे कहानी की अगली कड़ी मे क्या होने वाला है इसकी एक झलक ट्रेलर मे दिखाई गई है बॉबी देओल की इस क्राइम ड्रामा सीरीज के ट्रेलर मे साजिश, बदले की भावना और बाबा के चक्रवयू को दिखाया गया है हालांकि पिछले सीजन को देखते हुए ट्रेलर इतना खास नहीं है

जितना दर्शक उम्मीद कर रहे थे बात की जाये कहानी की तो इस बार पम्मी की आँखों मे जो बदले की भावना और जोश दिखाया गया है वह सीरीज को इंटरेस्टिंग बना सकता है, वहीं दूसरी तरफ बाबा निराला की खोई हुई ताकत वापस आ गई है अब वह पहले से और भी ज्यादा ताकतवर हो गया है।

कब आएगा पार्ट 2

सीजन 3 के पार्ट 2 के ट्रेलर के आने से दर्शक काफ़ी खुश नज़र आ रहे हैं जो इस सीरीज को पहले सीजन से फॉलो कर रहे हैं उनके लिए इसका इंतजार करना काफी मुश्किल था , तो अगर आप भी इन्ही में से एक है तो जान ले की आश्रम सीजन 3 के पार्ट 2 का पहला एपिसोड अमेजॉन एमएक्स प्लेयर पर 27 फरवरी को स्ट्रीम कर दिया जाएगा और पिछले सीजन की तरह इस बार भी यह सीरीज आप एमएक्स प्लेयर पर फ्री में देख सकते हैं।

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment