Caddo Lake Review: नेटफ्लिक्स की ‘डार्क’ सीरीज जैसी एक फिल्म, जिसे देखकर रूह कांप जाये

Published: Mon Oct, 2024 9:29 AM IST
Caddo Lake Review In Hindi

Follow Us On

Max ओरिजिनल हॉरर मिस्ट्री एडवेंचर फिल्म, जिसे जियो सिनेमा के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज किया गया है।

यह फिल्म आपको हिंदी डब में अभी देखने को नहीं मिलेगी, उसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको 1 घंटा 39 मिनट का समय देना होगा। फिल्म के डायरेक्टर हैं लोगन जॉर्ज और सेलिन हेल्ड, और इन्होंने ही फिल्म की कहानी भी लिखी है। फिल्म के मुख्य कलाकार हैं डायलन ओ’ब्रायन, एलिजा स्कैनलन, कैरोलिन फॉक, लॉरेन एम्ब्रोस, सैम हेनिंग्स, डायना हॉपर आदि।

आईए जानते हैं इस फिल्म की कहानी के बारे में, फिल्म की कहानी कैसी है और क्या आपको अपना कीमती समय इस फिल्म को देना चाहिए या नहीं।

फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी एक हॉरर मिस्ट्री फिल्म है, जिसमें आपको डर के साथ कई रहस्य के पर्दे खुलते हुए दिखेंगे। फिल्म की कहानी कैडो लेक पर आधारित है। 8 साल की एक लड़की जब कैडो लेक से लापता हो जाती है और उसकी तलाश शुरू होती है, तो आपको हैरान कर देने वाले रहस्य का पता चलता है।

एक लड़की, जिसका नाम अन्ना है, एक रहस्यमयी तरीके से गायब हो जाती है, जिसकी तलाश उस एरिया में रहने वाले सभी लोग मिलकर करते हैं। कई दिनों तक लगातार ढूंढने पर भी उसका कोई पता नहीं मिलता है, लेकिन कई ऐसे राज सामने आते हैं, जो आपको थ्रिलिंग का एक अलग एक्सपीरियंस देंगे। कहानी बहुत ही इंगेजिंग तरीके से आगे बढ़ती है। अगर आप हॉरर थ्रिलर के शौकीन हैं, तो ये फिल्म आपको पूरा मजा देगी।

फिल्म की प्रोडक्शन

फिल्म को देखने से पहले आप अपनी एक्सपेक्टेशन को बहुत ज्यादा हाई न करें। एक नॉर्मल फिल्म है, लेकिन अच्छी कहानी के साथ। फिल्म की स्टार्टिंग को थोड़ा सा स्लो बनाया गया है, कहानी बिल्ड अप होने में अच्छा खासा टाइम लेती है, जो आपको थोड़ा डिसएपॉइंट कर सकता है, लेकिन सेकेंड हाफ में कहानी उतनी ही ज्यादा इंट्रेस्टिंग हो जाती है। आप लास्ट तक फिल्म का एंड देखकर ही उठेंगे।

फिल्म के प्लस पॉइंट

इस फिल्म की कहानी आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी, अगर आप डार्क मिस्ट्री थ्रिलर और सस्पेंस वाली फिल्में देखना पसंद करते हैं। फिल्म की कहानी को रिप्रेजेंट करने का तरीका, एक्टर्स की एक्टिंग, सबकुछ बेस्ट है। आप फिल्म के हर एक करैक्टर से खुद को इंगेज कर पाएंगे।

फिल्म के दो करैक्टर पैरिस और एली आपको पूरी तरह से इंगेज कर लेंगे, उनके साथ जो कुछ होता है, स्पेशली पैरिस का लास्ट वाला सीन, जो कहानी को काफी मजबूत बनाता है।

इस फिल्म की कहानी आपको पहले आई नेटफ्लिक्स की बेस्ट वेब सीरीज ‘डार्क’ की याद दिलाएगी। फिल्म की कहानी आधी होने के बाद जिस तरह के ट्विस्ट और टर्न्स आपको कहानी में देखने को मिलेंगे, वो आपको डार्क वेब सीरीज की याद दिलाएगी। अगर उस लेवल का तो नहीं, लेकिन हां, उस जैसा थ्रिलर और मिस्ट्री देखना आप पसंद करते हैं, तो इस फिल्म को भी जरूर देखें, लेकिन थोड़े कम एक्सपेक्टेशन के साथ।

निष्कर्ष

फिल्म की कहानी जो आपको रोंगटे खड़े कर देने वाला एक्सपीरियंस दे, आप देखने में इंट्रेस्ट रखते हैं, तो इस फिल्म को जियो सिनेमा के प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। फिल्म की IMDb रेटिंग है 6.6, और मेरी तरफ से 5 में से 3 की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Kondal Movie Rating: समुंद्री ड्रामे में एक्शन और सस्पेंस,क्या यह फिल्म है साल की सबसे घटिया फिल्म?

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read

Leave a Comment