Panchayat Season 3 Sachiv Ji Is Here In Phulera:अमेज़न प्राइम का एक शो है जिसका लोगो को सबसे ज्यादा इंतज़ार है और उस शो का नाम है पंचायत का सीजन ३ इस शो का इंतज़ार बेसबरी से किया जा रहा है आपको बता दें के अभी अमेज़न प्राइम ने आने वाले अपने बहुत से शो का एलान किया था पर कुछ शो के रिलीजिंग डेट के बारे में उन्होंने कन्फर्मेशन नहीं दिया क्या वजह इसका जवाब अभी तक न मिल सका है।
पंचायत का सीजन ३ कब तक देखने को मिलेगा
पंचायत सीजन की शूटिंग से लेकर पोस्ट प्रोडक्शन वर्क सब कुछ पूरा हो चुका है इसकी जानकारी आधिकारिक रूप से हमारे तक इस शो में काम करने वाले एक्टरो ने ही पहुंचा दिया है। पंचायत सीरीज के साथ ही मिर्जा पुर भी काफी टाइम से बन कर तैयार है पर उसको भी अभी तक रिलीज़ नहीं किया गया है।
पर एक बात तो कन्फर्म है के मिर्जापुर सीरीज से पहले आपको पंचायत की सीरीज देखने को मिल जायेगी।
किस तरह का प्रमोशन करने वाले है पंचायत फिल्म का
अमेज़न प्राइम शुरू से ही अपनी हिट सीरीज का बहुत ज़ादा प्रमोशन नहीं किया करते है ऐमज़ॉन एक हफ्ते पहले ही इसका ट्रेलर रिलीज़ कर के हमें बता देंगे के पंचायत फिल्म इस दिन स्ट्रीम होने वाली है ऐसा ही इन्होने पंचायत के सीजन २ में भी किया था। पंचायत सीजन का ट्रेलर हमें अप्रेल के महिने में ही देखने को मिलने वाला है अप्रेल के आखिर में हो सकता है आपको ये सीरीज देखने को मिल जाए।
पंचायत सीजन का एक ग्लिम्प्स किया गया रिलीज़
पंचायत सीजन 3 की एक छोटी सी क्लिप रिलीज़ की गई है। जसिमे सचिव जी को फुलेरा गांव में ड्यूटी ज्वाइन करते दिखाया गया है टीजर में दिखाया गया है के सचिव जी एक दुकान पर जाकर क्रीम वाला बिस्कुट मांगते है दुकान दार ने सचिव जी को पहली बार गांव में देखा होता है ।
तब दुकानदार सचिव जी से पूछता है के किसके वहा आये है आप तब सचिव जी बोलते है के मै पंचायत का नया सचिव तभी उसी दुकान पर एक बूढ़ा आदमी आता है और सचिव जी से कहता है के मेरे 525 रूपये मनरेगा का बाक़ी है प्रधान जी ने कहा था के नए सचिव जी जब आएंगे तब आपका हिसाब होगा।
बूढ़ा आदमी कहता है के घर में तेल बिलकुल खतम हो गया है और पैसा भी नहीं बचा है चार दिन से बिना तेल के सब्जी खायी जा रही है तभी दुकान दार बोलता है के क्या करेंगे तेल खा कर अमीर लोग तेल खाना छोड़ रहे है ये सीन आपको बहुत इमोशनल करने वाला है।
क्या नया देखने को मिलने वाला है पंचायत ३ में
पंचायत ३ में हमें इस बार कुछ अलग देखने को मिलने वाल इस बात की जानकारी गजब बेज्जती वाले कलाकार आसिफ ने इन्होंने बताया के इस बार हमें पंचायत सीरीज में सचिव जी का दूसरे गांव में ट्रांसफर होते हुए दिखाया जाने वाला है। अब वो गांव कौन सा है कौन उस गांव का प्रधान होगा ये सब हमें इस सीजन में दिखाया जाने वाला है। इस बात की तो गारंटी है के इस बार का शो पिछले दोनों शो से काफी अच्छे होने वाले है।
पहले सीजन में हमने गणेश नाम के कैरेक्टर को एक छोटे से कैमियो के रूप में देखा था फिर सीजन २ में हमें ये देखने को नहीं मिलते है पर अब सीजन ३ में गणेश पुराने सचिव जी के जगह पर फुलेरा गांव में नियुक्त किये गए है जहा उनकी किसी भी इंसान से नहीं बनती है वो अपने आप को गांव का दामाद समझते है इसको सुनकर ही लग रहा है के इस बार की स्टोरी बहुत ही इंट्रेस्टिंग होने वाली है।