Ajay Devgan birthday:2 अप्रैल 1969 को जन्मे अजय देवगन जो फैंस के दिलों पर अपनी बेहतरीन फिल्मों के ज़रिये राज करते है, इंडस्ट्री में सिंघम के नाम से मशहूर है अजय । इन्होंने अपने करियर की पहली फिल्म 1991 में फूल और कांटे की थी 1992 में जिगर और 1994 में विजयपथ जैसी फिल्मों में काम कर के अपनी एक अलग पहचान बनाई है और इनके अलावा और भी न जाने कितनी फिल्मे की है ।
जिसमें आपको अजय का बेहतरीन अभिनय देखने को मिल जायेगा। अजय देवगन की फैमिली एक बहुत ही खूबसूरत फैमिली है जिसमें अजय देवगन के साथ पत्नी काजोल और दो बच्चे रहते हैं।जिनमें से एक बेटी Nysa (2003) और दूसरा बेटा Yug (1910) है। ये दोनों काजोल के बहुत ही जादा चहीते हैं।इन दोनों के साथ अपना क्वालिटी टाइम बिताना दोनों को कबूब पसंद हैं।
1- BMCM के साथ अजय देवगन की मैदान भी होगी रिलीज –
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां जो वास्तव में एक ऊँचे बजट की फिल्म है और लोगों के लिए अजय देवगन की एक्टिंग का एक बेशकीमती तोहफा लेकर आरहे हैं डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर जिनके निर्देशित में इस एक्शन फिल्म को बनाया गया है।
आपको बता दे की अजय देवगन के बर्थडे के मौके पर सामने आयी एक अपडेट के अनुसार BMCM जैसी बड़े बजट की फिल्म के साथ अजय देवगन की मैदान फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म को BMCM के साथ रिलीज करना एक बहुत बड़ी चुनौती की बात है क्यूंकि न तो मैदान का बजट BMCM जैसा बड़ा है और न ही उस फिल्म के लेवल का एक्शन आपको देखने को मिलेगा। ऐसे न जाने कितने अंतर के बाद भी मैदान और BMCM फिल्म में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है दोनों फिल्मों का परफॉरमेंस एक से बढ़ कर एक है।
2- मैदान की रिलीजिंग होगी अक्षय कुमार की BMCM के साथ, फैंस ने दिखाया अपना प्यार –
मैदान फिल्म जिसका न तो बजट BMCM जैसा हाई है और न ही मैदान फिल्म में एक्शन या फिर और कोई चीज़े बड़ी फिल्मों जैसी है लेकिन फिर भी इस फिल्म ने अपनी एडवांस बूकिंग के लिए BMCM को टक्कर दे दी है। BMCM के कॉमपेरिजन में थोड़ा पीछे होने के बावजूद मैदान ने लगभग बराबरी के टिकट बाटे है।इस फिल्म की एडवांस बुकिंग जो ओवरसीज में शुरु हो चुकी है बहुत जल्द इंडिया में शुरू होने वाली है।
BMCM और मैदान जो 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्म है दोनों की एडवांस बुकिंग ओवरसीज में शुरू हो गई है। जर्मनी में एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी जिसके बाद कुछ शोज और बढ़ा दिये गए है इसके अलावा न्यूज़ीलैंड में भी एडवांस बुकिंग स्टार्ट हो गई है ल्व्कीन यहां पहले मैदान की बुकिंग स्टार्ट हुई है उसके बाद में BMCM की।
Uk में मैदान की 235 टिकट्स बुक किये गए है और अगर बात करें BMCM की तो 275 टिकट्स सोल्ड आउट हुए है। अजय देवगन के बर्थडे पर एक बहुत बड़ा तोहफा है bmcm के मुकाबले मैदान के बराबरी से टिकट सोल्ड आउट होना।
खैर ये तो है इन फिल्मों के एडवांस बुकिंग से जुड़ी जानकारी इसके अलावा मैदान का ट्रेलर आने के बाद देखते है दर्शकों पर क्या असर डालेगा ये ट्रेलर जो लगभग डेढ़ मिनट का होने वाला है।
upcoming Harry Potter Tv Series 2026, हैरी पोर्टर फैन के लिए खुशखबरी