ऐसा बवंडर जिसे देख कर रोंगटे खड़े हो जाएंगे बुक माई शो पर आ गई है फिल्म ट्विस्टर्स

Twisters film in hindi bookmyshow

Twisters film in hindi bookmyshow:बुक माइ शो पर 30 अगस्त को रिलीज हो रही है एक्शन थ्रिलर फिल्म ट्विस्टर्स जो कि 1996 में आई फिल्म ट्विस्टर का सीक्वल है। यह फिल्म सिनेमा घरों में 19 जुलाई 2024 में रिलीज हुई थी बात करें फिल्म की कहानी की इस फिल्म में ट्विस्टर का आतंक दिखाया गया है जहां टॉरनेडो आते हैं और उस जगह को तबाह कर जाते हैं जिससे हजारों लोगों की मौत हो रही है

कास्ट – ग्लेन पॉवेल, किरनान शिपका, एंथनी रोमन , डेज़ी एडगर जोन्स, डेविड कोरेंसवेट
डायरेक्टर – ली इसहाक चुंग

कहानी –

बात करे कहानी की तो इस फिल्म की कहानी सर्वाइवल डिजास्टर पर निर्भर है जहां बवंडर का आतंक होता है। फिल्म में दिखाया जाता है कि केट() जो फिल्म की मेन लीड है अपने दोस्तों के साथ होती है और वह बताती है की उसने एक लिक्विड बनाया है जिससे वह आने वाले टॉरनेडो को रोक सकती है, केट के साथ उनके ग्रुप में उसके 4 दोस्त और एक बॉयफ्रेंड होता है

टॉरनेडो को रोकने के लिएवे सभी लोग अपनी गाड़ी के पीछे टैंकर में लिक्विड भरकर ले जाते हैं पर जैसे ही ट्विस्टर बढ़ते हैं और तूफान बहुत ज्यादा बढ़ता है जिसकी वजह से वह लिक्विड भी काम नहीं करता और उस बवंडर में उन सभी दोस्तों की मौत हो जाती है केट अकेली बचती है साथ ही उनका एक दोस्त जावी जो उनके साथ नहीं था बल्की दूर से सब कुछ रिकॉर्ड कर रहा होता है बस जावी और केट बचते हैं।


केट इस हादसे के बाद टूट जाती है और उस शहर को भी छोड़ देती हैं पर 5 साल बाद केट से मिलने जावी आता है और उससे कहता है वह बवंडर को रोकने में उसकी मदद करे इस बार केट ठान लेती है कि उसे इस टॉरनेडो से जीतना है इसी बीच केट ट्रेलर से मिलती है जो एक स्ट्रांग चेसर( बीच तूफान में जाकर उसकी जानकारी देने वाला ) है और यहीं नहीं वे एक वैज्ञानिक भी होता है अब ये सब मिलकर क्या बवंडर को रोकेंगे या ऐसे ही तबाही होती रहेगी ये सब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी।

टेक्निकल एस्पेक्ट –

फिल्म के सीन्स की बात की जाए तो बवंडर सीन बहुत ज़बरदस्त तरिके से फिल्माए गए हैं।एक बार के लिये आपकी आंखे उस पर टिकी रहेंगी और रोंगटे खड़े हो जाएंगे।वहीं बात करें फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक तो वह भी काफी अच्छा है।

खामियां

ज़दातर डिजास्टर फिल्में देखने में तब मजा आता है जब वे इंसानों से जुड़ती हैं, पर इस फिल्म में कहीं कहीं पर आप ज्यादा कनेक्ट नहीं हो पाएंगे, बात करें ट्विस्टर्स की तो स्टार्टिंग और क्लाइमैक्स के जो ट्विस्टर सीन दिखाए गए हैं वह सबसे ज्यादा दमदार है बाकी बीच में जो ट्विस्टर्स आते हैं वह नॉर्मल ट्विस्टर्स की ही तरह है जो कुछ खास असर नहीं डाल रहे।

फाइनल वर्डिक्ट –

अगर आपको डिजास्टर मूवी पसंद है तो यह फिल्म आपको पसंद आएगी, फिल्म की सिनेमैटोग्राफी भी काफी अच्छी है टॉरनेडो सीन काफी दमदार है, इस फिल्म में कोई भी वैल्गैरिटी या न्यूडिटी नहीं है तो यह फिल्म आप फैमिली के साथ भी देख सकते हैं, बेस्ट बात यह है कि यह फिल्म आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओ में मिल जाएगी।

दृश्यम जैसी थ्रीलर से भरी हुई डिस्टर्बिंग और पैरानोइड कहानी

Author

  • anam

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम Anam है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करती हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुँचाना बहुत पसंद है। मेरा यही प्रयास रहता है की सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर को आप तक पहुँचाना"धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment