दर्शकों की पसंदीदा सीरीज, जो एक रियलिटी शो है इसके सीजन 5 की कन्फर्मेशन पूरी तरह से कर दी गई है। हाउस ऑन व्हील्स नाम के इस शो का सीजन 4 साल 2022 में रिलीज किया गया था अब पूरे 3 साल के बाद इसके सीजन 5 की कन्फर्मेशन कर दी गई है जिसके बाद दर्शकों के बीच खुशी का माहौल बना हुआ है।अगर बात करें पहले सीजन की तो 2020 में इस शो का पहला सीजन रिलीज़ किया गया था।
क्या है इस शो का मेन फोकस?
शो की कहानी आपके सामने रियलिटी को दिखाती है। आज के समय में अपना खुद का घर होना ज्यादातर लोगों के लिए एक सपने जैसा होता है जिसे पूरा करने के लिए कई तरह की जद्दोजहद करनी पड़ती है। शो में मेहमान के तौर पर कोरिया इंडस्ट्री के तीन बहुत ही बेहतरीन कलाकार सुंग डोंग इल, किम ही वोन देखने को मिलें थे जबकि तीसरा मेहमान हर सीजन में बदला हुआ देखने को मिला है। जिन्होंने अपने घर का सपना पूरा करने के लिए लोगों के सामने एक नया ऑप्शन रखा है जिसमें वो एक चलता फिरता घर बना सकते है जिसे वो जब जहाँ चाहें ले जा सकते है।

12 जून को हुई कन्फर्मेशन:
इस खबर की कन्फर्मेशन खुद टीवीएन के द्वारा की गयी है। रिपोर्ट्स के अकॉर्डिंग खुद टीवीएन के प्रतिनिधि के द्वारा इस बात की पुष्टि की गयी है कि टीवीएन ने अपने बहुचर्चित रियलिटी शो हाउस ऑन व्हील्स के सीजन 5 को बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।शो में तीन होस्ट के साथ एक मोबाइल घर में निर्धारित दिनों के लिए सभी कॉन्टेस्टेंट को रहना होगा।
संभवतः जापान में शूट होगा 5वां सीजन:
दर्शकों कि उत्सुकता इस बार दोगुना होने की एक वजह ये भी है कि इस बार इस शो को संभवतः जापान जैसे खूबसूरत और हाइटेक देश में शूट किया जाये।हॉउस ऑन व्हीलस नाम के इस शो में एक मोबाइल घर में कैसे लोग रहने के साथ साथ अपनी हॉस्पिटेलिटी को और ज़्यादा निखारेंगे ये सब इस बार जापान में फिल्माया जाये।tvN ने अभी इस बात की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है के इसे जापान में शूट होना है या नहीं।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Jubin nautiyal birthday 2025: वह गायक जिसने बॉलीवुड में गाए पहले ही गाने से धूम मचा दी










