स्टार प्लस के टीवी शो,झनक में आने वाले नए किरदारों के नाम जानिए।

Published: Tue Jun, 2025 9:39 PM IST
Jhanak Leap New Star Cast Revealed

Follow Us On

रियलिटी शोज की दुनिया में लीप कॉन्सेप्ट को दिखाया जाना कोई नई बात नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई धारावाहिकों में इस तरह के कॉन्सेप्ट का इस्तेमाल किया गया है। ठीक इसी तरह से स्टार प्लस के काफी चर्चित टीवी शो “झनक” में भी लीप आ गया है। हालांकि स्टार प्लस के इस टीवी शो झनक की लोकप्रियता पहले से ही काफी ज्यादा है। ऐसे में कहानी को अचानक आगे बढ़ा देना और भी फायदेमंद साबित हो सकता है, जिसमें बहुत सारे अन्य नए कलाकार भी दिखाई देंगे। आइए जानते हैं।

Jhanak 3

झनक टीवी सीरियल लीप अपडेट:

शो के लीप अपडेट में आने वाले बदलाव के बारे में जानने से पहले जानते हैं लीप कॉन्सेप्ट के बारे में। क्या होता है लीप कॉन्सेप्ट? अक्सर टीवी शोज में लीप कॉन्सेप्ट का इस्तेमाल किया जाता है,जिसके अंतर्गत उस टीवी सीरियल की कहानी को अचानक 10 या 20 साल के बाद शिफ्ट कर दिया जाता है।

Jhanak Tv

ठीक इसी तरह से स्टार प्लस के बेहद चर्चित शो झनक की कहानी को भी आगे बढ़ा दिया गया है जिसमें 20 साल का लीप आने वाला है यानी कि कहानी 20 साल आगे दिखाई जाएगी। हालांकि शो के मेकर्स का पहले से ही यह प्लान था,लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के चलते हुए,शो के लीप को थोड़ा आगे बढ़ा दिया गया था। हालांकि अब आईपीएल खत्म हो चुका है जिसके कारण मेकर्स झनक की स्टोरी में लीप लाने जा रहे हैं।

झनक टीवी शो में होगी नए कलाकारों की एंट्री:

झनक में लीप कॉन्सेप्ट आने के साथ साथ शो में नए किरदारों की एंट्री भी दिखाई देगी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इसके अंतर्गत लीप कॉन्सेप्ट आ जाने के बाद शो का एक अहम किरदार अनिरुद्ध के रूप में सुमीत सचदेव नजर आएंगे, तो वहीं अर्शी वाले किरदार में अश्लेषा सावंत दिखाई देंगी।

Jhanak Leap

झनक लीप का नया प्रोमो:

स्टार प्लस के शो झनक की कहानी में लीप आने के साथ साथ कई नए किरदार भी दिखाई देंगे,जिनमें ट्विंकल अरोड़ा के साथ साथ रिया शर्मा और अर्जित तनेजा भी शामिल हैं। इसकी पुष्टि पहले ही हो चुकी है क्योंकि झनक का लीप प्रोमो रिलीज हो चुका है। ऐसे में अब यह देखने वाली बात होगी कि क्या टीवी शो “झनक” की लोकप्रियता और भी ज्यादा बढ़ेगी या फिर इसकी कहानी में अचानक लीप आ जाने से इसकी टीआरपी में गिरावट दिखाई देगी।

यह तो झनक का पहला लीप एपिसोड रिलीज होने के बाद, पब्लिक ही तय करेगी।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

पवन सिंह का धाकड़ गाना “उमरिया का रोग हां नजरिया से होला” जिसे सुनकर दिल पिघल जाए।

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read