Lahore 1947:आपको शायद याद होगा के 2023 के पंद्रह अगस्त को पूरे हिन्दुस्तान के सिनेमा घरो से बस एक ही नारा सुनाई दे रहा था,हिंदुस्तान ज़िंदाबाद था ज़िंदाबाद है और ज़िंदाबाद रहेगा। वो इस लिए क्युकी ग्यारह अगस्त 2023 को गदर 2 रिलीज़ हुई थी और इस फिल्म ने आकर दोबारा से बॉक्स ऑफिस पर ग़दर ढा दिया था। लोगो में एक बार फिर से देश भक्ति की भावना जगा दी थी।
सन्नी देओल इस फिल्म की बदौलत एक बार फिर से स्टार बन गए उनकी फिल्म ग़दर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज़ादा का कलेक्शन किया था। अब एक बार फिर से सन्नी देओल की देश प्रेम से भरी हुई फिल्म Lahore 1947 रिपब्लिक डे के दिन रिलीज़ होने को तैयार है।
आमिर खान के प्रोडक्शन हॉउस में बनाई जा रही सन्नी देओल की नई फिल्म Lahore 1947 का अभी तक एक भी पोस्टर या ट्रेलर रिलीज़ नहीं किया गया है। खबरों की अगर माने तो आमिर खान इस फिल्म को कुछ अलग तरह से प्रमोट करने का मन बना चुके है। आमिर खान की पिछली कुछ फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज़ादा कमाल नहीं किया था।
Lahore 1947 की शूटिंग शुरू है फिल्म का सेट काफी क्लासिक बनाया गया है खबर ये भी है के प्रीति ज़िंटा फिल्म के सेट पर पहुंच चुकी है जनवरी में डेफिनेटली इस फिल्म को रिलीज़ कर दिया जायेगा। फिल्म के डायरेक्टर राज कुमार संतोषी ने सन्नी देओल के बेटे करन देओल को भी कास्ट किया है। इसके साथ ही हमें शबाना आज़मी का भी एक रोल Lahore 1947 में देखने को मिलने वाला है।
फिल्म के कुछ सीन्स की शूटिंग महाराष्ट्र के पाल घर में की गयी है जहाँ पर एक डेड बॉडी का अंतिम संस्कार करने का शॉट लिया गया। एक सीन में राजकुमार संतोषी के साथ करन देओल भी नज़र आरहे है जो की बहुत ही सिम्पल और साधारण सा गेटअप किये हुए है। खबर ये भी निकल कर आरही है के 26 जनवरी को ही कुछ और प्रोडशन हॉउस अपनी फिल्म लाने का मन बना रहे है।
क्या है फिल्म की कहानी?
लाहौर 1947 फिल्म की कहानी के द्वारा दर्शकों को ये दिखाने की कोशिश की गई है की किस प्रकार भारत और पाकिस्तान के बटवारे के समय लखनऊ (UP) का एक परिवार लाहौर में फंस जाता है और क्या वो वापस अपने देश लौटकर अपायेगा या नहीं जानने के लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा लाहौर 1947 के रिलीज तक।
अब देखना ये है के इसके साथ कोई बड़ी फिल्म रिलीज़ करता है या नहीं आमिर खान प्रोडक्शन फिल्म है तो आमिर पूरा ज़ोर लगा देंगे फिल्म को हिट कराने के लिए। इस पंद्रह अगस्त को शायद हमें लाहौर 1947 का पहला ग्लिम्स देखने को मिल जाये। आमिर खान का प्रोडक्शन हॉउस इस फिल्म के लिए बहुत ज़ादा मेहनत कर रहा है।
LAHORE 1947: क्या हिट करा पाएगा पापा की फिल्म करण देओल?
फिल्म इंडस्ट्री में एक बहुत ही बड़ा नाम जिनकी गिनती आज के समय में बॉलीवुड के सीनियर सिटीजंस में होने लगी है जिन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1960 में “दिल भी तेरा हम भी तेरे” फिल्म से की थी और इसके बाद एक के बाद एक कामयाब फिल्में इंडस्ट्री को दी जिसमें यमला पगला दीवाना और अपने जैसी फिल्में शामिल है। ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्में इंडस्ट्री के नाम करने वाले महान नायक धर्मेंद्र के पोते करण देओल ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत एक ऐसी फिल्म से की जो बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई।फिल्म का नाम था “पल पल दिल के पास” जो कभी भी दर्शकों के दिल के पास अपनी जगह नहीं बना पाई।इस फ़िल्म को 30 करोड़ के बजट के साथ 2019 में रिलीज किया गया था जिसने बॉक्सऑफिस पर सिर्फ 10 करोड़ की कमाई की थी।
करण देओल की पहली फिल्म फ्लॉप होने की क्या थी वजह?
करण देओल की पहली फिल्म पल पल दिल के पास न सिर्फ करण की पहली फिल्म थी बल्कि इस फिल्म की हीरोइन सहर बाम्बा के लिए भी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री मारने के लिए पहला कदम थी ये फिल्म, जिसने सहर को उलटे पाँव वापस लौटा दिया।
ये फिल्म दोनो नए कलाकारों के लिए बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी जिससे दोनो के कॉन्फिडेंस को धक्का लगा था। लेकिन क्या थी इस फिल्म के फ्लॉप होने की वजह आइये जानते है उन कारणों के बारे में।
सनी देओल के डायरेक्शन में बनी फिल्मों के फ्लॉप होने का रिकॉर्ड रहा बरकरार –
आप कह सकते है की इस फिल्म के फ्लॉप होने की पहली वजह सनी देओल का डायरेक्शन है जैसा की उनके डायरेक्शन में बनी पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड है इस फिल्म ने भी रिकॉर्ड को बरकरार रखा और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई।
सनी देओल ने अपने करियर में फिल्मों को प्रोडूस करने का काम अपने पिता के प्रोडक्शन हाउस से शुरु किया था।1999 में सनी ने पहली बार फिल्म दिल्लगी को निर्देशन दिया था और फिल्म को प्रोडूस भी किया था। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ जादा प्रॉफिट देने में कामयाब नहीं रही थी । फिल्म को 14 करोड़ के बजट के साथ बनाया गया था और इसने 21 करोड़ की कमाई की थी।
इसी तरह दूसरी फिल्म थी 2001 में रिलीज हुई फिल्म इंडियन जिसका बजट था 15 करोड़ का और इसने अच्छी खासी कमाई बॉक्सऑफिस पर की थी जो लगभग 41 करोड़ के आस पास थी।2018- घायल वंस अगेन भी सनी देओल के डायरेक्शन में ही बनी फिल्म थी लेकिन इस बार भी फिल्म को 50 करोड़ के बजट के साथ बनाया गया था जो बॉक्सऑफिस पर 45 करोड़ के कलेक्शन पर ही रुक गई थी।
2019 – पल पल दिल के पास फिल्म को भी डायरेक्शन दिया था सनी देओल ने और इस फिल्म का बजट था 30 करोड़ लेकिन फिल्म ने सिर्फ 10 करोड़ के नीचे ही कमाई की थी और बुरी तरह फ्लॉप हुई थी।इसके अलावा फिल्म के फ्लॉप होने की दूसरी वजह दोनों लीड करैक्टर्स का फ्रेश होना भी एक वजह है।
नए करैक्टर्स जब एक्टिंग की दुनिया में उतरते है तों दर्शकों को उनसे काफी उम्मीदे होती है लेकिन ये दोनों नए चेहरे दर्शकों के दिल के पास नहीं हो पाए।इनकी एक्टिंग में उस मैग्नेटिक एनर्जी की कमी रही जो दर्शकों को खुद की ओर खींच पाती ओर ये फिल्म एक असफल फिल्म की लिस्ट में हमेशा के लिए दर्ज़ कर दी गई।
लेकिन इस बार पूरा गेम कुछ अलग है फिल्म में भले ही सनी और करण दोनों है लेकिन दोनों एक एक्टर की तरह काम कर रहे और न ही इस बार सनी देओल फिल्म के प्रोडूसर है। फिल्म को आमिर खान के प्रोडक्शन हॉउस में बनाया जा रहा है तो कामयाब होने की उम्मीदे जादा है।