Kleo Season 2 Review HINDI:Kleo के सीजन टू को अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दिया गया है। अगर अपने इसका सीजन वन देखा होगा तो एक बात जान ले के सीजन टू सीजन वन की कहानी के बाद से ही शुरू किया गया है। इस सीरीज का सीजन वन दर्शको ने बहुत पसंद किया था अगर अपने इस सीरीज का सीजन वन नहीं देखा है तो आज ही देख लें।
ये सीरीज स्पाई थ्रलर और रिवेंज इन तीनो का एक अचूक मिश्रण है। सीजन 2 सीजन वन की तरह ही एक एंटेरटेनिंग सीजन है। इस सीजन में हमें Kleo के करेक्टर के बारे में बहुत कुछ बताया गया है बहुत सी ऐसी बाते हमें Kleo के बारे में पता लगती है जो हमें Kleo के और भी करीब कर देती है।सीजन टू में हमें Kleo और स्वान की कमेस्ट्री भी देखने को मिलती है।
शो में हमें कॉमेडी और हियूमर भी देखने को मिलता है एक्शन उतना ही है जितना की हमें इसके सीजन वन में देखने को मिला था। शो की कहानी में इस बार बहुत से ट्विस्ट और टर्म देखने को मिलते है। इसकी कहानी आप को बांध कर रखती है और फिल्म खत्म होने तक हिलने नहीं देती। बात करे सभी एक्टर की परफॉर्मेन्स की सनमाटोग्राफी प्रोडक्शन वर्क सब कुछ डिसेंट है।
अगर आप एक अच्छा शो देखने के शौक़ीन है तो इस शो को बिलकुल भी मिस न करें।
हमारी तरफ से इस शो को पांच में से तीन स्टार मिलते है
18 साल की उम्र में छोड़ा घर किल फिल्म के अक्षय का टीवी स्टार्स से बॉलीवुड तक आने का सफर।