Lahore 1947 Tinu Varma update:लाहौर 1947 में एक्शन डायरेक्टर है मेला फिल्म के विलन टीनू वर्मा

Lahore 1947 Tinu Varma update

Lahore 1947 Tinu Varma update:लाहौर 1947 की शूटिंग चल रही है और सुनने में ये आया है के इस फिल्म की शूटिंग 60 % कम्प्लीट कर ली गयी है लाहौर 1947 की शूटिंग का टाइम 60 दिनों का था जिसमे से अगर हम देखे तो लगभग 35 दिन पूरे होगये है। इस फिल्म में हमें एक्शन देखने को मिलने वाले है अब वो ग़दर फिल्म के जैसे होंगे या नहीं इसकी कन्फर्मेशन अभी तक नहीं हो पायी है।

लाहौर 1947 एक ड्रामा फिल्म है वो भी एक पीरियड ड्रामा पर बेस्ड फिल्म जिसमे हमें भरपूर इमोशन और एक अच्छी स्टोरी देखने को मिलेगी लाहौर 1947 में एक्शन होगा, पर वही पर एक्शन होगा जहा पर एक्शन की जरूरत होगी बेवजह एक्शन नहीं दिखाया जाएगा क्यों के ये एक्शन फिल्म नहीं है।

लाहौर 1947 फिल्म में एक्शन डायरेक्टर है टीनू वर्मा जिन्होंने ग़दर १ और ग़दर २ का एक्शन दिया था इंडस्ट्री के बहुत ही क़ाबिल एक्शन डायरेक्टर में से एक है टीनू वर्मा इन्होने आमिर खान की एक फिल्म मेला में गुज्जर का रोल किया था लाहौर 1947 आमिर खान के प्रोडक्शन में ही तैयार की जा रही है शायद एक ये भी वजह हो सकती है इनको एक्शन डायरेक्टर के रूप में लेने की हलाकि टीनू वर्मा ने अपने एक इंटरव्यू में ये बोला था के आमिर खान ने टीनू वर्मा के बहुत से सीन को डिलीट करवा दिया था टीनू वर्मा ये मानते है के यही वजह है के मेला फिल्म फ्लॉप रही थी।

टीनू वर्मा ने बॉलीवुड की सैकड़ो फिल्मो में एक्शन दिया है इनको हर बात पर गुस्सा भी बहुत आता है यही वजह है एक बार टीनू ने गुस्से में आकर सैफ अली खान को तमाचा भी मार दिया था।

फ़िलहाल अब टीनू लाहौर 1947 में एक्शन देते हुए दिखाई दे रहे है इससे एक बात तो कन्फर्म हो जाती है के लाहौर 1947 में हमें एक्शन देखने को मिलने वाला है फिर वो कम हो या ज्यादा इस बारे में ज्यादा जानकारी अभी किसी के पास भी नहीं है।

upcoming Harry Potter Tv Series 2026, हैरी पोर्टर फैन के लिए खुशखबरी

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment