आज कल बॉलीवुड और टीवी स्टार्स के अलावा सोशल मीडिया स्टार्स का अपना एक अलग स्वैग है।वह अपने कंटेंट के जरिए सोशल मीडिया यूजर्स का मनोरंजन करते है और अच्छी खासी कमाई भी करते है।आज हम बात करेंगे इंस्टाग्राम और यूट्यूब की क्वीन प्रियंका त्यागी के बारे।
प्रियंका त्यागी उम्र,परिवार और बॉयफ्रेंड:
प्रियंका त्यागी एक एक्ट्रेस,मॉडल,सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और यूट्यूबर है इनका जन्म 15 मार्च 1994 में उत्तर प्रदेश के बरेली में हुआ था।हालांकि वह अब मुंबई में रहती है। प्रियंका 31 साल की हो गई है उनकी फैमिली में उनकी मां सरिता त्यागी,पिता विशेष त्यागी,

दो भाई पुलकित त्यागी और राहुल त्यागी और एक बहन दीपांशी त्यागी है।बात करे उनके बॉयफ्रेंड की तो वह ज्यादातर वीडियो में क्षितिज ढोलकिया के साथ नजर आती है और उन्हें ही प्रियंका का बॉयफ्रेंड बताया जाता है हालांकि खुद प्रियंका ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
टिकटॉक से यूट्यूब तक का सफर:
प्रियंका त्यागी प्रोफेशन से एयर होस्टेस है साथ ही वह एक्टिंग और मॉडलिंग भी करती है वह कई टीवी शोज में भी नजर आ चुकी है पर उनको पहचान सोशल मीडिया से मिली। प्रियंका ने टिकटोक से वीडियो बनाना स्टार्ट किया था इसके बाद जब टिकटोक भारत में बैन हो गया तब उन्होंने इंस्टाग्राम पर रील्स बनाना शुरू की।प्रियंका के इंस्टाग्राम पर 1.3 मिलियन फॉलोवर्स है जिसपर वह अब तक 769 पोस्ट डाल चुकी है।
उनका इंस्टाग्राम अकाउंट priyankatyagi03 के नाम से है वहीं बात करे उनके यूट्यूब चैनल की तो उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत 22 मार्च 2021 में की थी जिसपर अब तक 14.7 मिलियन सबस्क्राइबर हो चुके है और वह अपने यूट्यूब चैनल पर 1.2k विडियोज अपलोड कर चुकी है।

प्रियंका त्यागी वायरल वीडियो:
एक टाइम था जब इन्फ्लूएंसर मलाइका अरोड़ा की वॉक की कॉपी कर के वीडियो बनाते थे।उसी समय प्रियंका ने भी मलाइका अरोड़ा की वॉक की कॉपी की थी और यह वीडियो वायरल हो गया था जिससे उनके चैनल की काफी ग्रोथ हुई।इसके अलावा वह अपने यूट्यूब चैनल पर कॉमेडी कंटेंट,स्किन केयर और फैशन से रिलेटेड वीडियो बनाती है।उनकी हॉटनेस,सुंदरता और स्टाइलिश ड्रेसिंग सेंस सबको अपनी ओर आकर्षित करता है।
प्रियंका त्यागी अर्निंग:
प्रियंका त्यागी की यूट्यूब विडियोज पर काफी अच्छे व्यूज आते है उनके यूट्यूब चैनल लास्ट 30 दिनों में अब तक लगभग 53 मिलियन व्यूज आ चुके है बात करे उनकी यूट्यूब अर्निंग की तो सोशल ब्लेड की रिपोर्ट्स के अनुसार प्रियंका त्यागी की महीने की यूट्यूब इस्टीमेट अर्निंग $466 – $1.88K डॉलर हैं इसी के साथ अगर बात करे 1 साल की यूट्यूब कमाई 5.5k से 22k डॉलर पहुंचती है।
जिसे अगर इंडियन रुपए में देखा जाए तो लगभग 4 लाख 27 हजार रुपय से 1 करोड़ 88 लाख रुपय के लगभग बनते है।
इसके अलावा वह ब्रांड कॉलेब्रोशन से भी अच्छी कमाई करती है।
READ MORE







