Vaibhav Kumar Singh death: 37 साल के वैभव कुमार सिंह राघव जिनको आपने निशा और उसके कजिन, सुरवीन गूगल टोपर ऑफ़ द ईयर, सावधान इंडिया, रिदम जैसे शो में देखा होगा अब वैभव कुमार सिंह राघव का निधन हो गया है।
यह काफी समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। विभव के निधन की जैसे ही जानकारी आई फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक का माहौल छा गया वैभव के बारे में बिग बॉस 18 के विनर रह चुके करणवीर मेहरा ने उनकी मृत्यु के बारे में बताया।वैभव राघव को फिल्म इंडस्ट्री में विभु राघव के नाम से जाना जाता था।
यह टेलीविजन इंडस्ट्री के काफी फेमस चेहरा हुआ करते थे विभु के लिए 2022 का समय अत्यंत दुख से भरा हुआ था।जब इनको पता लगा के इन्हें कोलन कैंसर है।विभु ने इस बात को छुपाया नहीं और इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को इसकी जानकारी दी, पर वह कोलन कैंसर को हरा न सके और इस खतरनाक बीमारी से हार गए और हम सबको अलविदा कह गए।विभु के निधन की खबर आते ही इनके कलीग और बहुत सारे एक्टरों ने श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया है।
करणवीर मेहरा ने इंस्टाग्राम पर लिखा टू सून
बिग बॉस के विनर रह चुके करणवीर मेहरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर ब्रोकन हार्ट शेयर करते हुए लिखा टू सून ब्रदर ।
वही सिंपल कौल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखते हुए यह कहा कि हम आपको बहुत मिस करेंगे मेरे प्यारे दोस्त आपके लिए बहुत सारा प्यार।
किस हॉस्पिटल में चल रहा था विभु का इलाज
विभु का इलाज नानावती हॉस्पिटल में काफी समय से चल रहा था बहुत सारे उनके कॉलीग और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े हुए लोग ने आर्थिक तौर पर विभु की मदद की 12 अप्रैल को विभु ने अपने आखिरी पोस्ट में लिखा था एक दिन एक बार इतने कठिन दिनों के बाद भी उन्होंने अपनी ताकत को कम होने नहीं दिया और दृढ़ संकल्प को बनाए रखा विभु की फैन फॉलोइंग काफी थी उनके फैन बहुत प्यार किया करते थे। जब से इनकी मौत की खबर आई पूरी टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक छा गया है।
READ MORE
Khan Sir Marriage And Net Worth: फेमस यूट्यूबर और शिक्षक “खान सर” की हुई शादी, जाने सब कुछ।
War 2 Promo Release Date: वॉर 2 प्रोमो रिलीज होगा इस दिन, क्रिकेट टीम के सामने
Rithvik Dhanjani Arrest Video: रित्विक धनजानी के अरेस्ट विडियो की सच्चाई।