श्रीलंका से आयी ये फैमिली क्या बॉम्ब ब्लास्ट के इलज़ाम से खुद को बचा पायेगी?

Published: Mon Jun, 2025 9:04 PM IST
Tourist Family Now On Jio Hotstar

Follow Us On

2 घंटा 30 मिनट के रनिंग टाइम वाली तमिल लैंग्वेज में बनी एक कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। फिल्म की कहानी इतनी ज्यादा इंटरेस्टिंग है कि इसने आईएमडीबी पर 8.5 स्टार की रेटिंग हासिल की।

फिल्म को तमिल तेलुगू मलयालम और कन्नड़ लैंग्वेज के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज किया गया था। अगर आप इस फिल्म को सिनेमा घर में देखने से छुप गए थे तो आपके हाँथ एक सुनहरा मौका लगा है। अब ये फिल्म आपको घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी। आईए जानते हैं कैसी है फिल्म की कहानी और यह फिल्म आपको किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी।

टूरिस्ट फैमिली स्टोरी:

फिल्म की कहानी की शुरुआत धर्मदास (एम शशि कुमार) और उसकी फैमिली के साथ होती है। ये लोग श्रीलंका के रहने वाले होते है, जो श्रीलंका में पैदा हुए बुरे हालातो की वजह से वहां से पलायन करने के लिए मजबूर हो जाते है। अब यह लोग इलीगल एंट्री के थ्रू तमिलनाडु में आकर रहने लगते हैं।

Tourist Family

लेकिन कहानी में ट्विस्ट आपको तब देखने को मिलेगा जब पुलिस के हाथ लगने के बाद भी उनकी पूरी फैमिली अपनी इमोशनल बातों में पुलिस वालों को फंसा कर वहां से चकमा देकर भाग जाते हैं।अब यह लोग एक सोसाइटी में पहुंचते हैं जहां अपनी आइडेंटिटी को छुपा कर समिति के लोगों को बताते हैं कि यह लोग केरल से आए हैं। अब यह सब हैप्पी लाइफ बिता रहे होते हैं।

धर्मदास को एक अच्छी जॉब मिल गई है उनकी फैमिली उस सोसाइटी के साथ काफी कंफर्टेबल है और घुल मिल गई है लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उनके आसपास के इलाके में एक बम ब्लास्ट हो जाता है और ब्लास्ट के पीछे इस फैमिली का हाथ माना जा रहा होता है। पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती है इस फैमिली का पता लगाना। क्या पुलिस इस फैमिली का पता लगा पाएगी यह सब कुछ जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

क्यों है यह फिल्म खास:

फिल्म में इस फैमिली के मेंबर्स के थ्रू आपको एक बहुत ही अच्छा मैसेज दिया गया है कि अगर आप एक अच्छे नेचर के इंसान है और आप सीधी राह पर चलने वाले हैं तो दुनिया भी आपके साथ है। फिर मैं आपको कई इमोशनल सींस भी देखने को मिलेंगे जो बहुत ज्यादा हार्ट टचिंग है।

फिल्म में दिखाया गया इमोशनल फैमिली ड्रामा इस फिल्म को खास बनाता है। एक बार जब इस फिल्म को देखेंगे तो आप पूरी तरह से हर एक कैरेक्टर से कनेक्ट हो जाएंगे। फिल्म की कहानी थोड़ी सी यूनिकनेस के साथ पेश की गई है जिसमें आपको एक देश से आकर दूसरे देश में रहने वालों को किस किस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है दिखाया गया है।

निष्कर्ष : अगर आपको एक इमोशनल फैमिली ड्रामा देखने में इंटरेस्ट है तो आप इस फिल्म को जरूर ट्राई कर सकते हैं जिसमें आपको एक भी एक्शन सीक्वेंस देखने को नहीं मिलेगा। एक्टर्स की एक्टिंग इतनी ज्यादा पावरफुल है कि आप हर एक कैरेक्टर से कनेक्ट हो जाएंगे।

एक फैमिली फ्रेंडली शो है जिसमें आपको कोई भी वल्गैरिटी देखने को नहीं मिलेगी। हिंदी डब के साथ अब यह फिल्म आपको जिओ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी। फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे 5 में से 3.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Second Shot Episode 9 Release Date: क्या ग्युम जू अपनी शराब की लत से छुटकारा पायेगी या नहीं, देखें अगले एपिसोड में

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read