Elvish Yadav : रोडीज 20 फाइनल जीतने के बाद, एल्विश ने किया बड़ा खुलासा।

Elvish Yadav Controversy खुलासा।

Elvish Yadav Prince Narula: सोशल मीडिया पर कई दिनों से दो फेमस सेलिब्रिटीज के बीच चल रही आपसी अनबन की खबरें निकलकर सामने आ रही हैं,जिसमें बताया जा रहा है कि बिग बॉस सीजन 9 के विनर प्रिंस नरूला और फेमस युटुबर एलविश यादव के बीच काफी तनातनी भरा माहौल बना हुआ है,

जिसके कारण ऐलविश और प्रिंस के फैंस सोशल मीडिया पर काफी गाली गलौज कर रहे हैं साथ ही इसी कंट्रोवर्सी में एक और बड़े यूट्यूबर भी कूद पड़े हैं जिसके कारण दिन पर दिन प्रिंस नरूला और एलविश यादव के बीच ये कंट्रोवर्सी बढ़ती ही चली जा रही है।

प्रिंस नरूला और एलविश यादव मामला:

बीते दिनों एमटीवी रोडीज के सीजन 20 का फाइनल हुआ था,जिसमें प्रिंस नरूला और एल्विश यादव के बीच काफी टेंशन भरा माहौल बन गया था और अब रोडीज 20 का ग्रांड फिनाले खत्म होने के बाद प्रिंस और एलविश का या विवाद दिन पर दिन तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा,जिसमें हर दिन कोई ना कोई नया वीडियो वायरल होता रहता है।

Prince Narula Elvish Yadav Controvercy

PHOTO CREDIT: SOCIAL MEDIA

कभी एल्विश यादव के द्वारा प्रिंस नरूला को चुनौती दी जा रही है तो कभी प्रिंस नरूला के द्वारा एल्विश यादव को। हद तो तब हो गई जब रिसेंटली कुछ दिनों के लिए प्रिंस नरूला को दिल्ली आना था यह खबर पता चलते ही एलविश के फैंस द्वारा एक और नया वीडियो जारी किया गया, जिसमें प्रिंस नरूला को दिल्ली में आने के बाद देख लेने की धमकी दी गई। तो वहीं इस कंट्रोवर्सी में यूट्यूबर रजत दलाल की एंट्री भी हो गई है जो की एलविश यादव को सपोर्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

एल्विश यादव ने जीता रोडीज 20 फाइनल:

हाल ही में टीवी के काफी फेमस और चर्चित शो एमटीवी रोडीज का सीजन 20 का फाइनल हो गया है जिसे एलविश यादव ने जीता है और रोडीज 20 को जीतने के बाद एलविश यादव के फैंस द्वारा प्रिंस नरूला को सोशल मीडिया पर काफी भारी मात्रा में ट्रोल किया जा रहा है,जिसका मुख्य कारण इसी फाइनल एपिसोड में हुई एलविश और प्रिंस के बीच कहा सुनी है।

VIDEO CREDIT: Siddharth Kannan

कंट्रोवर्सी को लेकर एलविश यादव ने दी सफाई:

रोडीज 20 को जीतने के बाद अब एल्विश यादव ने अपने रिसेंटली दिए हुए एक इंटरव्यू के दौरान ये साफ कर दिया है,कि एलविश यादव और प्रिंस नरूला के बीच कोई भी लड़ाई नहीं है और अगर कुछ है भी,तो वह सिर्फ प्रिंस नरूला की तरफ से है। साथ ही एलविश ने यह भी कहा के वह किसी भी कंट्रोवर्सी का हिस्सा नहीं बनना चाहते और ना ही वह किसी से झगड़ा करना चाहते हैं।

READ MORE

भोजपुरी गायिका kareena Pandey एक शो के लिए लेती है इतनी मोटी फीस Youtube कमाई जानकर उड़ेंगे होश

Ritu Rathee Quit Social Media : इस बड़े यूट्यूबर ने छोड़ा सोशल मीडिया, कहा गुड बाय।

जाने मघी फिल्म इंडस्ट्री के सोनू यादव और सिमरन आर्या की जाति क्या है?

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now