Second Shot Episode 9 Release Date: क्या ग्युम जू अपनी शराब की लत से छुटकारा पायेगी या नहीं, देखें अगले एपिसोड में

Second Shot Episode 9 Release Date

Second Shot Episode 9 Release Date: कोरियन लैंग्वेज में बनी कॉमेडी और रोमांस से भरपूर एक ड्रामा सीरीज़ जिसके टोटल 12 एपिसोड है 12 मई 2025 को इस शो का प्रीमियर किया गया था। अभी तक इसके 7 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं और आठवां एपिसोड 3 जून 2025 को रिलीज कर दिया जाएगा।

बच्चों की कहानी इतनी ज्यादा इंटरेस्टिंग है कि लोगों को इसके अगले एपिसोड का इंतजार बेसब्री से रहता है। हर एक एपिसोड को देखने के लिए आपको 60 मिनट के अस पास का टाइम देना होगा।

इस रोमांटिक शो की एक बहुत ही खूबसूरत तस्वीर की गई है जो दिल को छू लेने वाली है। इस तस्वीर में शो के मुख्य कलाकार उई जून और ग्युम जू की पीछे से हग करती हुई तस्वीर सामने आयी है। तस्वीर इतनी ज्यादा खूबसूरत है और पूरी कहानी को बयां कर रही है जिसे देखकर आप इस शो को जरूर देखना चाहेंगे।

4848

PHOTO CREDIT: SOCIAL MEDIA

सेकंड शॉट एट लव स्टोरी:

शो की कहानी की शुरुआत मुख्य भूमिका निभाने वाली हान ग्युम जू के साथ होती है जो एक बहुत ही समझदार लड़की होती है लेकिन खुद की शराब पीने की लत से परेशान होती है। जब उसे अपनी बुरी आदत का पता चलता है तो शराब पीने की आदत को छोड़ने का फैसला करती है लेकिन तभी उसकी मुलाकात अपने हाई स्कूल के एक दोस्त सेओ उई जून से होती है। इस लंबे समय के बाद हुई मुलाकात से हान ग्युम जू का जीवन पूरी तरह से बदल जाता है। क्यों और कैसे यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।

नेक्स्ट एपिसोड रिलीज इनफॉरमेशन:

अगर आप भी प्यार भरी एक इंटरेस्टिंग कहानी को देखना चाहते हैं जो आपको फील गुड वाली फीलिंग दे तो यह शो आपके लिए है जिसके अभी तक आठ एपिसोड रिलीज हो चुके हैं। बात करें अगर एपिसोड 9 और 10 की तो यह दोनों एपिसोड आपको 9 और 10 जून 2025 को देखने को मिल जाएंगे। हर संडे और मंडे को इसके एक एपिसोड रिलीज किए जाते हैं।

कोरियन लैंग्वेज में बना ये शो आपको विकी के प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगा। आईएमडीबी पर इसे 8.2 स्टार की रेटिंग हासिल है और अगर बात करें विकी की तो 9.2 की रेटिंग इसे मिली हुई है। जंग यू जंग के निर्देशन में बने इस शो में आपको एक बहुत ही इंटरेस्टिंग रोमांस से भरपूर लव स्टोरी देखने को मिलेगी अगर आपको इस तरह के ड्रामा देखना पसंद है तो कोरियन लैंग्वेज बना ये शो आपके लिए ही है।

READ MORE

Elvish Yadav Controversy : रोडीज 20 फाइनल जीतने के बाद, एल्विश ने किया बड़ा खुलासा।

Elvish Yadav Controversy : रोडीज 20 फाइनल जीतने के बाद, एल्विश ने किया बड़ा खुलासा।

Ritu Rathee Quit Social Media : इस बड़े यूट्यूबर ने छोड़ा सोशल मीडिया, कहा गुड बाय।

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now