क्योंकि सास भी कभी बहु थी सीज़न २,जल्द होगा शुरू।

क्योंकि सास भी कभी बहु थी सीज़न २ जल्द होगा शुरू।

क्योंकि सास भी कभी बहु थी सीज़न २: बीते समय यानी साल 2000 में एकता कपूर के बालाजी बैनर तले टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी काफी प्रसिद्ध हुआ था,जिसे दर्शकों ने इतना ज़्यादा पसंद किया कि यह टीवी शो कई सालों तक टेलीकास्ट होता रहा। हालांकि बाद में शो को किन्हीं कारणों से बंद करना पड़ा।

लेकिन अब क्योंकि सास भी कभी बहू थी देखने वाले दर्शकों के लिए एक सुनहरा मौका आने वाला है,क्योंकि इसी शो के सीजन 2 को लाने की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं, जिसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। इस बार भी स्मृति ईरानी “क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2” में नजर आएंगी,जिन्होंने इस नए सीरियल में काम करने के लिए काफी मोटी रकम ली है।

सीजन 2 के लिए स्मृति ईरानी की फीस:

डेली सोप यानी टीवी पर हर दिन टेलीकास्ट होने वाले धारावाहिकों में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध टीवी शो की बात करें तो वह था क्योंकि सास भी कभी बहू थी जिसकी पिछली लोकप्रियता को देखते हुए इसका सीजन 2 जल्द ही देखने को मिलेगा। भले ही स्मृति ईरानी पॉलिटिक्स में प्रवेश कर चुकी हैं,

Smiriti Irani

PHOTO CREDIT: SOCIAL MEDIA

फिर भी वह इस सीरियल में नजर आएंगी। क्योंकि वह वर्तमान में बीजेपी पार्टी के बड़े पद पर स्थापित हैं,इसलिए जब भी वह शूटिंग पर आती हैं, उनके साथ Z+ सिक्योरिटी भी होती है। क्योंकि सास भी कभी बहू थी की तरह इसके सीजन 2 में भी “आर्यन उपाध्याय” मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। साथ ही अगर बात करें स्मृति ईरानी द्वारा “क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2” के लिए ली गई फीस की,तो एक एपिसोड के लिए यह तकरीबन 13 लाख रुपये तक है।

स्मृति ईरानी का सीरियल से पॉलिटिक्स तक का सफर:

स्मृति ईरानी ने “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” के अलावा कई अन्य शोज में भी काम किया है,जिनमें, तीन बहूरानियां,रामायण,विरुद्ध,क्या हादसा क्या हकीकत,थोड़ी सी जमीन थोड़ा सा आसमान,एक थी नायिका,कयामत,ये है जलवा और वारिस जैसे शो शामिल हैं।

हालांकि साल 2019 में स्मृति ईरानी ने पॉलिटिक्स में अपना पहला कदम रखा और लोकसभा चुनाव का हिस्सा बनीं। उन्होंने अमेठी से चुनाव लड़ा और सफलतापूर्वक सीट जीती जिसके बाद वह कैबिनेट मंत्री बनीं और साल 2024 में स्मृति ईरानी को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री के पद पर नियुक्त किया गया।

READ MORE

Hunter With a Scalpel Kdrama: जून को बनाए खास, इस क्राईम मिस्ट्री थ्रिलर और साइकोलॉजिकल ड्रामा के साथ

Mad Unicorn Review: एक नया स्टार्ट अप, जो कामयाबी के बजाए लगाता है दुश्मनो की लाइन, क्या सांती को मिलेगी कामयाबी?

Saiyaara:मर्डर 2,एक विलन,आशिक़ी २ के बाद मोहित सूरी यश राज सिंह की फिल्म सैय्यारा टीज़र रिव्यु

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts